रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रट परिसर स्थित बचत भवन में की। प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव सामाजिक वानिकी प्रभाग,आशुतोष जायसवाल ने बैठक में समिति के कार्यो और उद्देश्यो की जानकारी दी। बैठक के आरम्भ में वृक्षारोपण समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी पौधे वर्षाकाल में लगाये गए है उन्हें बचाने के प्रयास भी किया जाए। साथ ही उनकी जिओ टैगिंग भी कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिस भी ग्राम पंचायत में पौधों की आवश्यकता है वे नजदीकी नर्सरी से लेकर उनका रोपड़ कराए। उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि पौधे लेकर अधिकाधिक पौध रोपड़ कराये। वृक्षारोपण पंजिका अवश्य बना लिया जाए। अगले साल होने वाले वृक्षारोपण के लिए अभी से जगह चिंहित कर लिया जाए। जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम 10 और प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए,कचरे को जलाया ना जाये,साथ ही घरों से निकलने वाले प्रदूषण को कम किया जाए और समय समय पर पानी का छिड़काव भी कराया जाए। नगरपालिका को निर्देश दिया कि सॉलिड वेस्ट और ई-वेस्ट का ठीक प्रकार से उपचार किया जाए। चिकित्सा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कचरे का निपटारा ठीक प्रकार से कराया जाए। जिला गंगा समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका द्वारा एसटीपी का प्रबंधन किया जाए। ईओ डलमऊ को निर्देश दिया कि गंगा में जाने वाले नाले को ट्रीट करके ही पानी को छोड़ा जाए। गंगा नदी में जाने वाले नालो को ठीक करा लिया जाए। प्रदूषित पानी को नाले में ना भेजा जाए। सभी नालो पर फिल्टर चेम्बर बनवाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रायबरेली । जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर वोलौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चोरी की घटना की वारदात हो गई बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया जिसमें घर में रखें लगभग 10 लाख के जेवर और 1लाख के ऊपर रखी नगदी चोरों ने पार कर दिया बताया जा रहा है की घर वाले अपनी बहन के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और जब घर वापस पहुंचे तो घर में चोरों धावा बोल दिया था l पीड़ित अखिलेश निवासी खीरों थाना क्षेत्र रामवापुर दुबई का रहने वाला है गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे गोविंदपुर वोलौली वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था और जब घर के अंदर कमरे में गए तो देखा अलमारी का लॉक टूटा था सारा सामान बिखरा हुआ पाया तो उनके होश दंग रह गए यह देखकर घर में हड़कंप का माहौल हो गया l पीड़ित का रायबरेली रोड़ फायर स्टेशन के सामने यश ढाबा का है जिसका वह संचालक भी है और उसके ठीक पीछे वह एक किराए के मकान में गुजर बसर करता है l परिवारजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है पीड़ित ने लालगंज कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए यह अवगत कराया कि घर में लगभग 10 लाख के जेवरात सहित 1 लाख 30 हजार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया रखा है इस बड़ी चोरी की घटना से गांव के आस पास सनसनी फैल गई है l

लालगंज कस्बे के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक मोहम्मद सलीम के हाजी अब्दुल सत्तार हेल्थ केयर सेंटर हॉस्पिटल पहुंचने पर अंतराष्ट्रीय होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस (होम्योपैथिक रिवॉल्यूशन 2023) की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक नितीश चन्द्र दुबे का लालगंज चौराहे पर बैंड बाजा के साथ डा.सलीम की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं को पहनाकर स्वागत किया है।

अभिनेता गौरव कुमार पहुंचे अपनी नई फिल्म "रायबरेली टू" की शुरुआत के लिए रायबरेली, डीएम हर्षिता माथुर से किया मुलाकात, हर्षिता माथुर ने किया अभिनेता गौरव कुमार का स्वागत और फिल्म "रायबरेली टू" का प्रमोशन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा,कि आप रायबरेली की शान है। अपने रायबरेली का नाम देश-विदेश तक पहुंचा है,जैसा आपका नाम है वैसा आपने काम किया है। अभिनेता गौरव कुमार के साथ डायरेक्टर, अयाजखान, प्रोड्यूसर,शैलेंद्र अग्निहोत्री,एक्टर, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अभिनेता गौरव कुमार ने डी एम हर्षिता माथुर को दिल से धन्यवाद दिया। गौरव कुमार ने बताया,कि "रायबरेली टू" 90% फिल्म रायबरेली में ही सूट होगी,इसमे रायबरेली के लोकल कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। अपने शहर से अभिनेता बहुत प्यार करते हैं, इसलिए उनको हमेशा बढ़ावा देते हैं। डायरेक्टर अयाज खान ने बताया,कि रायबरेली के लोग बहुत अच्छे हैं। दिल के बहुत बड़े हैं और बहुत प्यार देते हैं। उन्हें रायबरेली आकर बहुत अच्छा लगा। प्रोड्यूसर शैलेंद्र अग्निहोत्री ने बताया, कि रायबरेली का नाम आज तक राजनीतिक में था अब फिल्म जगत में भी जाना जाएगा। गौरव कुमार की पूरी टीम ने डीएम हर्षिता माथुर का दिल से धन्यवाद दिया।

बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज के व्यवसायिक शिक्षक भवानी प्रसाद श्रीवास्तव के पिता तथा विवेकानंद बिहारी लाल इंटर कॉलेज खीरों के संस्थापक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव का 90 वर्ष की आयु में आज आकस्मिक निधन हो गया ।शीतला प्रसाद श्रीवास्तव कानूनगो के पद से सेवानिवृत हुए थे और बीमार चल रहे थे।  शिक्षक के पिता के निधन की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक के लहर दौड़ गई। शिक्षक नेता अवनेंद्र पांडे वीरेंद्र शुक्ला कौशल किशोर त्रिवेदी राजेंद्र सिंह राठौड़ बृजेश शर्मा व प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रामाकृष्णा इंटर कॉलेज इंदिरा नगर में महिला कल्याण विभाग प्रोवेशन कार्यालय रायबरेली के तत्वाधान में मिशन शक्ति फेस 4.0 नारी pसुरक्षा नारी सम्मान, नारी स्वालंबन के तहत दुर्गा शक्ति मेगा सेफ्टी वर्कशॉप हाब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के द्वारा बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस कराटे की ट्रेनिंग प्रशिक्षका रितिका गुप्ता एवं प्रशिक्षक मास्टर राकेश कुमार गुप्ता द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की गई जिसमें बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की कुछ टेक्निक्स जो उन्हें मदद दे सकती हैं जिससे वह अपना बचाव कर सकती हैं उसे सिखाया और बालिकाओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इस अवसर पर  विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका त्रिपाठी एवं महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिंह ,कांस्टेबल शिवानी वर्मा,स्वीटी, पूजा शुक्ला महिला कल्याण विभाग, मोतीलाल गुप्ता समेत अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय मे  सोनिया गाँधी के जन्मदिन 9 दिसंबर के अवसर पर इंदिरा गाँधी के समय से पार्टी की सेवा कर रहे ईमानदार एवं कर्मठ कार्यकर्ता शिव प्रताप मिश्रा का सम्मान किया जाएगा । शिव प्रताप मिश्रा कई दशकों से अधिक समय से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं जिन्होंने गांव-गांव जाकर पार्टी का प्रचार प्रसार किया, यह जानकारी कांग्रेस नेता के सी शुक्ला एवं रामजी शुक्ला ने दिया।

रायबरेली। कुछ स्कूली बच्चे 'पानी रे पानी, यही है जिंदगानी' गीत गा रहे थे तो कुछ 'जल है तो कल है' जैसे स्लोगन पढ़ रहे थे। यह नजारा रायबरेली में रायपुर मेहरी योजना में आयोजित जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम में दिखाई दिया। स्कूली बच्चों ने जल की बूंद-बूंद की उपयोगिता समझी और यहां जल जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया। जल के बारे में जानने के लिए उनमें उत्सुकता भी देखते ही बनी। उनको जल परीक्षण करके दिखाया गया और दूषित पानी के खतरों से परिचित कराया गया। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत ग्रामीणों को दी जा रही पानी सप्लाई की प्रक्रिया भी दिखाई गई। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से राज्य में पहली बार भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए "जल ज्ञान यात्रा" का शुभारंभ किया गया है। इस कड़ी में रायबरेली में आयोजित जल ज्ञान यात्रा को जल निगम कार्यालय से जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता एस. रहमान ने हरी झण्डी दिखाई। उनको सबसे पहले प्रयोगशाला ले जाया गया और वहां जल गुणवत्ता का परीक्षण करके दिखाया गया। इसके बाद उनको रायपुर मेहरी योजना का भ्रमण कराया गया। यहां रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी बच्चों को जल की उपयोगिता बताई। उनको नुक्क्ड़ नाटक दिखाया गया और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। जल निगम के इंजीनियरों ने स्कूली बच्चों को पानी की टंकी की खासियत बताई, पम्प हाउस से कैसे गांव-गांव में पानी सप्लाई की जा रही है इसकी प्रक्रिया दिखाई। हर घर जल योजना की जानकारी देने के साथ ही योजना से ग्रामीणों को मिल रहे फायदे भी बताए गये।

रायबरेली। निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षित किये जाने हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गोशाला अनुश्रवण समीक्षा समिति की बैठक बचत भवन में की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गो आश्रय स्थलों के संबंध में जानकारी लेते हुए विद्युत,कृषि,नगरपालिका,पूर्ति,विकास,जल एवं मनरेगा विभागों को निर्देश दिया कि नई बनाई जा रही गो आश्रय स्थलों को शीघ्र बनवा लिया जाए। आश्रय स्थलों को बनाते समय चरहि,नाद,पानी,चारे,चिकित्सा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी आश्रय स्थलों पर वृक्षारोपड़ अवश्य कराया जाए। इन स्थलों पर चारागाह भी विकसित किया जाए। चारे की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित कराया जाए जिससे कि पशु भूखे ना रहे । सभी आश्रय स्थलों पर केअर टेकर नियुक्त किये जायें। साथ ही इन स्थलों पर कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए भी प्रयास किये जायें। बृहद और कान्हा गोशालाओ पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुख्य- मुख्य गोशालाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। गोवंशों को ठंड से बचाने के पर्याप्त उपाय किये जायें। पशुओ को पौष्टिक आहार दिया जाए। चारे का पंद्रह दिन का स्टॉक हर गोशाला में रखा जाए। बैठक में मुख़्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार,जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी पन्नालाल के अतिरिक्त सभी खंड विकास अधिकारी और पशुचिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

रायबरेली । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-551/2023 धारा-306,323,504,506 भा0द0वि0 व 3(2)(5) एस0सी0/एस0टी0 अधिनियम के वाँछित अभियुक्तगण विजमा देवी पत्नी स्व0 मनीचन्द्र,अंगद पाल पुत्र सुखलाल निवासीगण ग्राम अडडा मजरे कल्याणी थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है ।