अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने रविवार की शाम लगभग 6:00 बजे हैदरगढ़ रोड पर स्थित केंद्रीय वाहन यार्ड का वाचन निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। आपको बता दे की एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह शाम 6:00 बजे करीब अचानक केंद्रीय वाहन यार्ड पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने जिले भर के माल मुकदमाती वाहनों के रखरखाव साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उनके द्वारा चेक किया गया। एडिशनल एसपी ने कहा कि वाहनों के रखरखाव में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र गौतम सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज रायबरेली रोड पर नवोदय चौराहे पर बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए सीएचसी महाराजगंज भेजा गया। परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। ग्राम सेनपुर निवासिनी गया देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी गया प्रसाद किसी काम से नवोदय चौराहे पर आई हुई थी। नवोदय चौराहे पर बुजुर्ग महिला का पुत्र जयशंकर सैलून की दुकान चलाता है। दुकान की तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी सोथी गांव निवासी बाइक सवार अनुज सिंह पुत्र गया सिंह की बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसकी चपेट में वृद्ध महिला आ गई गंभीर अवस्था में घायल होने पर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली में नालियों की सफाई न होने से भड़के स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी से गाली गलौज की और मारपीट कर दी जिससे नाराज सफाई कर्मियों ने चौकी पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की आपको बता दे कि दिनांक 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के किला बाजार में बजा बजा रही बदबूदार नालियों की सफाई न किए जाने से स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी से गाली गलौज करते हुए मारपीट की जिसको लेकर नाराज सफाई कर्मियों ने किला बाजार पुलिस चौकी पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वाले लोगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की

रायबरेली। भाजपा मण्डल सेमरी के अन्तर्गत गांव चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाजपा के  पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने ग्राम सभा में प्रवासी गण के साथ गांव चलो अभियान में ग्रामीणों से मुलाकात कर केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों  को  जानकारी दी  तथा जनसंपर्क स्थापित किया तथा रात्रि प्रवास कर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना । जिसमें भाजपा मण्डल अध्यक्ष सेमरी कालिका पंडित ने ग्राम सभा सेमरी में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। चन्द्र शेखर लोधी ने गांव चलों अभियान में खानपुरखुष्टी में प्रवास कर केन्द्र सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों को बताया

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने फीता काटकर किया उद्घाटन रायबरेली लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उदघाटन समारोह में मुख्यअतिथि  सुरेश खन्ना  वित्तमंत्री उ०प्र० सरकार द्वारा सिविल लाइन स्थित जिला पंचायत मार्केट में सुंदरकांड के उपरांत फीता काट कर उद्घाटन किया इस अवसर पर स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी  ने कार्यकर्ताओं की तरफ से आश्वाशन दिया की इस बार कमल रायबरेली में खिलेगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना  ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार में अमेठी लोकसभा की सीट चट्टान को बालू का ढेर बनाया गया है उसी प्रकार कार्यकर्ताओं की ताकत से इस बार रायबरेली की सीट चट्टान को बालू का ढेर कर दिया जाएगा वित्त मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस बार रायबरेली में कमल खिलाकर मोदी के प्रधानमंत्री बनने में अपना भी देश के विकास में  योगदान प्रस्तुत कर रायबरेली में कमल खिलाने हेतु कमर कस ले। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में कहा कि मोदी जैसा वैश्विक नेतृत्व किसी भी पार्टी के पास नहीं है न इंडिया गठबंधन के पास है संदेश मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम छू रहा है जिसमें इस बार रायबरेली का भी योगदान रहेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा इस बार रायबरेली के लोग भाजपा के प्रत्याशी को संसद भवन में भेज कर रायबरेली में भी विकास की गंगा बहायेंगे।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा, लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ,सलोंन के विधायक अशोक कोरी, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, राजा राकेश प्रताप सिंह, राजाराम त्यागी ,कार्यालय प्रभारी विशाल पाण्डेय, पूर्व कॉपरेटिव चेयरमैनपप्पू लोहिया,मुकेश श्रीवास्तव,पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,अजय त्रिपाठी, सुरेन्द्र दाढ़ी,प्रेम मिश्रा,देवेंद्र सिंह,विजय सिंह, शिवेन्द्र सिंह,सरोज गौतम, जन्मेजय,विवेक शुक्ला,सुधा अवस्थी,ज़िला उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह सहित सभी वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता ,मोर्चाे के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष ,सहित ज़िले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ऊंचाहार विधानसभा के ब्लॉक जगतपुर के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं,ग्रामसभा अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष की कार्यशाला आयोजित हुई।कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक इंदल रावत ने कहा कि हमारा संगठन बहुत मजबूत है,इसे और मजबूत करने के लिए कांग्रेस सरकार के समय हुए विकास एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाना है एवं भाजपा सरकार की गलत नीतियों को बताना है।प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए हम सभी को दिन रात मेहनत करना है,हमारा संगठन ही कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचा सकता है।श्री सिंह ने कहा कि गांव,गरीब,किसान,नौजवान का विकास सिर्फ कांग्रेस सरकार में ही संभव है।रायबरेली का विकास गाँधी परिवार की देन है।श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सभी को भारी संख्या में राहुल गांधी जी से मिलने रायबरेली चलना है।पूर्व ज़िलाध्यक्ष वी.के शुक्ला ने कहा सोनिया गाँधी जी रायबरेली के लोगों का बहुत ध्यान रखती है,सभी के सुख दुःख में हमेंशा उनका साथ रहता है।विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी,जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना,मोहम्मद फारुकी,आलोक यादव,रावेन्द्र सिंह,आशापाल सिंह,रन बहादुर सिंह,छत्रपाल यादव,हारून अली,परवीन बानो,शहनाज जी,त्रिलोकी सिंह,रामदत्त पाण्डेय,विजय करन सिंह,समर बहादुर सिंह,जसवंत सिंह,राम खेलावन पासी,विश्वनाथ त्रिवेदी,सज्जन सिंह,जितेन्द्र सिंह,राजकुमार पाल,जगदीश कुरील,दिनेश सिंह,मनोज यादव,राजू सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। यहाँ उन्होंने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से निष्कासित नेता प्रमोद कृष्णम के उस बयान पर चुटकी भी ली जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी को भी किनारे लगा दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया है धीरे धीरे सब किनारे लग जायेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कह दिया है कि भाजपा 370 और एन डी ए 400 के पार है। सुरेश खन्ना ने इस दौरान वित्त विभाग में कर्मचारियों की कमी के सवाल पर कहा कि इसका संज्ञान लिया गया है।