रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में बृहद,कान्हा उपवन, अस्थाई और स्थाई गोवंश आश्रय स्थल कि जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की। बैठक में अधिकांश नोडल अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गोशालाओं में अभिलेखों का अभाव देखने को मिला। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खंड विकास अधिकारी अपनी अपनी गोशालाओं में अभिलेखीय विवरणो को समय से प्रमाणित करे। उन्होंने कहा कि गोवंशों की मृत्यु होने पर उनका उचित तरीके से प्रबंधन कराया जाए। लापरवाही बरतने वालो पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पशु चिकित्साको को निर्देश दिया कि गोवंशों का समय से परीक्षण किया जाए। ईओ नगरपालिका को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्रो से आवारा गो पशुओं को पकड़ कर गोशालाओं में संरक्षित किया जाए। इसे गंभीरता से लिया जाए। उपजिलाधिकारियो को निर्देश दिया कि वे भी अपने लेखपालो को निर्देश दे कि गोशालाओ के संचालन पर नजर रखे । यदि किसी लेखपाल के क्षेत्र में लापरवाही हो रही हो तो लेखपालो पर कड़ी कार्यवाही करे। गौशालाओं में उनकी क्षमता के अनुसार गोवंशों को रखा जाए निर्माणाधीन नवीन गोआश्रय स्थलों में मानक का पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार के अतिरिक्त सभी नोडल अधिकारी, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी,ईओ उपस्थित रहे।

रायबरेली । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में द्वितीय चरण ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला आयोजित कराए जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया की समस्त ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सहायकों के माध्यम से जनपद के विकास खंडों में आयोजित रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया कि एनआरएलएम के अंतर्गत गठित समूह की महिलाओं के माध्यम से युवक,युवतियों को प्रतिभा करने हेतु निर्देशित किया जाए। उपायुक्त श्रम रोजगार से कहा कि रोजगार सेवकों के माध्यम से समस्त विकास खंडों में आयोजित रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभा करने हेतु कहा जाए। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि जनपद की कंपनियो, उद्योगों द्वारा समस्त विकास खंडों में आयोजित रोजगार मेले में रिक्तियों के सापेक्ष प्रतिभा कराया जाए। जिला सेवा योजन अधिकारी से कहा कि विकास खंडों में आयोजित रोजगार मेले में कम से कम पांच कंपनियों द्वारा प्रतिभा कराते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को सूचित करते हुए प्रतिभाग कराया जाए।प्राचार्य,आईटीआई को जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजित रोजगार मेलों में कंपनियों एवं राजकीय निजी आईटीआई के प्रशिक्षण युवाओं को प्रतिभा कराया जाए। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोजगार मेले में आपेक्षिक सहयोग प्रदान किया जाए। बैठक में सभी जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद में पी0डी0ए0 पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बछरावां विधान सभा क्षेत्र के राजामऊ एवं इचौली सेक्टरों में आयोजित जनपंचायतों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव नें कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने एवं बेरोजगार को रोजगार देने व महंगाई से राहत देने का चुनाव पूर्व वादा करनें वाली भाजपा सरकार लोगों को धोखा देने का काम कर रही है। जनपद की अधिकांश सड़के क्षतिग्रस्त है शहर में चलना दुश्वार है आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है जलजीवन मिशन में ग्रामीण सम्पर्क मार्गों को भी तोड़ कर खराब कर दिया गया है मरम्मत के नाम पर कोई जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है। अमृत सरोवर योजना के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है तहसीलों एवं थानों में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है भ्रटाचार हावी है भाजपा की डबल इंजन सरकार जनविरोधी है। उन्होनें कहा कि पी0डी0ए0 एक जन आंदोलन है जो प्रत्येक वर्ग किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों की भलाई हेतु लोगों को एक साथ लाने का काम कर रहा है। पी0डी0ए0 समानुपातिक हक और सम्मान दिलायेगा। इस अवसर पर मुनेश्वर पासी जिला उपाध्यक्ष, हसीन अहमद जिला उपाध्यक्ष, बृजेन्द्र चौधरी विधान सभा अध्यक्ष, रामू अनाडी जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, शकील मंसूरी, प्रमोद पटेल जिला सचिव, वासुदेव यादव जोन प्रभारी, विजय बहादुर एडवोकेट, देवतादीन पासी आदि नें भी पिछड़ों, दलितो, अल्पसंख्यकों की तरक्की एवं भलाई हेतु एक जुटता पर विचार व्यक्त किया। विधान सभा क्षेत्र हरचन्दपुर के सेक्टर पड़ेरा एवं चकसुण्डा, सरेनी विधान सभा क्षेत्र के रालपुर, सेमरपहा एवं डलमऊ, सलोन विधान सभा क्षेत्र के पोठई एवं रोखा ऊँचाहार विधान सभा क्षेत्र के पखरौली एवं रायबरेली विधान सभा क्षेत्र के नकफुलहा सेक्टरों में जनपंचायतें आयोजित कर सम्बोधित करते हुए मो0 अरशद खान जिला महासचिव, सुरेश कुमार निर्मल पूर्व प्रत्याशी, डा0 एम0आई0 जावेद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, राकेश यादव, योगेश्वर पटेल, पुत्तन सिंह यादव, जगदेव यादव, अविनाश कुमार, जे0पी0 यादव, धर्मेन्द्र धाकड़ जिला सचिव, शिव मूर्ति सिंह राणा सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, राम नेवाज यादव जिलाध्यक्ष मज़दूर सभा, शिव सिंह, आफताब आलम, रईस अहमद, उमाशंकर लोधी, शिव कुमार यादव, रामनरेश, अमरेन्द्र कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, आदर्श यादव एवं दिनेश कुमार, दादा देवराज, देशराज, आशुतोष यादव ब्लाक अध्यक्ष, नीरज यादव, शिवराम, दारा चौधरी, अनुज कुमार सेक्टर प्रभारी, विनय कुमार, राजू यादव, बृजेश कुमार, लल्लू प्रसाद आदि नें पी0डी0ए0 की एक जुटता पर बल दिया एवं कहा कि पी0डी0ए0 की एकता ही भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी।

