उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कड़ा विकास खण्ड के अलीपुरजीता गांव में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते संक्रमित बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है।गांव में नालियां चोक होने के चलते दूषित पानी रास्ते मे भरा हुआ है।जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में तो परेशानी हो ही रही है साथ ही संक्रमित बीमारियां फैलने का भी ग्रामीणों को डर सता रहा है।ग्रामीणों की माने तो रास्ते मे कीचड़ जमा होने के चलते कई बार बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके है।स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों का ध्यान समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए निस्तारण कराए जाने की मांग की है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार को कड़ाधाम पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैंकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने बैंक प्रबंधकों से कई प्रकार की जानकारी ली और संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना देने को कहा।पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध युवक या व्यक्ति बैंक में दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे। किसी को भी हथियार लेकर बैंक में न आने दें। कोई आना कानी करता है तो पुलिस को बताएं।

समस्या

कड़ा विकास खण्ड के सुखधरनपुर किठाँव गांव में बंजर भूमि पर अवैध निर्माण कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।दर्जनों की संख्या में गांव की महिलाओं ने थाने पहुंचकर निर्माण कार्य का विरोध किया तो पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया।गांव की रामदुलारी, बदामा, रानी देवी, ननकी, सुषमा, रेखा, पूजा सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि गाँव में खाली पड़ी बंजर जमीन पर वह सभी लकड़ी, कंडा आदि रखते हैं जिस पर गांव का ही एक व्यक्ति अवैध निर्माण करा रहा है जबकि इसी भूमि पर गांव के लोग टेंट लगाकर शादी विवाह करते हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि एक स्थानीय नेता का रिश्तेदार होने के नाते दबंग बंजर भूमि पर कब्जा कर रहा है।ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल काम को रुकवा दिया है।

समस्या

अस्पताल के लैब के निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार। अस्पताल की लैब में हो रहा घटिया निर्माण कार्य। पुराने ईट से लैब की बनाई जा रही नीव। घटिया क्वालिटी की ईट से चल रहा निर्माण कार्य। ठेकेदार मानक की उड़ा रहा जमकर धज्जियां। सिराथू तहसील के इस्माइल पुर कड़ा CHC का मामला

मामला थूलगुला गांव का है जहाँ सफाईकर्मियों के ना आने से गंदगी फली है। सड़को पर नाली का पानी भारत रहने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने प्रधान से सफाई को लेकर शिकायत की है।

उत्तर प्रदेश राज्य के कौसाम्बी जिला के कड़ा विकास खण्ड के टांडा गांव में सड़क के किनारे नाली न होने के कारण सड़क पर कीचड़ भरा रहता है।जिससे लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

सिराथू तहसील के पंच हजारी गॉव के मुख्य मार्ग में पानी होने से राहगीरों को होती है परेशानी, ग्रामीणों ने अधिकारियों से किया शिकायत।