Transcript Unavailable.

सिराथू तहसील के पंच हजारी गॉव के मुख्य मार्ग में पानी होने से राहगीरों को होती है परेशानी, ग्रामीणों ने अधिकारियों से किया शिकायत।

शक्तिपीठ कड़ाधाम के कुबरी घाट पर हर वर्ष पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्लाण्टून पुल का निर्माण कराया जाता है। इस बार भी विभाग द्वारा पुल का निर्माण कराया गया है लेकिन निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई है। जिसके कारण यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बार दो धाराएं गंगा जी की हैं जिसमें विभाग द्वारा पहले वाली धारा में पुल का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन दूसरी धारा में कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है।जिसके चलते यात्रियों को दूसरी धारा में नाव का सहारा लेना पड़ता है।समस्या के चलते लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। इतना ही नही विभाग द्वारा कोई निर्देश बोर्ड भी नहीं लगाया गया है कि यह पुल अभी अधूरा है या बन रहा है जिसके कारण जाने अनजाने में लोग पुल पार करने के बाद अपने को ठगा हुआ महसूस करते है और दूसरे धारे में पैसा देकर नाव से उस पार जा रहे हैं।तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों से मांग की है कि अधूरे पुल का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए जिससे लोगों को आवागमन में सुगमता हो।

जीवन बनेगा स्वस्थ और खुशहाल, 'जल ज्ञान यात्रा' से सीखे नौनिहाल जल निगम की प्रयोगशाला में स्कूली बच्चों ने एफटीके किट से जानी जल गुणवत्ता की जांच कौशाम्बी....धार्मिक नगरी कौशांबी में शुक्रवार का दिन स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास रहा। सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पहल 'जल ज्ञान यात्रा' में शामिल होने का मौका मिला। छात्रों को इस बारे में जागरूक किया गया कि कैसे नल से शुद्ध जल के इस्तेमाल से जीवन स्वस्थ और खुशहाल बन सकता है। यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को जल की कीमत और उससे जीवन के महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों ने जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी भी हासिल की। छात्रों ने जल निगम की प्रयोगशाला भी पहली बार देखी। साथ ही उन्हें पेयजल स्कीम का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने वहां बनाई गई पानी टंकी व पम्प हाउस देखा और उसकी प्रक्रिया समझी। स्कूली बच्चों ने यात्रा के दौरान 'हर घर जल-हर घर नल' के नारे भी लगाए। जल जागरूकता के लिए निकाली गई जल ज्ञान यात्रा को जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकासखंड चायल के उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों के करीब 100 बच्चों ने जल ज्ञान यात्रा में भाग लिया। इस दौरान जल निगम (ग्रामीण) अधिशासी अभियंता जयपाल सिंह, अवर अभियंता रामेश्वर निराला व जे.ई. अजय कुमार भी मौजूद रहे। सबसे पहले स्कूली बच्चों को जल जांच प्रयोगशाला ले जाया गया। यहां उनको जल गुणवत्ता की जांच करके दिखाई गई। बच्चों के लिए यह नजारा एकदम नया था, इससे स्कूली बच्चों में उत्साह देखते ही बना। उन्हें शुद्ध पेयजल से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई। छात्रों ने अधिकारियों से कई तरह के सवाल भी किये , जिसका जवाब पाकर वे संतुष्ट भी हुए। इसके बाद स्कूली बच्चों को विकास खंड कड़ा स्थित ग्राम पंचायत अफजलपुर सांतो की पेयजल स्कीम ले जाया गया। यहां उन्हें गांव-गांव के घर तक की जाने वाली शुद्ध पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया दिखाई गई।

कौशांबी जिले में बुधवार की शाम से ही बाहर रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते यह आलम यह है कि धान के केंद्र में रखे धान भीग गए हैं किसने की माने तो क्रय केदो में धन रखने की जगह नहीं है जिसके कारण उन्हें खुले आसमान में रख दिया जाता है और वह बारिश में भीग जाते है। किसानों ने सरकार से मांग किया है कि धान रखने की लिए उचित स्थान मुहैय्या कराया जाए।

ई रिक्शा गढ्ढे में पलटा, दबकर किशोर की मौत सरायअकिल के पुरखास गांव के समीप बुधवार देर शाम दावत खाकर परिजनों के साथ घर लौट रहे किशोर ई रिक्शा के नीचे दबकर मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। भखंदा गांव निवासी रमजान का 14 वर्षीय बेटा एहतेशाम व उसकी मां महजबी बेगम परियजनों के साथ बुधवार दोपहर किराए के ईरिक्शा से किशुनपुर अम्बारी गांव दावत खाने गये थे। देर शाम लौटते समय पुरखास गांव के समीप सड़क किनारे गढ्ढे में ई रिक्शा पलट गया। इससे एहतेशाम ई रिक्शा के नीचे दब गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने ई रिक्शा को सीधा कर उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पहुंची तिल्हापुर चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, सनसनी पिपरी थाने के मनौरी रेलवे पावर हाउस के समीप बुधवार सुबह रेलवे पटरी पर महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। शव मिलने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को हुई तो सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह रेलवे लाइन की तरफ शौच गए लोगों ने मनौरी रेलवे पावर हाउस के समीप पटरी पर लगभग 55 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। महिला का शव पड़े होने की खबर कुछ ही देर में इलाके में आग की तरह फैल गई। शव की शिनाख्त करने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की सूचना पिपरी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चायल चौकी पुलिस ने शव शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पुहंचे। सरायअकिल थाने के डहिया गांव निवासी रामबाबू ने बताया कि मृतका तारा देवी उसकी पत्नी है। तारा देवी की मानसिक हालत काफी दिनों से खराब है। उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार रात से वह घर में बिना बताए निकल गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक की टक्कर से सड़क पार रहा युवक गंभीर पिपरी थाने के मनौरी पावर हाउस के समीप सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। निजामपुर पुरैनी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पटेल (32) मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। पिता प्रभू सिंह की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी सुरेंद्र पर ही है। वह किसी काम से सड़क पार कर रहा था। इसी दौराना चायल की तरफ से आ रहे बेकाबू बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने भागकर उसे उठाया और इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चायल चौकी पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

Transcript Unavailable.