श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में भारत के स्वतन्त्रता में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज दिनांकः-30.01.24(शहीद दिवस) को जनपद शाहजहाँपुर में समस्त थानों/कार्यालयों पर मौन धारण किया गया।

Transcript Unavailable.

दुर्घटना

जन समस्या

यूपी में राशनकार्ड धारकों के लिए नया नियम हुआ जारी, अब प्रत्येक यूनिट वालों को लगाना होगा अंगूठा

यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की बीबी घर मे घुसकर छात्रा को अपने साथ ले गयी,तलाक शुदा पति की बेटी है छात्रा साथ में आये दो सगे भाइयों ने बूढे दादा पर तान दिया तमंचा,बेटी को भी सड़क पर गिरा कर मारा। यूपी के शाहजहांपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के घूरन तलैया का मामला,इंस्पेक्टर की बीबी,उसके दो भाइयों व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज। करीब दस वर्ष पहले पुनीत मनीषी से हुआ था तलाक,बेटी को लेकर कोर्ट में चल रहा है मुकदमा। पति से तलाक के बाद इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी से किया था प्रेम विवाह,इंस्पेक्टर रघुवंशी पहले शाहजहांपुर सदर बाजार में था एसआई,अब बरेली के प्रेम नगर थाने में है तैनात। वर्षा गोस्वामी,निर्भय,अंकुर व दो अज्ञात पर धारा 147,148,452,323,504,506 के तहत किया केस दर्ज। कहते हैं कि जब सैयां भये कोतवाल तब डर काहे का,पहले हल्की धाराओं में केस फिर बरेली के थाने में बुलाकर की गयी बात। जनवरी की दोपहर फिल्मी अंदाज में कार सवार इंस्पेक्टर की बीबी घर मे घुसकर ले गयी थी छात्रा को। करीब 10 वर्ष पूर्व पति पुनीत मनीषी से हुआ तलाक,इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी से किया प्रेम विवाह। बरेली के प्रेम नगर थाने में तैनात हैं इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी,बेटी को लेकर कोर्ट में चल रहा था मुकदमा। इंस्पेक्टर की आरोपी पत्नी वर्षा गोस्वामी शाहजहांपुर की तहसील पुवायां में एक जनप्रतिनिधि के प्राइवेट इंस्टीट्यूट में है डायरेक्टर। घटना के बाद बरेली के एक थाने में बुलाया परिवार को,बेटी से मिलवाया,मामले में आरोपी वर्षा गोस्वामी के दो भाइयों व दो अज्ञातों पर दर्ज है मुकदमा।

जलालाबाद में नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है उसमें रोड के किनारे बिल्कुल बेकार किस्म की घटिया इंटरलॉकिंग की जा रही है।। वही नगर जलालाबाद के अनुराग अग्निहोत्री ने उपजिलाधिकारी प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत ठेकेदार से अनुराग अग्निहोत्री ने बात की तो बह ठीक से बात तक नहीं करी और बताया कि तुम जिस किसी से शिकायत करनी हो करो हम सबको पैसा देते हैं ठेकेदार द्वारा खटिया किस्म की ईट लगाई जा रही है अल्लाहगंज नेशनल हाईवे पर घटिया ईंट का प्रयोग हो रहा है उसे तत्काल बंद कराए ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने चाहिए।।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.