डॉ अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जनपद के कई स्थानों पर डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके जीवन संघर्षों पर गोष्ठियां आयोजित की गईं।              हाथी पार्क स्थित डॉ अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर रायबरेली जनपद के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन वंदन किया। इसी कड़ी में इंटर कॉलेज गौरा में भी एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उनके जीवन संघर्षों को याद किया गया।           विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर हरिश्चंद्र सिंह ने डॉ अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से समता मूलक समाज की आधारशिला रखी थी। भारत का संविधान सभी के अधिकारों का रक्षा कवच है । संविधान में प्रदत्त समस्त मौलिक अधिकार नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। हमें संविधान का सम्मान करना चाहिए और संविधान के अनुसार ही आचरण करना चाहिए।

अवैध मादक पदार्थों की बिक्री,तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सरेनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त शिव विजय पुत्र शिवदुलारे निवासी पूरे पवारन मजरे सेमरपहा थाना लालगंज जनपद रायबरेली को 1200 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

एनटीपीसी ऊंचाहार में आधुनिक साज-सज्जा एवं भरपूर आकर्षण से लबरेज नवनिर्मित विशाल ऑडिटोरियम को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबासाहेब के नाम पर नामकरण करके उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त की। नवनिर्मित ऑडिटोरियम के विशाल प्रांगण में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की। श्री छाबड़ा ने कहा कि बाबासाहेब के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम सभी अपने दायित्वों के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा और वंचित वर्गों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करें। समारोह में आसपास के गांव के बच्चों को स्वेटर व बैग वितरित किए गए। श्री छाबड़ा ने बच्चों से कहा कि वे स्कूल अवश्य जाएं और बाबासाहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर शिक्षा ग्रहण करें। इसके पहले मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत एससी-एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

जनपद में उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल चौहान गुट ही एक ऐसा व्यापार मण्डल है जो बिना किसी भेदभाव व जाति धर्म को देखे लावारिस शवों को गोद लेकर व वारिस बनकर धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करवाता है। जनपद रायबरेली के अलावा भी प्रदेश के अन्य जनपदों में भी लावारिस शवों को लगातार चौहान गुट द्वारा गोद लेकर जलवाने का का सिलसिला जारी है।

रायबरेली । संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में उनके चित्र पर मार्ल्यापण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित कर वक्ताओं ने डा0 अम्बेदकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त किया। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कार्य कर समतामूलक समाज की स्थापना किया, वह आधुनिक भारत के प्रमुख विधि वेत्ता समाज सुधारक थे, उनका सम्पूर्ण जीवन भारतीय समाज में सुधार के लिए समर्पित रहा, उन्होनें देश के वंचितों, शोषितों के विरूद्ध होने वाले अत्याचारों, शोषण, अन्याय एवं अपमान से संघर्ष की शक्ति दी। आजादी के बाद लोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए चिंतित रहते थे, यह संविधान की देन है, वर्तमान में वही महिलायें देश की सीमाओं की रक्षा कर रही हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि बाबा साहब ने वंचित एवं दलित समाज में आत्म गौरव, स्वावलम्बन, आत्म विश्वास, आत्म सुधार तथा आत्म विश्लेषण करने की प्रेरणा दिया उन्होनें जाति प्रथा एवं धार्मिक उन्माह का सदैव विरोध किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर पासी ने कहा कि डा0 अम्बेडकर का मानना था कि उपेक्षित वर्ग का उत्थान तभी संभव होगा, जब यह वर्ग स्वयं सक्रिय तथा जाग्रत होंगे इसलिए शिक्षित बनो आन्दोलन चलाओ एवं संगठित रहो। वरिष्ठ नेता रामप्रसाद बौद्ध ने कहा कि बाबा साहब द्वारा संविधान में सरकारी सेवाओं एवं कार्यपालिका में पर्याप्त प्रतिनिधित्व की व्यवस्था देकर पिछड़ों, दलितों को उचित अवसर दिलाने का कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन बाबा साहबवाहिनी के जिलाध्यक्ष राजीव गौतम ने किया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से शिवनारायण सोनकर, धर्मेन्द्र धाकड़, दिनेश यादव एडवोकेट, राजेन्द्र यादव, रज्जू खान, मो0 अरशद खान, अजय यादव, विनोद रावत, सुरेश निर्मल, जगदीश कमल, चन्द्र प्रकाश आजाद, सत्येश गौतम, देवता पासी, रामस्वरूप पासी, राजेश यदुवंशी, अरविन्द चौधरी, विकास विश्वकर्मा, दिलीप वर्मा, पुत्तन सिंह यादव, राम मनोहर, राकेश पासी ने सम्बोधित करते हुए डा0 अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर चर्चा कर याद किया। इस अवसर पर विनोद यादव, रामलखन यादव, हसीन अहमद, रामू अनाड़ी, दिनेश केसरूवा, महमुदूल हसन, बालेन्द्र यादव, मो0 सईद, फिरोज अहमद, रामप्रकाश यादव, घनश्याम यादव, अमित यादव, राम प्रकाश लोधी, देशराज यादव, शिव बहादुर लोधी, नरेन्द्र कुमार, अभिषेक यादव, मनीष सोनकर, रामकिशोर पुजारी, अशोक कुमार, मो0 अरशद सुल्तान, राजेन्द्र कुमार, रेहान अहमद, लक्ष्मीशंकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा डा0 अम्बेदकर के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

