परौर को ब्लॉक बनाए जाने पर फिर उठी मांग

ब्लॉक सिंधौली की ग्राम पंचायत खंडसार, व नबादा अशरफ में आम जन को नसीब नहीं हो पा रहा शुद्ध जल,पानी की विकराल समस्या से जूझते ग्रामीण

शाहजहांपुर सेअलक्षेंद्र सिंह की रिपोर्ट उदरापुर व नगला दमन के ग्राम वासियों ने क्षेत्र की जनता की कुशलता के लिए हवन पूजन कर कराया कन्या भोज शाहजहांपुर की ब्लाक मदनपुर के ग्राम उदरापुर वा नगला दमन के समाज सेवी व्यक्तियों ने मिलकर के दोनों गांव के बीच स्थित रुझा पर वाले ब्रह्मदेव के स्थान पर जो कुछ दिन पहले प्रधान बार लेखपाल की मिली भगत से स्थान के पास तालाब से मिट्टी के खनन की खबर वहां के लोगों को मिली उन्होंने सूचना पी के 24 न्यूज़ चैनल पंकज बा दूरदर्पण न्यूज़ रिपोर्टर अलक्षेंद्र सिंह को दी जो खबर अपने चैनल के माध्यम से प्रमुखता से चलाई गई जिसके सूचना पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खनन को तो रुकवा दिया इस स्थान पर आज बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम वासियों ने मिलकर हवन पूजन कर कन्या भोज किया और वहां पर खोदे गए तालाब में कभी भी अनहोनी होने की शंका को देखते हुए फिर अधिकारियों से वहां मरम्मत करने वह खनन में दोषी अधिकारियों पर करवाई करने की बात कही हवन के मुख्य अजमान प्रमोद सिंह रमेश सिंह अलक्षेंद्र सिंह नरेंद्र पाल सिंह रिंकू राठौर शिवम सिंह और देवस्थान के महंत बझेरा आदि ग्राम वासी मौजूद रहे

उत्तर प्रदेश योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद गौशालाओं में नहीं हो पा रहा गौवंशो का ठीक से उपचार व खान-पान

धरने के लिए रवाना

कार्यक्रम का आयोजन

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जन समस्या

Transcript Unavailable.