महाराजगंज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है ।कोतवाल बालेंद्र गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह मुखबिर खास की सूचना पर खैरहना गांव का रहने वाला हसनैन पुत्र छोटन को बहादुरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

रायबरेली नगर पालिका परिषद की बैठक की तारीख तय कर दी गई है क्योंकि बैठक ना हो अपने से कई सारे विकास के कार्य लंबे चल रहे थे काफी समय से वोट बैठक करने की मांग कर रहे थे इस पर अब इस बैठक की तिथि निर्धारित हुई है आगामी 13 फरवरी को बोर्ड की बैठक होगी पिछली बार पालिका बोर्ड की बैठक सभासदों के विरोध के चलते स्थगित करनी पड़ी थी सभासदों ने अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोप लगाए और डीएम को ज्ञापन छपा था डीएम के आदेश पर सभासदों की ओर से लगाएंगे आरोपी की जांच चल रही है

रायबरेली में रही विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में विद्यालय प्रबंध समिति में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप विवाह घड़ी भेद की गई इन बच्चों द्वारा विगत गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुत किए गए थे उन्होंने बहुत ही मेहनत से बहुत अच्छे-अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस कारण प्रबंध समिति ने सभी बच्चों को एक-एक दीवार घड़ी और कुछ धनराशि देखकर प्रोत्साहित किया दीवार घड़ी देकर यह संदेश दिया क्या की जीवन में हर कार्य को समय से करना चाहिए

बछरावां कस्बे में अपनी मां के साथ बाजार गई मासूम बालिका अचानक गायब हो गई 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया। बृहस्पतिवार दोपहर 1:00 बजे के आसपास खुशी उम्र तीन वर्ष अपनी मां अनुसुईया पत्नी सोमनाथ निवासी स्टेशन रोड बछरावां कस्बे की बाजार में गई हुई थी।अचानक अनुसूईया के द्वारा कॉस्मेटिक की दुकान में खरीदारी की जा रही थी। वही तीन वर्षीय मासूम खुशी अचानक टहलते टहलते कहीं गायब हो गई। मासूम की मां जब तक उसे देख पाती तब तक वह वहां से गायब हो चुकी थी। इधर-उधर खोजबीन करने के बाद परिजनों के द्वारा बछरावां थाने पहुंचकर थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा से गुहार लगाई गई। थाने में मौजूद सिपाही राजकुमार, सिपाही, शिवचरण पाल एवं महिला सिपाही सोनी सिंह की सक्रियता के चलते कस्बे के अंदर ढूंढने का प्रयास किया जाने लगा। बालिका रास्ता भटक जाने के चलते कॉस्मेटिक की दुकान से लगभग 400 मीटर दूर पहुंच गई थी। जहां शिवगढ़ रोड पर रोती चीखती हुई देखी गई। पुलिस के द्वारा उसे बरामद कर पारिवारिक जनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिवार के लोगों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रायबरेली में कोहरे का असर कम हुआ है लेकिन अभी भी कई गाड़ियां जिनकी रफ्तार अभी भी थमी हुई है यह गाड़ियां अभी भी विलंब से चल रही हैं जिसमें त्रिवेणी और नीलांचल ट्रेनिंग विशेष तौर से लेट चल रही हैं दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस भी 2 घंटे लेट और बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल डेढ़ घंटे लेट चल रही थी पंजाब में सवा दो घंटे और बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ लगभग 40 मिनट देर से आई इस कारण सभी यात्री परेशान हुए स्टेशन अधीक्षक का कहना है कोहरा कम हुआ है जिससे धीरे-धीरे गाड़ियों का संचालन सही समय से हो रहा है बहुत ही जल्दी सारी ट्रेनें नियमित ढंग से चलने लगेंगे

रायबरेली में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप गई मजिस्ट्रेट को कृषि निदेशक एटीएम प्रशासन सभी एसडीएम एडीएम विद राजस्व वरिष्ठ कोषागार आदि को सीएमओ को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम बबुरिहा खेड़ा के पास एक अनियंत्रित कार ने सड़क के किनारे चाऊमीन के ठेले में टक्कर मारते हुए, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान के सामने खड़ी हुई बाइको को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोग के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। मोरम बछरावां मार्ग पर बृहस्पतिवार शाम 5:00 बजे के आसपास एक कार अनियंत्रित होकर चाऊमीन के ठेले व उसके आसपास खड़े लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तथा मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान के सामने खड़ी हुई बाइके भी क्षतिग्रस्त हो गई। सभी को इलाज के लिए सीएचसी पर लाया गया। एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रायबरेली जगतपुर ब्लॉक में संत निरंकारी सत्संग भवन में सत्संग का आयोजन किया गया दूर-दूर से आए क्षेत्र से लोगों ने सत्संग में भाग लिया सत्संग की अध्यक्षता कर रहे महात्मा संजय सिंह ने बताया कि संत महापुरुष हमेशा से निस्वाद भाव से ऊपर उठकर लोगों के लिए काम करते हैं दूसरों का भला करने से या दूसरों का मदद करने से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है इस मौके पर बहुत सारे भक्तगण मौजूद रहे

थाना क्षेत्र अंतर्गत अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल चल रहे वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक में सवार महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जिसमें वृद्ध की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया है। बृहस्पतिवार शाम 4:00 बजे बाइक सवार युवक राम अचल उम्र 20 वर्ष निवासी कनेहरी थाना नगराम जनपद लखनऊ अपनी बहन आशा पत्नी श्रीपाल ग्राम सरौरा थाना क्षेत्र बछरावां को भेजने के लिए उसकी ससुराल जा रहे थे। तभी सड़क पर पैदल चल रहे श्यामलाल उम्र 75 वर्ष पुत्र प्रसादी निवासी दोस्तपुर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी गई। टक्कर में बाइक में बैठी महिला समेत तीनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से बछरावां सीएचसी लेकर जाया गया, जहां वृद्ध की हालत को गंभीर देखते हुए, जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत खीरों स्थित श्री सूरजदत्त कांती देवी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार लालगंज मंजुला मिश्रा उपस्थिति रहीं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को निर्भीक व निष्पक्ष मतदान के द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए सभी को जागरूक होने व अपने अभिभावकों के साथ अपने मौलिक अधिकार अर्थात् मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को कस्बा खीरों के दुकनहां रोड पर स्थित श्री सूरजदत्त कांती देवी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लालगंज तहसील क्षेत्र की तहसीलदार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। तहसीलदार ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान की महत्ता और मताधिकार के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। हर किसी को अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करना चाहिए। निर्भीक मतदान से एक स्वस्थ व साफ-सुथरे लोकतंत्र की स्थापना होती है