रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा “गांव चलो अभियान” के तहत पूरे प्रदेश के साथ-साथ रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में भी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक यह अभियान चल रहा है। रायबरेली लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि “गांव चलो अभियान” के माध्यम से भाजपा द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र में 4 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रत्येक गांव तथा बूथ तक पहुंचकर व्यापक जनसंवाद का अभियान चल रहा है,जिसमें पंचायत एवं सहकारिता के जनप्रतिनिधि,विधायक,पूर्व विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख,नगर पंचायतों के अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी प्रदेश,क्षेत्र एवं जिला स्तर के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता गांव में प्रवास करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की योजनाएं तथा विकसित भारत का विजन को गांव, मजरो, टीलो, चौपालो तथा बूथों पर चर्चा कर रहे हैं।

विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत इशिया ग्राम में बीते 1 फरवरी से आयोजित बाबा अंबर दास ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में फाइनल मैच में शेखपुर समुधा टाइगर्स की टीम ने इशिया 11को 37 रन से परास्त कर फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी समोधा टाइगर्स की टीम निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना पाई। समोधा की ओर से सर्वाधिक रन अंकित सिंह उर्फ मोगली ने बनाये, वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इशिया 11 की टीम 13 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट हो गई। समोधा टाइगर्स की टीम ने यह मैच 37 रनों में जीत लिया। अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से अंकित सिर्फ उर्फ मोगली को 22 रन और दो विकेट के प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

रायबरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय संवाद एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, एक स्कूल में मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा  ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच जाकर सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी लोगों से साझा करें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ राहुल गांधी सड़कों पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं उनकी इस लड़ाई में हम सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने नेता का समर्थन करें, सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि मौजूदा समय में पूरे देश में राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता है जो सरकार से बार-बार सवाल कर रहे हैं और देश में आपसी प्रेम व सौहार्द बना रहे इसके लिए अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि जगतपुर रही एवं शिवगड़ ब्लॉक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नकुल दुबे,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी अवध जोन शरद मिश्रा,एआईसीसी कोऑर्डिनेटर प्रभारी इंदल कुमार रावत व प्रदेश सचिव व प्रभारी रायबरेली फिरोज अहमद खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

रायबरेली। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति रायबरेली का मासिक मिलन ओम पाली क्लीनिक प्रांगण में संपन्न हुआ । संरक्षक  डी के वर्मा की प्रार्थना से बैठक का शुभारंभ हुआ।  सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का हार्दिक स्वागत अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी द्वारा किया गया।  बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसी कड़ी में फरवरी माह में दिनांक 1 फरवरी को सुभाष चंद्र श्रीवास्तव राम लखन मौर्य  विष्णु निवास अग्रवाल एवं डाक्टर केशव प्रसाद बरनवाल का जन्मदिन तथा 9 फरवरी को  विजय नारायण अग्रवाल भ्रमर एवं संस्थापक सदस्य इन्दर चन्द जैन तथा प्रेम शंकर मिश्रा का जन्मदिन 10 फरवरी को था। सभी को मुख्य संरक्षक डी पी वर्मा के एन मिश्रा नवल किशोर बाजपेई द्वारा पुष्प देकर बधाई दी गई। उपस्थित सदस्यों में के के पांडेय रामसनेही यादव देवी शंकर शुक्ला राजेंद्र कुमार यादव एम पी पाल एस एल वर्मा जयशंकर प्रसाद वाजपेई अरविंद कुमार श्रीवास्तव परशुराम मिश्रा ने अपने उदगार व्यक्त  किए। प्रशंसनीय सेवा एवं प्रकाशन के लिए विजय कारण द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार एवं कुशल कार्यकलाप हेतु कोषाध्यक्ष राजा राम मौर्य को सभी पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन शिव कुमार गुप्त ने किया । इस अवसर पर श्रवण कुमार दीक्षित अरविंद कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष यदुनाथ सिंह राकेश कुमार मिश्रा उमेश चंद बाजपेई रवि शंकर शुक्ला रामसनेही मौर्य तथा संयोजक डाक्टर एस सी द्विवेदी की उपस्थिति सराहनीय रही।

