सुनिए इस कहानी को जो बच्चों को प्रेरित करती है दूसरों की मदद करके को लेकर |

हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है।सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

Transcript Unavailable.

सलोन रायबरेली ऊंचाहार से सलोंन राजमार्ग के कोतवाली इंटरलॉकिंग रोड पर लगा कुड़े का अंबार जिम्मेदार अनजान जबकि यह एरिया सलोंन के नगर निगम के अंतर्गत आता है ,शहर के अंदर लगे कूड़े के बड़े-बड़े अंबर नगर निगम की खोलना पोल वही जिम्मेदार अनजान है ।

डलमऊ रायबरेली, गंगा तट के किनारे गंगा सफाई अभियान चलाया गया साथ ही घाटों पर मौजूद श्रद्धालु ओ और स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। जिला संयोजक अभय सिंह रोहित ने बताया कि लोग गंगा मां को मां का दर्जा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवम सोनकर अल्पना यादव प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, नगर मंत्री राहुल कुमार, सत्य प्रकाश सिंह सोशल मीडिया संयोजक, खेल विधि संयोजक कुणाल वर्मा मौजूद आज कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गंगा तट के किनारे गंगा सफ़ाई अभियान चलाया गया| साथ ही साथ घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया जिला संयोजक अभय सिंह रोहित ने बताया की हम लोग गंगा को माँ का दर्जा देते हैं और हम अपनी माँ को स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हैं। एवम अभय सिंह ने बताया की डलमऊ नगर ईकाई के कार्यकर्ताओं के द्धारा निरंतर सफ़ाई का अभियान चलाया जा रहा एवम लोगों को डलमऊ नगर ईकाई के द्धारा जागरुक किया जा रहा है इस दौरान स्थानीय लोगों से कार्यकर्ताओं ने बातचीत के माध्यम से जागरुक किया एवम साथ ही साथ श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने का उनसे निवेदन किया की मां को स्वच्छ रखें वही तीर्थ पुरोहितों से अपने-अपने घाटों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उनको जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवम सोनकर, अल्पना यादव प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, नगर मंत्री राहुल कुमार, सत्य प्रकाश सिंह सोशल मीडिया संयोजक,खेलगतिविधि सयोजक कुनाल वर्मा मौजूद आदि कई कार्यकर्त्ता मौजुद रहे।

रायबरेली में नालियों की सफाई न होने से भड़के स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी से गाली गलौज की और मारपीट कर दी जिससे नाराज सफाई कर्मियों ने चौकी पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की आपको बता दे कि दिनांक 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के किला बाजार में बजा बजा रही बदबूदार नालियों की सफाई न किए जाने से स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी से गाली गलौज करते हुए मारपीट की जिसको लेकर नाराज सफाई कर्मियों ने किला बाजार पुलिस चौकी पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वाले लोगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की

रायबरेली में खुली गाड़ी से ढोए जा रहे कूड़े के विरोध में नागरिकों ने धरना दे। दिया है। डंपिंग यार्ड की तरफ जा रही कई कूड़ा गाड़ियों को नागरिकों ने रोक भी दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को मनाकर गाड़ियां जाने की व्यवस्था की। मामला शहर इलाके में पीएसी कालोनी के पास का है। यहाँ विष्णु नगर के पीछे नगर पालिका का कूड़ा डंपिंग यार्ड है। यार्ड से पहले रिहायशी कालोनी है। इसी कॉलोनी के छाछठ फिट रोड से हर रोज़ दर्जनों कूड़ा गाडियाँ डंपिंग यार्ड जाती हैं। यह कूड़ा गाडियाँ ढकी न होने के चलते इनसे गिरने वाला कूड़ा बीमारियों को दावत देता है। इसी बात से नाराज होकर आज नागरिकों ने इन कूड़ा गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया।