कलान

क्राइम

ब्लॉक जलालाबाद के ग्राम पंचायत मुडिया कंला के पंचायत घर में किसी प्रकार की कोई पंचायत घर में कार्य नहीं किया जा रहा सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड को लेकर बड़ी तेजी से कार्य करवाने के लिए कह रही है।। मगर वही पंचायत सहायक किसी प्रकार का कोई आयुष्मान कार्ड को लेकर ध्यान नहीं दे रहे पंचायत घरों में ताला लगाकर पंचायत सहायक अपनी मस्ती में घूम रहे हैं जब वही गांव वालों से बात करनी चाहे तो गांव वालों का कहना है कि इसमें आए दिन ताला ही लगा रहता है कोई किसी प्रकार का काम नहीं किया जाता है पंचायत सहायक गंगा एक्सप्रेस में काम करते हैं ।। गांव वालों का कोई काम नहीं किया जा रहा है कई लोगों के तो आयुष्मान कार्ड बनने को है मगर पंचायत सहायक पंचायत भवन में नहीं बैठते हैं जब पंचायत सहायक गंगा एक्सप्रेस में काम करके शाम को घर आते हैं तब लोग उनके घर जाते हैं कि भैया मेरा आयुष्मान कार्ड बना है तो कहते हैं सुबह को बनाएंगे नहीं पंचायत सहायक के बहाने बाजी कर रहे हैं ।। पंचायत सहायक डबल ड्यूटी कर शाम को घर आते हैं पंचायत भवन में ताले लगाकर गंगा एक्सप्रेस में ड्यूटी करते हैं पंचायत सहायक पंचायत भवन खली नाम के लिए ग्राम पंचायत में बनकर खड़े कर दिए गए हैं उसका होता है दुरुपयोग प्रधान की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है अपने फीवर का पंचायत सहायक नियुक्ति करवाते हैं उसके बाद प्रधान और पंचायत सहायक दोनों मस्ती करते हैं ना तो प्रधान का पता है और ना ही पंचायत सहायक का इसी तरीके से सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं प्रधान और पंचायत सहायक

वहीं गांव वालों का कहना है की दिन में तो कभी गला बटते ही नहीं है सब लोगों को शाम को बुलाते हैं रात में वही गले में मिट्टी कंकर मिलकर गला वितरित करते हैं ।। अभी तक कुछ ऐसे लोग हैं जो लोगों के अंगूठे भी नहीं लगाए हैं बह रोज कोटेदार के चक्कर काट रहे हैं कोटेदार टाल मटोल कर रहा है वही गांव वालों का भी कहना है कि टाल मटोल इसलिए कर जाता है कि दिन में अगर गला देंगे तो सब देखेंगे कि कितना दिया जा रहा है कितना नहीं।।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.