रायबरेली। एग्री स्टेक योजना के तहत डिजिकल क्रॉप सर्वे की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा विकास भवन सभागार में की गई। इसके अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जनपद के प्रत्येक खसरा अथवा गाटा संख्या का सर्वेक्षण किया जाए।मौके पर जाकर फसल का फोटो, रकबा तथा अन्य विवरण फीड िकर पोर्टल पर अपलोड किया जाए ।उनके द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों,जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक को अपने विभाग के कार्मिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए तथा इस कार्य को समय बद्ध रूप से पूर्ण करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु राजस्व विभाग के लेखपालों,कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों,पंचायती राज विभाग के ग्राम पंचायत सहायकों को लगाया जाए तथा उनको इसके अंतर्गत गांव एवं गाटों का आवंटन किया जाए । इसके क्रियान्वयन से जनपद में किस गाटे पर वास्तव में कौन सी फसल उगाई जा रही है,फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता का सही आकलन हो सकेगा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व फसलों की खरीद में लाभ होगा। फसलों का सही आंकड़ा भविष्य की नीतियों के निर्धारण में प्रभावी बनेगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 883489 गाटे में कुल 83077 गाटे का सर्वेक्षण का कार्य हुआ है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा, समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, ई डी एम आदि मौजूद रहे।

रायबरेली | भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा संचालित निफ्ट रायबरेली कैंपस में दो दिवसीय स्पेक्ट्रम 2024 का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। स्पेक्ट्रम 2024 का शुभारंभ संस्थान के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया। संस्थान के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला यह स्पेक्ट्रम छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होता है। यह छात्रों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतर मंच देता है। इससे बच्चों में एक्सपोजर बढ़ता है। वही छात्रों ने स्पेक्ट्रम के विषय में बताते हुए कहा,कि निफ्ट बच्चों का सर्वांगीण विकास करता है, जिसके लिए विभिन्न प्रकार के मंचों के माध्यम से उन्हें अपने आप को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। इससे टीमवर्क की भावना को बल मिलता है।

बृहस्पतिवार दोपहर 12:00 बजे बांदा बहराइच मार्ग पर पश्चिम गांव बाईपास के निकट अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार सड़क के किनारे खाई में गिरने से दो युवक घायल होकर बछरावां अस्पताल पहुंचे। मिराज खान पुत्र काजिब अली, अरमान पुत्र मोहम्मद नईम निवासी पश्चिम गांव दोनों बाइक सवार अपने गांव से खेतों की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक लालगंज बाईपास पर पहुंची कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरी खाई में जा गिरी। गलीमत यह रही कि चौराहे के पास लोग मौजूद थे घटना को देख आनन फानन खाई से दोनों युवकों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से बछरावां अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।