रायबरेली जिले के सालोन कोतवाली क्षेत्र के गणेश गंज बाजार से उसरी गांव तक बनी सड़क भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई।बताया जा रहा कि एक माह पहले सड़क का निर्माण हुआ लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क उखड़नी शुरू हो गई,तस्वीरे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है।कि सड़क निर्माण में किस तरह से ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भ्र्ष्टाचार का खेल खेला है।फिलहाल अब देखना ये होगा कि जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है।

रायबरेली जिले के रोहानियां विकास खण्ड के इटौरा बुजुर्ग गांव में बने गौशाले में मवेशियों की मौत का वीडियो वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा कि दो मवेशियों की मौत दोनों पहले की हो चुकी है।लेकिन जिम्मेदारों ने मवेशियों को बाहर नही किया,किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।वही बीडीओ सुशील सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के जरिये जानकारी मिली की मवेशी की मौत हुई है।मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले की डीह पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।वही थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम विनोद दुबे, जोकि दुबे के पुरवा मजरे दिलावाल पुर का रहने वाला है,आरोपी काफी समय से गांजा तस्करी का काम कर रहा था।आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अज्ञात बाइक बदमाशों ने ऑर्डर का सोना चांदी देने गये एक ज्वेलर्स व्यापारी को रोक कर न सिर्फ जमकर पीटा बल्कि मोबाइल और बाइक छीन कर भाग गए। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक उपरोक्त गाड़ी में कुछ जेवरात भी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन फानन जांच पड़ताल में जुड़ गई है। बेखौफ बदमाश फरार हैं घटना बुधवार सुबह लगभग 10: बजे की बताई जा रही है।

रायबरेली। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने संविधान निर्माता को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया । हम सब का यह दायित्व बनता है कि बाबा साहब के दिखाए हुए मार्ग पर चले और अपने संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखें।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के दिन सभी विभागीय कार्यालयों तथा विद्यालयों में परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। विद्यालयो में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र ने भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। विकास भवन स्थित गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने भी डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए गौरव का विषय है कि हमारे यहां ऐसे महापुरुष पैदा हुए जिन्होंने हमारे देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सूचना कार्यालय,रायबरेली में भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया गया। जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने बताया कि भीमराव अंबेडकर हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनका जीवन दर्शन सभी के लिए पथ प्रदर्शक है।

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 67 वें परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन कर, जिलाधिकारी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी

कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर ग्लोबेक्स इंस्टीट्यूट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दो दिवसीय वर्कशॉप चलाया, जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य था कि बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जागरूक किया जाए और उन्हें इसके अनेक उपयोग और लाभ बताए जाएं। वर्कशॉप में बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बुनियादी अवधारणाओं, इसके विभिन्न प्रकार, इसके उदाहरण और इसके भविष्य की संभावनाओं के बारे में बताया गया। बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ रोचक प्रोजेक्ट्स भी दिखाए गए, जैसे कि चेहरा पहचानना, आवाज पहचानना, खेल खेलना, गाना गाना, कविता लिखना आदि। बच्चों ने इन प्रोजेक्ट्स को बहुत पसंद किया और उन्होंने उनसे जुड़े कई सवाल पूछे।

सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित सेवा मित्र व्यवस्था के माध्यम से नागरिक विभिन्न सेवाएँ जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, मैकेनिक, मैनपावर सर्विसेज, नर्सिंग, टूर एण्ड ट्रेवल्स, आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सेवा प्रदाता फर्मस एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इन सेवाओं का लाभ सेवामित्र पोर्टल अथवा सेवामित्र मोबाईल एप्लीकेशन या टोल फ्री नम्बर 155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है। जिला सेवा योजना अधिकारी रायबरेली ने कहा है कि सेवा मित्र व्यवस्था के अन्तर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से स्वावलम्बन के अवसर प्राप्त हो रहें हैं साथ ही इसमें डे-वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत स्टार्टअप के अवसर भी उपलब्ध हो रहें हैं। यह व्यवस्था पेशेवरों को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने और नागरिकों को उचित कीमत पर सत्यापित सेवाएँ प्रदान कर सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के अनुरूप हैं। सेवा मित्र पोर्टल से संबंधित अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली अथवा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 155330 पर सम्पर्क कर सकते है। --------------------------------------

रायबरेली। उप जिलाधिकारी, डलमऊ अभिषेक वर्मा ने तेरुखा के लेखपाल करुणेश मौर्य को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। उप जिलाधिकारी,डलमऊ ने बताया कि इस लेखपाल के खिलाफ कई शिकायती पत्र आए थे,जिनमें से एक शिकायती प्रार्थना पत्र में सहन के पत्थर को हटवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था किंतु लेखपाल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुनः शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत करने के उपरांत लेखपाल द्वारा शिकायत के निस्तारण में सभी तथ्यों का उल्लेख नहीं किया गया। साथ ही जानबूझकर तथ्यों को गोपनीय रखा गया। इसे लेखपाल के दायित्वो के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही मानते हुए उप जिलाधिकारी, डलमऊ ने लेखपाल करुणेश मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।