भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में सांसद श्रीमती सोनिया गांधी  के प्रतिनिधि के.एल.शर्मा ने बाबा साहब के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबा साहब का मानना था कि जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए, उन्होंने अपना जीवन ऊँच-नींच और छुआ-छूत को समाप्त करने में लगा दिया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि बाबा साहब ने हम सबको सिखाया की वर्ग, जाति, लिंग, नस्ल आदि के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।    जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि अम्बेडकर जी ने जो संविधान देष को दिया है आज उसकी विष्व में प्रषंसा होती है।    शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि जाति-प्रथा के खिलाफ आजीवन संर्घष करने वाले बाबा साहब को देष हमेषा याद रखेगा।

जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 21 दिसंबर से व 4 जनवरी 2024 तक 14  दिवसीय सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।       प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां व्याप्त हैं। इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों में इन भ्रांतियों को दूर करें और उन्हें जागरूक करें।  उन्हें बताएं कि अन्य बीमारियों की तरह यह भी एक बीमारी है और इसकी जांच और इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। 

सरकारी रोड़वेज बस की चपेट में आकर बाइक पर सवार 4 युवको में 2 की मौत 2 घायल जिला अस्पताल भर्ती रायबरेली में सरकारी रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक पर सवार 4 युवकों में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर हैं। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात से लौट रहे थे। 2 घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया है जबकि दूसरा जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना आज दिनाँक 5 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को समय करीब 7 -30 का है यहाँ जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के मनहेरू गांव के पास निमंत्रण से वापस अपने घर लौट रहे एक ही बाइक पर सवार चार लोगों को सरकारी रोडवेज बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जगतपुर थाना इलाके के सिद्धौर निवासी 25 वर्षीय अभिषेक और भदोखर थाना के मिश्रन पुरवा निवासी 24 वर्षीय अनिल कुमार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दो अन्य युवक अश्विनी उम्र 26 वर्ष व अमन उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है। दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से बस लेकर भागने में कामयाब रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जिले में तमंचा लहराने का सिलसिला लगातार जारी है ,आए दिन तमंचे लहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरा करते हैं और जिम्मेदार अधिकारी इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं .

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए किसानों से सीधे धान क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाये जाने हेतु जनपद रायबरेली में विभिन्न एजेंसियों के कुल 107 धान क्रय केन्द्र को अनुमोदित किये हैं, जिसमें खाद्य विभाग के 32, पी0सी0एफ0 के 50, पी0सी0यू0 के 17 तथा भारतीय खाद्य निगम के 06 एवं मण्डी परिषद के 02 धान केन्द्र सम्मिलित है।

रायबरेली जिले में दौड़ रहे सवा लाख से अधिक कंडम व पुराने वाहन वातावरण को जहरीला कर रहे है।वाहनों से निकलता क्षमता से अधिक धुंआ वातावरण को प्रदूषित कर रहा है।प्रशासन के द्वारा हर माह कार्यवाही के बाद भी कोई असर नही पड़ रहा है।ठंड के दिनों में इसका लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।जहरीला धुआं छोड़ते वाहनों के चलते दो पहिया वाहन चालकों को लेकर चेहरे पर मास्क या रुमाल लगाकर घरों से निकलना पड़ रहा है।

डीह थाना क्षेत्र के सूर्यबख़्स मजरे बटौरा गांव में शिवशक्ति स्कूल के प्रबंधक मुकेश कुमार स्कूल में बैठे थे तभी पूरे दवई मजरे पुठई गांव के रहने वाले रामकिशोर विद्यालय पहुंचे और किसी बात को लेकर वह प्रबंधक से गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर जान माल की धमकी दी। वहीं पीड़ित प्रबंधक ने थाने में तहरीर देखकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि विद्यालय के प्रबंधक मुकेश कुमार के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है । आरोपी जिला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है

सड़क पार कर रहे मवेशी से टकराकर बाइक सवार दादा व पोते घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

रायबरेली जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची जहां पर उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया यही नहीं राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्रदेश और देश की सरकार लगातार जनता जनार्दन का विकास कार्य कर रही है और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा

*प्रभारी मंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुई शामिल* रायबरेली। जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ब्लॉक बछरावां के ग्राम पंचायत दुंदगढ़ में विकसित भारत संपन्न संकल्प यात्रा में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने वहां पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन करवाया। प्रभारी मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के संबंध में वहां पर उपस्थित लोगों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए कटिबंध है। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं वह आम आदमी के आर्थिक और सामाजिक विकास से संबंधित है। इन योजनाओं का उद्देश्य आम जनमानस के जीवन स्तर में सुधार लाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है। इस अवसर पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए। साथ ही योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए। प्राथमिक विद्यालयो के बच्चों को उनके द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। प्रभारी मंत्री ने ड्रोन के माध्यम से कृषि करने के उपकरण का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।