Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नमस्कार दोस्तों आप सभी का शाहजहांपुर मोबाइल वाणी में हार्दिक स्वागत है,अभिनंदन है, खुटार में मोबाइल वाणी की ख़बर पर हुआ असर, आपको बता दें कि एसपी की फटकार,पर बेवा की दर्ज हुई एफआईआर,पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज न होने पर विधायक ने भी एसओ को लगाई थी लताड,10 फरवरी को दबंगो ने बेवा की घर मे घुसकर की थी पिटाई,पीडिता का ही किया था शांतिभंग मे चालान,चार दिन से पीडिता रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर अधिकारियो के लगा रही थी चक्कर,खुटार में बेवा को घर मे घुसकर पीटने वाले दबंगो के खिलाफ पुलिस ने एसपी की फटकार और विधायक की लताड के बाद चार दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। लेकिन कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया है,क्षेत्र के गांव बुझिया तिकुनिया पर रहने वाली बेवा नीतू ने 10 फरवरी की रात थाने पर तहरीर देकर बताया था कि पडोस मे रहने वाली सोनी पत्नी चिरौंजी लाल अपने बेटे वीरेंद्र शर्मा,बहू विमलेश देवी व बंडा निवासी वीरेंद्र तिवारी आदि ने शाम साढ़े छह बजे के करीब लाठी डंडा लेकर घर मे घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे,विरोध करने पर उक्त लोगो ने बेवा नीतू के बाल पकड़कर घसीटते हुए घर के बाहर खींच ले गए थे और मारपीट की थी,मारपीट के दौरान पीडिता का सोने का पैंडल और सोने का कुंडल छीन लिया था,पीड़िता नीतू के तहरीर देने पर पुलिस ने तहरीर बदलवाने का दबाब बनाया था,लेकिन पीडिता ने तहरीर नहीं बदली थी,जिस पर पुलिस ने 11 फरवरी को पीडिता का ही शांतिभंग मे चालान कर दिया था,पुलिस के इस रवैया से परेशान पीडिता नीतू मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारियो को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी,वहीं पीडिता की बहन ज्योति सिंह ने विधायक चेतराम और भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र के समक्ष पेश होकर बहन को न्याय दिलाने की मांग की थी,जिस पर विधायक चेतराम ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को बुलाकर पीडिता की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे और जमकर लताड लगाई थी,बुधवार को इस मामले की खबर मोबाइल वाणी पर भी चलाई गई थी,जिसे शाहजहांपुर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए खुटार पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए,मंगलवार को विधायक की लताड और बुधवार को एसपी की फटकार के बाद एसओ ने पीडिता को थाने बुलाया और तहरीर लेकर आरोपी सोनी देवी,वीरेन्द्र शर्मा,विमलेश देवी पत्नी वीरेंद्र शर्मा व बंडा निवासी वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ गाली गलौज मारपीट करने और बुरी नियत से देखने की धारा मे रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है,पीड़िता बोली : मोबाइल वाणी न्यूज नेटवर्क का हार्दिक धन्यवाद,जिस पर अब कार्यवाई हुई है,खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट खबर पर बने रहने हेतु धन्यवाद,अधिक जानकारी हेतु हमारे मोबाइल वाणी एप को डाउनलोड करना न भूलें,..
