रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कन्दरावां गांव के रहने वाले रुस्तम के पुत्र मोहम्मद आजम ने गुटखे की जगह धोखे से कीटनाशक दवा खा ली। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। तब परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। तत्काल परिवार के लोगों ने उसे ऊंचाहार सीएससी में भर्ती कराया।जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।सीएचसी अधीक्षक मनोज शुक्ला ने बताया कि घायल युवक का नाम मोहम्मद आजम है ,और उसने गुटखे की जगह कीटनाशक दवा खाली थी। जिसके कारण युवक की हालत बिगड़ गई थी , प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना भदोखऱ पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित अभियुक्त राजबहादुर यादव उर्फ रामकुमार पुत्र शीतला यादव निवासी ग्राम भखरवारा थाना भदोखर जनपद रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना पर 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के थाना क्षेत्र के एक्सना गांव नहर पटरी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

वाहन निर्माता कम्पनी अशोक लिलैंड ने अपने लाइट कामर्सियल व्हीकल डिवीजन के लिए गंगा ऑटोमोबाइल को नया डीलर नियुक्त किया है। गंगा आटोमोबाइल के मैनेजिंग डाइरेक्टर अनुराग यादव के अनुसार इस शो-रूम के माध्यम से रायबरेली सहित, अमेठी, सुल्तानपुर में सेल एण्ड सर्विस की सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायंेगी, जिसमें कम्पनी के हेड-सेल्स एण्ड मार्केटिंग श्री पीयूष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर कम्पनी ने अपने नई श्रृंखला प्रदर्शित की। पीयूष श्रीवास्तव द्वारा नए डीलरशिप आउटलेट के उद्घाटन समारोह में ग्राहकों को चाभियाँ सौंपी गयीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुराग यादव एम.डी., सनिज मोहन गुप्ता आर.एम., शाशावल्ली (आर.सी.एस.एम.), अभिषेक आनन्द (डीलर डेवलपमेंट) ऋषिकेश दीक्षित (ए.एस.एम.), कम्पित मिश्रा (टी.एस.एम.) व अन्य अशोक ली-लैण्ड के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रायबरेली, । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, रायबरेली द्वारा ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को प्रतीक झंडा लगाया गया तथा उन्होंने स्वैच्छिक दान देकर धन संग्रह अभियान का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से देश की सुरक्षा एवं अखंडता की रक्षा करने के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर नारियों, अपंग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के सहायतार्थ इस राष्ट्रीय कार्य में अधिक से अधिक अनुदान देने की अपील की। इस मौके पर सीडीओ पूजा यादव समेत अन्य अधिकारियों ने भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर स्वैच्छिक दान दिया ।

भारत के सबसे प्रमुख समाज सुधारक थे बाबा साहब अम्बेडकर चौराहा स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर अखिल भारतीय संत गाडगे अम्बेडकर क्रान्ति महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धाँजलि सहित श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्री चौधरी ने बाबा साहब को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भारत के सबसे प्रमुख समाज सुधारक थे। बाबा साहब को भारत की जाति व्यवस्था द्वारा उत्पन्न असमानताओं के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए जाना जाता है। एक दलित परिवार में जन्मे, अम्बेडकर अपने समुदाय के शोषण और भेदभाव को देखते हुए बड़े हुए, जिससे उन्हें समानता के लिए आजीवन धर्मयुद्ध शुरू करने के लिए प्रेरणा मिली। बाबा साहब ने महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए पूरी हिन्दू व्यवस्था और समाज से लड़ाई लड़ी, उन्होनें हमेशा ही महिलाओं को समानता, शिक्षा पर जोर दिया। उन्होनें महिलाओं को मनुवादी सोंच से निकाला, उनकी समाज में बराबरी के लिए कानून बनाया। बाबा साहब समानता का अधिकार को लेकर प्रतिबद्ध थे, उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए‌।

प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य सैनिकों द्वारा राष्ट्र के प्रति किए गए निस्वार्थ योगदान के प्रति आभार व्यक्त करना है। झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। इस दिवस को सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को लोगों में वितरित कर मनाया जाता है।

रायबरेली हस्तकला महोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक प्रस्तुतियां।बच्चों द्वारा विभिन्न गानों पर डांस किया गया .रायबरेली हस्तकला महोत्सव में प्रतिभागियों को अलग-अलग कला क्षेत्र में भाग लेने का अवसर मिल रहा है ।

बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज के बच्चों का एक दिवसीय शैक्षिक-भ्रमण संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि बीएमपीएस प्रबंधन बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं के प्रति भी छात्रों को सजग करने का निरंतर प्रयास करता आ रहा है। इसी उद्देश्य से विद्यालय के कक्षा-12 विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण रायबरेली सुल्तानपुर रोड स्थित भारत सरकार की संस्था फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में  कराया गया जिससे बच्चों को भविष्य के प्रति अपने आप को आगे बढ़ाने और जीवन को सुखद और स्थिति के अनुसार व्यवसाय चुन सकने के लिए कुछ सोच सकें क्योंकि फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में वह सारी स्किल डेवलपमेंट की जा सकती है जिससे बच्चे अपने भविष्य के आधार को मजबूत कर सकते हैं।विश्व व्यापार में फुटवियर डिजाइन का अपना विशिष्ट स्थान है इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह,प्रबंधक शांतनु सिंह, प्रबंध-निदेशक सुनील सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्रामीण अंचल में बीएमपीएस बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के साथ ही उन्हें भविष्य में भी हर क्षेत्र में निपुण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

खीरों मण्डल के ब्लॉक सभागार में वोटर चेतना महा अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं के नाम बढ़ाने के लिए सभी सम्मानित साथियों को और अधिक लगन एवं मेहनत से कार्य करने का आह्वाहन किया गया,साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा को गांव गांव में प्रधान मंत्री द्वारा देश की जनता के लिए अनेक जनकल्याण कारी योजनाओं को जनता के बीच में अधिक से अधिक लोगों को उनका लाभ दिलाने के लिए टोली बनाकर क्षेत्रीय लोगों  अधिक से अधिक नाम सम्मिलित कराने का अनुरोध किया गया,बैठक में प्रमुख रूप से लोकसभा के  विस्तारक कामता नाथ ,विधान सभा विस्तारक  देवेश ,विधान सभा संयोजक चंद्र शेखर लोधी , मण्डल अध्यक्ष शिव राम सिंह सहित सभी शक्ति केंद्र संयोजक ,प्रभारी एवं प्रवासी उपस्थित रहे।

परियोजना अधिकारी, डूडा रायबरेली ने बताया है कि निदेशक, राज्य नगरीय विकास अभिकरण उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश की नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक बी0एल0सी0 के अधीन अनारम्भ आवासों के निर्माण कार्य को प्रारम्भ कराए जाने हेतु 08 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2023 के मध्य एक अभियान के रूप में भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें नगर निकाय स्तर पर जनपद के मंत्री, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष एवं सभासदों की गरिमामयी उपस्थिति हेतु अनुरोध किया जायेगा।