रायबरेली जिले की चौकसी और सुरक्षा बढ़ाई जा रही उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद रायबरेली जिले की अलर्ट घोषित किया गया है जिले को कई सेक्टर में बांटा गया है सेक्टरों की सुरक्षा जिम्मेदारी थाना प्रभारी को दी गई जुम्मे की नमाज होने के कारण धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती भी रही गई एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने स्वयं सुरक्षा की कमल संभाली शहर के धार्मिक स्थलों का जायजा लिया और लोगों से साथ मिलकर रहने के लिए अपील की एसपी ने जहानाबाद कारों का अड्डा किला बाजार समेत कई धार्मिक स्थलों का जायजा लिया और लोगों से भाईचारा बढ़ाने की बात की

तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में कार के जहां परखच्चे उड़े वही कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से बछरावां सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर किया है। कार चालक संदीप श्रीवास्तव स्वर्गीय सूर्य प्रकाश उम्र लगभग 45 वर्ष एसबीआई जगतपुर रायबरेली में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात है। बैंक से वापस लखनऊ आते समय जैसे ही कार चुरुवा ग्राम के निकट पहुंची अज्ञात ट्रक के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया।

डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास का पहिया तो प्रदेश में तेजी से दौड़ रहा है। किंतु लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों की करतूतो से आमजन जर्जर सड़कों पर ठोकर खाने के लिए मजबूर दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम सलेथू जाने वाले मार्ग पर देखने को मिला जहां सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने तथा राजस्व मार्ग से जुड़ी गांव की सड़कों का नवनिर्माण करने का भारी भरकम पैसा भेजा जा रहा है। किंतु राजनीतिक दबाव चहेते ठेकेदारों की खिदमत गाड़ी तथा खुद के नफे नुकसान का जोड़ गणित लगा सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। मामला क्षेत्र की बड़ी आबादी वाले गांव से जुड़ा है जहां गांव में स्थापित डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल, एवं प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों राहगीरों सहित आम जनमानस को अत्यंत जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का सुदृढ़ीकरण कराकर लोगों को चलने में सुगमता प्रदान की जाए।

थाना क्षेत्र शिवगढ़ अंतर्गत विगत दिनों एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपित को शिवगढ़ पुलिस ने बांदा जनपद से गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत दिनों एक नाबालिक किशोरी को बांदा जनपद निवासी अभिषेक चौबे पुत्र राम लखन चौबे निवासी लुक तारा थाना जमालपुर जनपद बांदा के उक्त युवक को शिवगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तथा नाबालिक किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर युवक के द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने जैसी विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

रायबरेली शहर के मलिक मऊ कॉलोनी निवासी एक चैनल के पत्रकार प्रभाकर त्रिपाठी का लंबी बीमारी के चलते रायबरेली एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। दैनिक आज के पत्रकार आशुतोष दुबे का लंबे उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया।

डी ह,रायबरेलीथाना क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली , परशदेपुर मार्ग पर रामगंज नहर पुलिया के पास रात में ऑटो कर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से सी एच सी डी ह भेजा।

रायबरेली सदर सदर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार चौकी का सफाई कर्मचारियों ने घेर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है दरअसल आपको बता दें कि ननकू नाम का एक सफाई कर्मी आज काम कर रहा था तभी शिवम मौर्य नाम की एक युवक ने सफाई कर्मी को बेरहमी से पीट दिया है। जिससे सफाई कर्मी संघ नाराज हो गया और चौकी का घेराव कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित महिला ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर अलग अलग नम्बर से फोन आते है।और उससे अभद्र भषाओं के साथ ही फोन पर छेड़छाड़ जैसी बातें की जाती है।और यही नही पुलिस में शिकायत करने के नाम पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है।महिला के बताए गए नम्बरों को सर्विलांस टीम को भेजा गया है।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।