रायबरेली। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सतांव ब्लॉक के चंदौली और बछरांवा ब्लॉक के खैरहनी में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" में शामिल हुए। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। उद्यान मंत्री ने इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उद्यान मंत्री ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति या समूह संबंधित विभाग से संपर्क करके इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं । इसके पश्चात उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी। उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर पंच प्रण की शपथ भी ली। उद्यान मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है।

रायबरेली ।अब से 23 साल पहले शिवगढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में कोर्ट ने चार अभियुक्तोंको आजीवन कारावास व अर्थ दंड की सजा सुनाई है । वादी अशोक कुमार पुत्र ननकू प्रसाद नि०- ग्राम लालगंज मजरे बहुदाखुर्द थाना शिवगढ़ रायबरेली के पिता की विपक्षीगण/अभियुक्तगण सुरेश कुमार पुत्र बाबू लाल तेली गंगा प्रसाद पुत्र सुखई पासी , अचल ऊर्फ राम अचल पुत्र गंगा प्रसाद, श्रीमती शबनम पत्नी मुन्ना बेहना समस्त निवासीगण ग्राम लालगंज मजरे बहुदाखुर्द थाना शिवगढ़ रायबरेली द्वारा लाठी,डण्डों व ईटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बंध मे थाना शिवगढ़ पर प्राप्त तहरीर पर मु0अ0स0-144/2000 धारा-147,149,302,323 भादवि व (3)(2)(5) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। साक्ष्यों को संकलित कर आरोपों की पुष्टि होने पर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किय़ा गया था। न्यायालय द्वारा चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं 26,000/-,26,000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा दी गयी।

रायबरेली। जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 21 दिसंबर से o4 जनवरी 24 तक 14 दिवसीय सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा | इसी क्रम में बुधवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई | प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चि24 तक 14 दिवसीय अभियान को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण कित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियाँ व्याप्त हैं | इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों में इन भ्रांतियों को दूर करें और उन्हें जागरूक करें | उन्हें बतायें कि अन्य बीमारियों की तरह यह भी एक बीमारी है और इसकी जांच और इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है | कार्यक्रम के नोडल अधिकारी /जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर शरद कुशवाहा ने बताया कि रोग के लक्षणों को लेकर जागरूक करें कि शरीर में हल्के अथवा तांबई रंग के चकत्ते हों और उनमें सुन्नपन हो तो यह कुष्ठ हो सकता है | ऐसे हिस्से पर ठंडा या गरम का एहसास नहीं होता है | इसका इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी द्वारा होता है | प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी चिकित्सा अधिकारी 10 दिसंबर 2023 तक अपने ब्लॉक का माइक्रो प्लान जिला कुश्ती अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कर l दें l अभियान को सफल बनाने के लिए 3800 टीम बनाई गई है | प्रत्येक टीम में आशा कार्यकर्ता के साथ एक पुरुष कार्यकर्ता को रखा गया है | आशा कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं की और पुरुष कार्यकर्ता द्वारा पुरुषों की जांच की जाएगी | इस मौके पर अपर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ राधाकृष्णन, डॉ राकेश यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना अवधेश सिंह राम लखन सिंह शेषमणि दुबे आकांक्षा सिंह आरिफ आदि उपस्थित रहेl

रायबरेली। सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति, उ0 प्र0 शासन की कविता तिसावड़ वाल्मीकि का आगमन जनपद में हुआ। उन्होंने निरीक्षण भवन स्थित कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों की समस्याओं और वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की। निगरानी समिति की सदस्या ने समाज कल्याण अधिकारी से वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें अवश्य दिया जाए। साथ ही उन्हें योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उसका प्रचार प्रसार भी कराया जाए। कैंप लगाकर लोगों को स्वरोजगार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए। ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया जाए जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी को होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना कल के दौरान जिन भी सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो गई हो उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर समाज कल्याण, नगर पालिका, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रायबरेली। राष्ट्रीय करणी सेवा की जिला इकाई ने कैंडल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन। राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में करणी सेवा के कार्यकर्ताओं ने सही चौक से कैंडल मार्च निकाला। करणी सेवा के पदाधिकारी ने घटना को लेकर रोज व्यक्त किया और अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। शहर के डिग्री कॉलेज मौजूद शहीद चौक पर किया प्रदर्शन करते हुए एनआईए द्वारा जांच कर जाने की मांग की है