नदी में गिरने से मछुआरे की हुई मौत पुलिस ने सव का कराया पोस्टमार्टम

सीडीओ ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

भाटपार रानी,देवरिया। परिवहन नियमों को दरकिनार कर वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। तमाम लोग नंबर प्लेटों पर नंबर की जगह राजनीतिक दलों व विभागों के नाम लिखे होते हैं। अफसरों की उदासीनता की वजह से चालक बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं। वाहनों के आगे और पीछे दोनों ओर प्लेटों पर नंबर लिखवाने का नियम है। प्लेट पर किसी प्रकार की कोई डिजाइन न होकर केवल स्पष्ट निर्धारित आकार में सामान्य तरीके से नंबर लिखे होने चाहिए। परंतु देवरिया जनपद में चालक नियमों की अवहेलना कर बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं। कुछ वाहनों पर तो प्लेट पर लिखे नंबर भी स्पष्ट तरीके से नहीं लिखे होते हैं। कई वाहनों के नंबर प्लेटों पर नंबर की जगह किसी राजनीतिक पार्टी व जाति के साथ ही विभागों के पद व नाम लिखे रहते हैं। कई तो सड़क पर बिना नंबर प्लेट के ही दौड़ रहे हैं। इन वाहनों पर सवार लोग जांच के दौरान राजनीतिक पार्टी व विभागीय कर्मचारी होने का रौब भी दिखाते हैं। अधिकांश वाहनों पर तो नंबर इतने स्टाइलिश तरह से लिखे होते हैं कि कोई नंबर ही नहीं समझ पाता है। वहीं कई वाहनों पर नंबर प्लेट भी अलग तरह के डिजाइन के लगे होते हैं। किसी वाहन का नंबर प्लेट चमकदार तो किसी की छोटे साइज व अन्य डिजाइनों में लगे होते हैं। इसके चलते प्लेटों पर लिखे नंबर स्पष्ट ही नहीं होते।

भाटपार रानी,देवरिया।नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के निकट प्रशासन की उपेक्षा के चलते राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खंडहर में तब्दील हो गया हैं। चिकित्सालय का भवन दशकों पुराना होने के कारण डॉक्टर भी चिकित्सालय में बैठने से डरते हैं। हल्की बारिश होने के बाद उसके प्रांगण में जलभराव हो जाता हैं। वहीं चिकित्सालय की बाउंड्री नहीं हो पाई है। भाटपार रानी नगर में स्थिति सेंट जोसेफ स्कूल के निकट कई दशक पुराने भवन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित है। यहां से आस-पास के गांव भिंडा मिश्र,भरौली, बरईपार आदि गांव के ग्रामीण इसी अस्पताल पर निर्भर है।इस अस्पताल में आयुर्वेदिक दवाओं को भी रखने की उचित व्यवस्था नहीं है।अस्पताल की ऐसी स्थिति होने के बाद भी जिम्मेदार इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

भाटपार रानी,देवरिया:बनकटा थाना क्षेत्र इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। छात्र को गंभीर हालत में देवरिया मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने छात्र को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है । वहीं घटना की सूचना मिलते ही। एसपी संकल्प शर्मा मेडिकल कालेज पहुंचे जहां उन्होंने घायल छात्र से बातचीत की उसके उपरांत मीडिया कर्मियों से बात बताया कि घटना बनकटा थाना क्षेत्र के रामकोला चट्टी गांव की है जहां धनंजय नाम के युवक जिसकी उम्र सोलह साल है । आपसी रंजिश में गोली लगी है। फिलहाल धनंजय की हालत स्थिर है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाटपार रानी,देवरिया:स्थानीय पीएचसी पर पिछले एक सप्ताह से स्कूली बच्चों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं।दरअसल स्कूलों ने सभी बच्चों को अपना ब्लड ग्रुप चेक कराने का निर्देश दिया हैं। स्कूलों के निर्देश के बाद पीएचसी भाटपार रानी में ब्लड ग्रुप की जांच कराने के लिए रोज़ाना सुबह से ही बच्चों की लंबी लाइन लग रही हैं। ब्लड बैंक के सामने धक्का मुक्की हो रही हैं। भीड़ को देखते हुए किसी होमगार्ड की भी तैनाती नही हैं। बच्चों की भीड़ के चलते ब्लड बैंक में रूटीन में होने वाली जांच भी प्रभावित हो रही हैं। स्कूली बच्चें कतारबद्ध होकर परेशान भी नज़र आ रहे है।बुधवार को बीआरडी इंटर कॉलेज की बच्चियों में रेखा सिंह, सबाना खातून व बच्चों में गुलशन कुमार,दीपक मिश्रा ने कहां की विद्यालय में अगर कैंप लगाकर हम लोगों के ब्लड का जांच हुआ होता तो हम लोगों को लाइन में नही लगना पड़ता और बेहतर तरीके से हम लोगों के ब्लड का जांच भी हो जाता।

Transcript Unavailable.

सड़क तक सजाती है दुकाने राहगीरोको झेलना पड़ता है जाम

मेडिकल कॉलेज की सफाई कर्मियों ने दी कार्य ठप करने की चेतावनी

क्रय केंद्र पर तौल न होने से सूख रहा गन्ना किसानों में आक्रोश