रविवार शाम 6:00 बजे के आसपास की घटना बछरावां थाना क्षेत्र के लकड़िया खेड़ा ग्राम की बताई जा रही है। जहां दो पक्षों में नाली के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष से तीन महिलाओं सहित एक पुरुष घायल हुआ है। नाली का विवाद दोनों पक्षों में काफी दिनों से चल रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। परंतु इस मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो पाया, जो कि आज खूनी संघर्ष में बदल गया। घायल पक्ष से राम सहाय एवं द्वितीय पक्ष में शिवलाल दोनों के बीच विवाद हो गया। हमले में घायल पक्ष से रामसहाय एवं श्यामकली, ममता, संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें श्यामकली एवं रामसहाय की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया है।

कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज रायबरेली रोड पर नवोदय चौराहे पर बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए सीएचसी महाराजगंज भेजा गया। परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। ग्राम सेनपुर निवासिनी गया देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी गया प्रसाद किसी काम से नवोदय चौराहे पर आई हुई थी। नवोदय चौराहे पर बुजुर्ग महिला का पुत्र जयशंकर सैलून की दुकान चलाता है। दुकान की तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी सोथी गांव निवासी बाइक सवार अनुज सिंह पुत्र गया सिंह की बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसकी चपेट में वृद्ध महिला आ गई गंभीर अवस्था में घायल होने पर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली में नालियों की सफाई न होने से भड़के स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी से गाली गलौज की और मारपीट कर दी जिससे नाराज सफाई कर्मियों ने चौकी पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की आपको बता दे कि दिनांक 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के किला बाजार में बजा बजा रही बदबूदार नालियों की सफाई न किए जाने से स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी से गाली गलौज करते हुए मारपीट की जिसको लेकर नाराज सफाई कर्मियों ने किला बाजार पुलिस चौकी पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वाले लोगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की

ऊंचाहार रायबरेली । भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने सीएचसी ऊंचाहार का किया निरीक्षण गंदगी देख भड़के लगाई फटकार ,, शनिवार के दिन भाजपा नेता अजय अग्रवाल अचानक पहुंचे ऊंचाहार सीएचसी किया निरीक्षण बाथरूम तथा परिसर की गंदगी देख लगाई सीएचसी अधीक्षक को फटकार दिया सख्त हिदायत लापरवाही बर्दाश्त ,नहीं की जाएगी वहीं वार्ड में एडमिट मरीजों को देखा तथा समस्त स्टाफ को मरीजों के साथ लापरवाही न करने की दी शक्त निर्देश इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

हवेली जनपद की महानंदपुर मोहल्ले में कान्हा गौशाला का निर्माण कर प्रारंभ हो गया है ऐसे में जो इधर-उधर घूमने वाले मवेशी हैं उनको संरक्षित किया जा सकेगा गौशाला के पास तालाब का निर्माण भी करवाया जाएगा नगर पालिका की महानंदपुर में करीब चर्बी का जमीन जिसमें से दो बीघा जमीन पर कान्हा गौशाला का निर्माण कराया जाना है निर्माण पर एक करोड़ 50 लख रुपए का खर्च अलग भाग आएगा पहली किस्त के रूप में लगभग 27 लख रुपए बजट मिल गए इस गौशाला में लगभग 500 गोवंश संरक्षित किया जा सकेंगे

कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर मुंशीगंज की ओर से सलोन ब्लाक क्षेत्र में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसमें बच्चों को फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया बच्चों ने अपने-अपने लोगों को जागरूक करने का काम किया डॉक्टर ने बताया की फसल अवशेष जलाने के बहुत ही दुख परिणाम होते हैं