*** अवैध शराब की भटि्टयां नहीं बुझा पा रहा पुलिस महकमा *** --- पुलिस संरक्षण मे कई गांवो मे फिर तेजी से शुरू हुआ कच्ची शराब का कारोबार --- एसओ जयशंकर सिंह की तैनाती के दौरान कच्ची शराब के करोबार पर लगी थी लगाम -- पुलिस कार्यवाही के नाम पर माफियाओ के बजाय शराबियो को बंद कर करती खानापूर्ति खुटार। नगर और देहात क्षेत्र मे कच्ची मिलावटी शराब बनाने और बेंचने का कारोबार से तेजी के साथ हो रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग अवैध कच्ची शराब बनाने के धंधे पर लगाम लगाने पर विफल साबित हो रहा है। जबकि पूर्व मे खुटार थाने मे तैनात रहे एसओ जयशंकर सिंह ने शराब के अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया था और शराब माफियाओं को जेल भेज दिया था। लेकिन अब ये अवैध कारोबार फिर से शुरू हो गया है। नगर समेेत क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में यह कहावत प्रचलित हो रही है कि शाम होने के बाद दूध भले ही न मिले, शराब आधी रात को भी मुहैया हो जाएगी। कच्ची शराब बनाने वाले शातिर दिमाग लोग सील चुके पलटा गुड़ को बड़े पैमाने पर कच्ची शराब के निर्माण में लगाने को खरीदते हैं। नदियों और जंगल से सटे दुर्गम इलाकों मैनिया, टोंडरपुर, पुनौती, खमरिया, रठिया, कुंभिया आदि में बड़े पैमाने पर गुपचुप रूप से कच्ची शराब की भट्ठियां दहकती हैं। पलटा गुड़ से बनाए जाने वाली शराब में यह जरायम पेशा लोग इसे और नशीला बनाने को रासायनिक खाद यूरिया व नौशादर बड़े पैमाने पर मिलावट करते हैं। पुलिस व आबकारी महकमे की तमाम बरामदगियों में यूरिया व नौशादर भी बरामद किया गया है। यूरिया व नौशादर शरीर पर खतरनाक प्रभाव डालता है। कभी- कभी तो कच्ची शराब बनाने वाले स्प्रिंट का भी प्रयोग करते हैं जो स्वास्थ के लिए अत्याधिक खतरनाक है। शराब अवैध करोबार पर पूर्व मे तैनात रहे एसओ जयशंकर सिंह ने मैनिया और टोंडरपुर क्षेत्र मे शराब माफियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हे जेल भेजा और शराब के कारोबार से एकत्र की गई अकूत संपत्ति को भी नीलाम कराने का काम किया था। जिसके बाद कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लग गई थी,लेकिन उनके जाते ही कच्ची शराब का कारोबार एक बार फिर से तेजी से शुरु हो गया है और पुलिस इस लगाम लगाने मे नाकाम साबित हो रही है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
*** एचटी लाइन का तार टूटने से गन्ना जलकर राख *** --- गुरुवार दोपहर हुआ हादसा, दमकल की टीम ने आग पर पाया खुटार। गुरुवार को एलटी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर जाने से गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणो ने आग बुझाने को प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही नगर पंचायत और पुलिस के साथ ही दमकल टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर गन्ना की फसल जलकर राख हो चुकी थी। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है। नगर के तिकुनियां चौराहे से पहले स्थित बीएसएनल ऑफिस के पास प्रशांत शुक्ला रहते हैं। घर के पड़ोस में ही खेत है। यह एरिया नगर के मोहल्ला नरायनपुर में आता है। उनके खेत से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। जो काफी जर्जर हालत में पहुंच गई है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से एचडी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। तार की चिंगारी से निकली आग ने गन्ने की फसल को पकड़ लिया और देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया। किसान प्रशांत शुक्ला ने आग लगी, तो उनको देख होश उड़ गए। आनन फानन में किसान और आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणो ने आग बुझाने को पेड़ो की टहनियों, पानी डालना शुरू कर दिया। सूचना पर नगर पंचायत से पानी का टैंकर भेजा गया। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। लेकिन आग की चपेट में आकर गन्ना जलकर राख हो चुका था। करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो ने खेत मे जल रही आग को बुझाया। किसान ने बताया कि आग से करीब दो लाख रुपए की गन्ने की फसल जलकर राख हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी जर्जर तार की बजह से खेत मे आग लगी थी, लेकिन इसके बाद भी बिजली विभाग ने तार बदलने की जरूरत नहीं समझी।।
