सर्दी में पशुओं में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है पशुओं को खुरपका मुंह पका रोग उसे बचाव के लिए 15 दिसंबर से विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा इस साल 7.70 पशुओं में टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है पशु पालन विभाग को पर्याप्त के मिल भी गए हैं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि अभियान पशुओं को मुक्त तक लगाए जाएंगे खुर पका मुंह पका रोग आती संक्रामक वायरस जनित रोग है इसमें पशुओं के मुंह और खीर में छाले हो जाने से पशुओं का खाना-पीना बंद हो जाता है जिसके कारण दुधारू पशुओं में दुग्ध उत्पादन अत्यंत कम हो जाता है इससे पशुपालकों को भी आर्थिक नुकसान होता है उन्होंने बताया कि जिले के 7.70 लाख पशुओं में टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है

रायबरेली जिले के महाराजगंज तहसील में बार एसोसिएशन की ओर से चल रही वकीलों की हड़ताल लगातार जारी है जिसके चलते फरियादियों को वापस लौटना पड़ रहा है ।वही जब इस मामले पर अधिवक्ताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वकीलों के साथ जल्द बैठक कर आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हड़ताल की वजह से फरियादियों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है ।अधिवक्ता सुरेश श्रीवास्तव शिवसागर छोटेलाल भूपेश जुबेर अहमद उन्होंने बताया कि तहसील में दलालों का बोलबाला है ।उन्होंने आरोप लगाया कि बिना धन उगाही की कोई काम नहीं होता है । वकीलों ने कहा कि पिछले तीन दिनों से वकील की हड़ताल चल रही है। लेकिन अफसर इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। छोटे-छोटे मामलों के निस्तारण में महीनो फरियादियों को दौड़ाया जाता है। वकीलों के संगठन के अध्यक्ष विद्यासागर स्वास्थ्य के साथ बैठक की जाएगी इसमें आगे की आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते सीएससी में परसों के लिए आई प्रसुताओं को ठंड में कंबल नहीं दिए जा रहे हैं बिना बेडशीट के बिस्तर पर प्रसुताओं को लेटना पड़ रहा है। इससे अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मिर्जा पुर गांव की रहने वाली ममता को रात 11 बजे गौरन खेड़ा की शिवानी को 5 बजे अतरहर की राधा को नव बजे प्रसव हुआ। सभी महिलाओं को बच्चा वार्ड में लाया गया जहां उन्हें बिस्तर में बेडशीट के साथ कंबल नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपने-अपने घरों से कंबल व चादर मंगाया। इस दौरान उन्हें देर तक ठंड में रात गुजारनी पड़ी

रायबरेली। रामाकृष्णा इंटर कॉलेज इंदिरा नगर रायबरेली में महिला कल्याण विभाग प्रोवेशन कार्यालय रायबरेली के तत्वाधान में मिशन शक्ति फेस 4.0 नारी सुरक्षा नारी सम्मान, नारी स्वालंबन के तहत दुर्गा शक्ति मेगा सेफ्टी वर्कशॉप हाब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के द्वारा बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस कराटे की ट्रेनिंग प्रशिक्षका रितिका गुप्ता एवं प्रशिक्षक मास्टर राकेश कुमार गुप्ता द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की गई जिसमें बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की कुछ टेक्निक्स जो उन्हें मदद दे सकती हैं जिससे वह अपना बचाव कर सकती हैं उसे सिखाया और बालिकाओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका त्रिपाठी एवं महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह ,कांस्टेबल शिवानी वर्मा,स्वीटी, पूजा शुक्ला महिला कल्याण विभाग, मोतीलाल गुप्ता समेत अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

रायबरेली जिले के शिव गढ़ सीएचसी में तैनात महिला डॉक्टर को एक दबंग मेडिकल संचालक ने धमकी दे डाली,बताया जा रहा है कि मेडिकल संचालक डॉक्टर पर बाहर की दवा लिखने के लिए दबाव बना रहा था,जिसको लेकर डॉक्टर ने मना कर दिया,वही पीड़ित डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी है।थाना प्रभारी ने बताया कि महिला डॉक्टर के द्वारा शिकायती पत्र मिला है,जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Transcript Unavailable.

रायबरेली जिले के छतोह ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भैनापुर में अतिरिक्त क क्ष में चलने वाला आंगनवाड़ी केंद्र अक्सर बंद रहता है। ताला लटकता देख बच्चे आकर लौट जाते हैं ।इस आंगनवाड़ी की जिम्मेदारी संभालने वाली कृष्णा देवी 1 वर्ष पहले रिटायर हो गई। तब से यहां का चार्ज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजू श्रीवास्तव को दिया गया ।सहायिका के रूप में कृष्ण की तैनाती है। मगर आज दोनों केंद्र नहीं आए। जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला तक लटकता रहा । वहीं बच्चे आकर वापस लौट गए ।

बछरावां थाना क्षेत्र के कसरावा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया।जब एक बंदर ने गांव के रहने वाले बुजुर्ग अयोध्या पाल को निशाना बनाते हुए,जमकर काट कर घायल कर दिया,जिसके बाद परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया,जहां से अयोध्या को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही ग्रामीणों ने बताया बन्दर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।इससे पहले भी कई लोगों को बन्दर ने काट कर घायल कर दिया है।

दहेज के लिए विवाहिता की पिटाई करने का मामला सामने आया है।डीह थाना क्षेत्र के गोंडवारा निवासी मोहिनी पुत्री राम बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह मई 2022 में साहब लाल निवासी मड़िया जनपद अमेठी के साथ हुई थी। कुछ दिन बाद पति साहब लाल सास, ससुर, राम बहादुर दहेज मे एक लाख रुपये की मांग करने लगे । दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। मोहिनी के पिता जब ससुराल बातचीत के लिए गए।तो उनके साथ भी अभद्रता की गई,थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। आज भी कई ट्रेनें कई घंटे विलंब से पहुंची ।इसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा। आनंद विहार से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस ढाई घंटे ,पटना से जम्मूवती जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस 2 घंटे ,सहारनपुर से प्रयाग जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, और शक्ति नगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस सवा घंटे ,देहरादून से बनारस जाने वाली जनता मेल और लखनऊ से स्पेशल प्रयागराज को जाने वाली ट्रेन एक घंटा विलंब पहुंची ,जिसके कारण यात्री गणों को अपनी अपनी ट्रेनों के लिए घण्टो इंतजार करना पड़ा।