रायबरेली जिले में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से कराई गई करीब 4944 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी सीसी कैमरे से निगरानी की गई सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेंट्रो का निरीक्षण करते रहे इस दौरान सभी केदो पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पचखरा गांव का मुख्य मार्ग काफी बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। बरसात में स्थित और खराब हो जाती है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क बनवाई जाने की मांग की है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कस्बे में स्थित रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद होने से करीब 1 साल से स्कूली छात्र समेत आसपास के लोग रेलवे लाइन पार करके आते जाते हैं कस्बे वासियों ने कई बार अधिकारियों से अंडरपास बनवाने की गुहार लगाई लेकिन अभी तक लोगों की उम्मीदें नहीं पूरी हो सकी है किसी दिन बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बरसाना गांव के रहने वाले रामगोपाल सिंह प्रगतिशील किसान तकनीकी खेती की रहा अपनी है रासायनिक खाद्य कीटनाशक को छोड़ जैविक खाद का प्रयोग शुरू किया इस समय काला गेहूं बोका धाम समेत कई नई प्रजातियों की खेती कर रहे हैं। बाजार में मांग अधिक होंने के कारण मुनाफा भी खूब हो रहा है ।इसे देखते हुए आसपास के किसानों ने भी तकनीकी खेती शुरू कर दी है।

रायबरेली वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे यहां उन्होंने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। और अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा किया।

रायबरेली:आज आधारशिला कॉलेज आफ प्रोफेशनल कोर्सेज के अध्यक्ष डॉ. तहसीलदार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर यह जानकारी दी कि 15 फरवरी को आधारशिला कॉलेज आफ प्रोफेशनल कोर्सेज और राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन की संयुक्त तत्वधान में मिशन शक्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।जिसमें महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, शिक्षा, साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए श्रीमती डॉ अमिता खुबेले जी, पर्यावरण के क्षेत्र में डॉ महादेव सिंह जी, शिक्षा के क्षेत्र में कन्हैयालाल और साहित्य के क्षेत्र में डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह जी एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सुरेंद्र बहादुर सिंह पूर्व विधायक को सम्मानित किया जाएगा। उस समय उनके साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश मोहम्मद अनीश, प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश मो माजिद, एवं आधारशिला संस्थान के ओ.एस.डी. गिरजा शंकर सिंह व अर्पण श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रायबरेली।लोकसभा चुनावों की तैयारी की दृष्टि से वृहत स्तर पर मतदाताओं से संपर्क हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव चलो अभियान जारी है।इस अभियान के तहत भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम बूथ स्तर पर रात्रि प्रवास कर जनता से सीधा संवाद कर संपर्क स्थापित कर रही है। गांव चलो अभियान के तहत निवर्तमान विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बेहटा कलां, अनूप पाण्डेय ने मलपुरा, मण्डल अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कृष्णानगर, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने पूरे बाबा, कैलाश बाजपेई ने अलीनगर, सुशील शुक्ला ने पानदरीबा, राजेश कुमार निर्मल ने दतौली, रवीन्द्र सोनी ने चिकमंडी एवं शिव प्रकाश पाण्डेय,उदय नारायण बाजपेई, सचिन रस्तोगी, नागेन्द्र सिंह, यतीन सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम् मिश्रा, अर्पित बाजपेई, राणा प्रताप गुप्ता, अनुरूद्व त्रिपाठी, नीरज पांडे, आलोक बाजपेई, कौशलेंद्र प्रताप, दिवाकर सिंह, विवेक अवस्थी, जयशंकर वर्मा, सभासद आलोक तिवारी, महेश स्वर्णकार आदि कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा दिये गये बूथों पर प्रवास के दौरान चौपाल लगाकर जनता के साथ संवाद किया।

रायबरेली आर ओ, ए आर ओ,की परीक्षा दो फलियां में संपन्न हुई, जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए नोडल अधिकारी अपर जिला अधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने परीक्षा पर की नजर रखी।

रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत इशिया ग्राम सभा में बीते 1 फरवरी से आयोजित बाबा अंबर दास ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में समोधा टाइगर्स की टीम ने इशिया 11 को 37 रन से परास्त कर फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमायास जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी समोधा टाइगर्स की टीम निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना पाई, समोधा की ओर से सर्वाधिक रन अंकित सिंह उर्फ मोगली ने 22 बनाएस वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इशिया 11 की टीम 13 ओवर में 76 रन पर रन आल आउट हो गईस समोदा टाइगर्स की टीम ने यह मैच 37 रनों से जीत लियास अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से अंकित सिंह उर्फ मोगली को (22 रन और 2 विकेट) के प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गयास  वही इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी चंद्रप्रकाश गुप्ता, सत्य कुमार सोनी, आयोजक समिति के सदस्य राजकुमार चौधरी सहित आसपास की ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान एवं हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक बंधु उपस्थित रहे।

ऊंचाहार रायबरेली, धमधामा चौराहे के पास अनियंत्रित डंपर की टक्कर से साइकिल सवार बच्ची समेत दो लोगों की मौत, घायल बच्चा जिला अस्पताल रायबरेली रेफर। गदागंज थाना क्षेत्र के धमधामा की घटना।