बसंत पंचमी पर्व पर हुआ भण्डारा,हजारो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण खुटार। बुधवार को बसंत पंचमी के मौके पर तिकुनिया चौराहे पर तहरी भोज का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू ने कन्याओं को तहरी खिलाकर किया। नगर के तिकुनियां पर डाक्टर आयुष शुक्ला के क्लीनिक के सामने बसंत पंचमी के पर्व पर दुकानदारो की ओर से बुधवार को तहरी भोज का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू का व्यापारियो ने माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी ने कन्याओ को भोज कराया। तहरी भोज कार्यक्रम मे सैकडो लोगो ने शामिल होकर भोज का आनंद लिया। इस दौरान तहरी भोज सुबह से शुरु होकर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर डा. आयुष शुक्ला, पवन वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, विशाल वर्मा, जोगिंदर सिंह, इदरीस मंसूरी, सिंटू मिश्र, विमल मिश्र, अभिषेक मिश्र आदि तमाम लोग मौजूद रहे।।
*नदी एवं आद्रभूमि स्वास्थ्य आंकलन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन* जनपद शाहजहाँपुर में गंगा संरक्षण हेतु जिला गंगा समिति एवं नोडल अधिकारी (गंगा ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान) हेतु द्वितीय चरण की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी जिला गंगा समिति एस0बी0सिंह एवं प्रभागीय वनाधिकारी/सचिव प्रखर गुप्ता के निर्देशन में डब्लू0डब्लू0एफ0 इण्डिया के द्वारा किया गया। इससे पूर्व प्रथम चरण के अन्तर्गत कछुआ संरक्षण एवं जैविक कृषि पर कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है। सर्वप्रथम डब्लू0डब्लू0एफ0 के समन्वयक डाॅ॰ मोहम्मद आलम ने सभी का स्वागत करते हुए जल शक्ति मंत्रालय की गंगा नदी अधिसूचना सूचना 2016 के अनुसार नोडल अधिकारियों की भूमिका और कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया साथ ही नदी स्वास्थ्य आंकलन हेतु विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों को बताया। उन्होने स्वस्थ्य नदी के मूल्य, महत्व, पहचान, नदी स्वास्थ्य आंकलन माॅडयूल, उद्देश्य व घटकों के बारे में अवगत कराया। सहायक समन्वयक डब्लू0डब्लू0एफ0 इण्डिया योगिता सिंह ने आद्रभूमि संरक्षण एवं प्रबन्धन हेतु आद्रभूमि के रोचक तथ्यों, फायदों, कार्य प्रणाली, पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएं, वर्तमान स्थिति, भारत में आद्रभूमि संरक्षण की स्थिति, आद्रभूमि स्वास्थ्य आंकलन माॅडयूल, प्रक्रिया आदि के बारे में सरल शब्दों में सभी सदस्यों को बताया। जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों व ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी विभागों को जागरूकता लाने हेतु नदी स्वास्थ्य आंकलन को समूह के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक पहुचांने की बात कही जिससे कि लोग स्वयं जागरूक होकर नदियों के संरक्षण हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले साथ ही जल गुणवत्ता किट के माध्यम से लगातार अवलोकन कर नदी के जल में प्रदूषण स्तर को मापा जा सके। उप प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ॰ सुशील कुमार ने कार्यशाला को उपयोगी बताते हुये सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला अन्तर्गत समिति के समस्त सदस्य, गंगा ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर, जहानाबाद खमरिया, मोहनपुर कलुआपुर, हेतमपुर एवं एत्मादपुर चक के ग्राम प्रधान, नेहरू युवा केन्द्र, शाहजहाँपुर के स्वयंसेवक एवं गंगा समग्र के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। विशेष सहयोग क्षेत्रीय सहायक लव कुमार, जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सेना एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि सक्सेना का रहा।
खुटार के ग्राम रामपुर कलां में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,अपराध करने वालो को मिलेगी कडी सजा,.. *** अपराध करने वालो को मिलेगी कडी सजा *** --- खुटार के ग्राम रामपुर कलां में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
Transcript Unavailable.