बढ़ा शीत लहर का प्रकोप

कड़ा ब्लाक क्षेत्र कोहरे और ठंड की चपेट में हैं। बुधवार की सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा। सुबह 10 बजे भी विजिबिलिटी बहुत कम ही रही। आलम यह रहा के कि लोगों को सुबह ही वाहनों के हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा।कोहरे के कारण यातायात के साथ साथ जनजीवन प्रभावित रहा

कौशांबी के सराय अकिल पुलिस ने बसुहार मोड़ के पास से गांजा तस्करी में लिप्त एक गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, 3600 रुपए और 70 किलो गांजा बरामद किया गया है। एसपी के मुताबिक पुलिस कब्जे में लिए गए गांजा की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 11 लाख रुपए है। पुलिस बदमाशो से पूछताछ कर सरगना की तलाश में जुटी है। उत्तर भारत में सर्दियों के बढ़ने के साथ नशे के काले कारोबार का जाल भी तेज से पैर पसारने लगा है। सराय अकिल पुलिस और SOG टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नशे के अवैध कारोबारी गांजा की बड़ी खेप जनपद के खपाने की नियत से घूम रहे है। पुलिस ने तलाशी अभियान में तेजी लाकर सराय अकिल के बसुहार गाव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगो को रोका। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस ने बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया।

मामला थूलगुला गांव का है जहाँ सफाईकर्मियों के ना आने से गंदगी फली है। सड़को पर नाली का पानी भारत रहने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने प्रधान से सफाई को लेकर शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के करमूगंज निवासी खूंटी का 25 वर्षीय पुत्र अनीश मंगलवार को अपने चाचा की मृत्यु के उपरांत अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अजुहा जा रहा था।बताते हैं कि बाइक सवार अनीश जैसे ही कड़ाधाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में बाइक सवार अनीश का दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया वहीं हादसे के बाद डम्फर चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बाइक सवार को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के देवीगंज कस्बे के लोग बंदरों के आतंक से परेशान है।बंदर आने जाने वालों को रोक कर सामान छीन ले जाते हैं। बंदरों के आतंक से स्कूली बच्चे डर के साए में रह रहे हैं।बंदर मकानों की छतों पर जम कर उत्पात मचाते हुए टंकियों के ढक्कन खोल कर उसके पानी में जम कर नहाते है। यदि कोई उन्हें भगाने जाए तो वह उसे काटने के लिए दौड़ते है।इसके अलावा बंदर छतों पर सुखाने के लिए लटकाए गए कपड़ों को भी फाड़ देते है।कस्बावासियों ने मांग की है कि प्रशासन इन बंदरों की हरकतों पर अंकुश लगाए।

कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को युवक अगवाकर ले गया है। वारदात को 2 हफ्ते से अधिक का समय बीत गया लेकिन पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी। पीड़ित परिवार ने चौकी पुलिस पर आरोपी के परिवार से धनउगाही कर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश राज्य के कौसाम्बी जिला के कड़ा विकास खण्ड के टांडा गांव में सड़क के किनारे नाली न होने के कारण सड़क पर कीचड़ भरा रहता है।जिससे लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।