बीएसएस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम रायबरेली।बीएसएस पब्लिक स्कूल अमोल विहार रायबरेली में सत्र 2023- 24 का वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा यादव आईएएस सीडीओ रायबरेली द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ स तत्पश्चात अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के  उपरांत छात्र-छात्राओं ने अनेको कार्यक्रम जैसे चेहरे पर मुस्कान, किसी ने मेरा श्याम देखा, तू इतनी देर को है माँ, सपनों में रात मुझे आया, अकेले हम अकेले तुम, वो है अलबेला, इत्ती सी हंसी, भारतीय सेना को सलाम, सॉरी दीदी, माँ मुझे अपना आँचल, कोविड अधिनियम, बाल श्रम, डांडिया, यातायात नियम,लड़कों का अभिनय, हर घर तिरंगा, 5 राज्य नृत्य,  ब्रज की होली प्रस्तुत किये प् कई कार्यक्रम सामाजिक चेतना, सेना की शौर्यगाथा एवं बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित थे।  इसमें कुछ पल ऐसे भी थे जहाँ दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक अपने आंसुओं को नही रोक पाये। वहीं भारतीय सेना को समर्पित नाटिका में भारतीय जवानों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के लिये दिये जा रहे बलिदानों को दर्शाया गया

बछरावां बांदा बहराइच मार्ग पर फायर ब्रिगेड के पास बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हुए परंतु बाइक सवार युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना शाम 7:00 बजे के आसपास की है। रोशन पुत्र अमरनाथ उम्र 27 वर्ष बाइक सवार निवासी जलालपुर थाना बछरावां एवं साइकिल सवार वृद्ध अवसान पुत्र मैकूलाल उम्र 65 वर्ष निवासी जानकी खेड़ा अपने गांव की तरफ जा रहा था। तथा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हुए। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। परंतु बाइक सवार रोशन की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रायबरेली। गांव चलो अभियान के अन्तर्गत ब्लाक रोहनिया, गौरा, जगतपुर, महराजगंज, हरचन्दपुर, आदि मण्डलों में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता ग्राम प्रवासी के तौर पर आवंटित गांवों में जाकर पार्टी की उपलब्धियों को बताते हुए रात्रि प्रवास गांव में ही किया। लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी इसी क्रम में हरचन्दपुर मण्डल के शोरा गांव में प्रवास करने के लिए गये, गौरा ब्लाक में रिंकू सिंह, रोहनिया में हरिकेश मौर्य, शिवगढ़ में शरद सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने प्रवास किया। सभी का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमलोग 51 प्रतिशत वोट पायेंगे और इसबार रायबरेली में भी भाजपा का झण्डा लहरायेंगे।

रविवार शाम 6:00 बजे के आसपास की घटना बछरावां थाना क्षेत्र के लकड़िया खेड़ा ग्राम की बताई जा रही है। जहां दो पक्षों में नाली के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष से तीन महिलाओं सहित एक पुरुष घायल हुआ है। नाली का विवाद दोनों पक्षों में काफी दिनों से चल रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। परंतु इस मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो पाया, जो कि आज खूनी संघर्ष में बदल गया। घायल पक्ष से राम सहाय एवं द्वितीय पक्ष में शिवलाल दोनों के बीच विवाद हो गया। हमले में घायल पक्ष से रामसहाय एवं श्यामकली, ममता, संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें श्यामकली एवं रामसहाय की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया है।

बछरावां लालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों के द्वारा अपनी ही जान की बाजी लगाकर गेट पर करने का वीडियो लोगों के द्वारा बनाकर ट्वीट के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया। तथा सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है ।आज दिनांक 11 फरवरी को बछरावां स्थित लालगंज रोड पर रेलवे क्रॉसिंग का मामला सामने आया है। जहां पर रेलवे लाइन का गेट बंद हो जाने के बाद भी कई लोगों के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल तथा साइकिल व खुद पैदल चलकर अनदेखी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। रेलवे की जिम्मेदार अधिकारी तथा अन्य जिम्मेदारों के द्वारा इस तरह लोगों के द्वारा लाइन पार करने के मामले को अनदेखी किया जा रहा है। विगत दिनों लाइन को पार करते हुए कस्बे का ही रहने वाला एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमें उसकी मौत भी हो गई थी। इसी प्रकार का कई अन्य घटनाएं भी हो जाया करती है। परंतु लोगों के द्वारा इस पर नजरअंदाज करते हुए क्रॉसिंग को पार किया जा रहा है।

बछरावां विकास खंड की ग्राम सभा मदाखेड़ा में भारतीय किसान यूनियन भानू के संगठन के द्वारा एक किसान पंचायत सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। तथा नए पदाधिकारी कार्यकर्ता संगठन में शामिल होकर किसानों तथा संगठन के लिए काम करेंगे। बैठक के इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष एकत्रित होकर क्षेत्र में किसान संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। प्रमुख रूप से आवारा पशु तथा सिंचाई के लिए बिजली की समस्या अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।