रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भुरकुस पुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव में निर्माण हो रही पानी की टँकी से एक मजदूर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि आदित्य जोकि डलमऊ के नरेंद्र पुर का रहने वाला है,यहां पर काम कर रहा था,तभी गिरकर घायल हो गया।जिसे प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया गया जिसमें अभी तक प्राप्त आवेदनों के अनुसार 3076 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए वहीं 621 मतदाताओं का नाम काटने की संस्कृति दी गई है। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ को अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं विधानसभा में 56900 583 लोग निवास करते हैं करीब 337689 मतदाता है जिन्होंने जिसमें 17832 पुरुष तो वही एक 15948 महिला मतदाता है।

रायबरेली जिले में सड़कों की कायाकल्प का काम शुरू हो गया है आपको बता दें कि सूची से लेकर बाबूगंज तक के लिए सड़क मार्ग का निर्माण होना शुरू हो गया है जिसको लेकर आम जनता ने राहत की सांस ली है ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से सड़क बदहाली पर आंसू बहा रही थी, लेकिन सरकार के आदेश पर लोकनिर्माण विभाग सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दी है।जिससे हजारों राहगीरों को लाभ मिलेगा।

तकनीकी खराबी होने के चलते एनटीपीसी की एक यूनिट बंद हो गई ,जिसके कारण विद्युत उत्पादन पर काफी असर पड़ रहा है । ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी की यूनिट नंबर 2 देर रात बंद हो गई। जिसके बाद विद्युत उत्पादन प्रभावित हो गया। इससे पूर्व यूनिट नंबर पांच कई हफ्तों से बंद चल रही है। इससे भारी मात्रा में विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि विद्युत उत्पादन करने वाली यूनिट नंबर दो वार्षिक मेंटेनेंस के लिए शेड्यूल के अनुसार एक माह के लिए बंद किया गया है।

रायबरेली जिले में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश मैं ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है आपको बता दें कि सुबह से बारिश होने के कारण लोग ठंड से बचने के लिए अपने-अपने घरों में दुख के पड़े हैं वहीं किसान भी बारिश की वजह से काफी परेशान है किसानों ने बताया कि अगर बारिश इसी तरीके होती रहेगी तो गेहूं की फसल काफी पीछे हो जाएगी।