भाटपार रानी,देवरिया। रेलवे स्टेशन के पश्चिम बेलपार रेलवे ढाले के बैरियर को शनिवार की दोपहर एक पिकअप ने ठोकर मार दिया। जिससे बैरियर टूटने से आवागमन बाधित हो गया। इसके चलते ट्रेन भी कुछ समय के लिए भाटपार रानी स्टेशन पर कुछ ट्रेने खड़ी रही। बाद में ढाला ठीक होने पर आवागमन चालू हुआ।  बेलपार रेलवे ढाला बंद करते समय दोपहर 12- 52 बजे अचानक एक तरफ से एक पिकअप चालक पिकअप लेकर घुस गया ।तब तक ढाला बंद हो गया।पिकप चालक दूसरी तरफ निकालने के प्रयास में बैरियर को तोड़ दिया और भाग गया। इसके चलते सड़क मार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया। बाद में रेलवे टेक्निशियनों द्वारा बैरियर ठीक करने के बाद 2:15 बजे आवा गमन चालू हो सका। इस दौरान भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर अप दून एक्सप्रेस तथा मालगाड़ी 08 मिनट खड़ी रही ।भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक महेंद्र भूषण ने बताया कि पिकअप की ठोकर से बैरियर टूट गया था। 2:15  बजे से पुनः आवागमन चालू हुआ।अप दून एक्सप्रेस भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर मात्र 8मिनट खड़ी रही।

भाटपार रानी,देवरिया: स्थानीय नगर के सोहनपार वार्ड की एक गली में अचानक रविवार की सुबह एक 440 वोल्ट के तार के टूट जाने से गलियों में आवागमन ठप हो गया। गनीमत रहा की गली में तार टूटते वक्त कोई रास्ते से नहीं गुजर रहा था। जिससे दुर्घटना का कोई शिकार नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही नगर प्रशासन के द्वारा विद्युत विभाग में जानकारी दिए जाने पर विद्युत कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ देर बाद पुनः टूटे हुए तार को जोड़ते हुए नगर के इस वार्ड कि विद्युत व्यवस्था को पुनः बहाल किया। जनता का कहना है कि लंबे समय से जर्जर हो चुके तारों के टूटने की संभावना बनी रहती है। विद्युत विभाग इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है।जो विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही है।

देवरिया जमीन के विवाद में चार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

देवरिया बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली हालत गंभीर

देवरिया जिले में एक माह में फुके 200 ट्रांसफार्मर जिले में अभी ठीक से ठंड पढ़नी भी नहीं शुरू हुई है और ट्रांसफार्मर फूकने के मामले विकराल हो गए हैं बीते 1 महीने में 200 से अधिक ट्रांसफार्मर फुक चुके हैं जबकि पिछले साल दिसंबर माह में इनकी संख्या मात्र 30 से 50 के बीच थी ऐसे में जहां बिजली अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं तो वही ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता में खेल किया जा रहा है

देवरिया के पंजाब नेशनल बैंक मजगांव में एक मामला आया जिसमें एक महिला का फर्जी एचडी कागज बैंक अधिकारी ने महिला को दे दिया जहां महिला ने इस मामले की जानकारी होने पर एसपी से शिकायत की जिस पर दो बैक मैनेजर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ

देवरिया के मेडिकल कॉलेज में किडनी की समस्या वाले रोगियों को डायलिसिस करने के लिए 10 दिन पहले नंबर लगाना पड़ा है जो यहां डायलिसिस भी कर रहे हैं उसे खून बढ़ाने के लिए करीब ₹400 का इंजेक्शन खरीद कर लाना पड़ रहा है जिन रोगियों को नंबर नहीं मिला उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में ढाई हजार रुपए खर्च कर डायलिसिस करना पड़ रहा है

महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच में खेल हो रहा है दलालों के माध्यम से मरीजों को एंटीजन जांच की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराई जा रही है स्वास्थ्य कर्मियों की मिली भगत से चल रहे इस खेल में मरीजों को बरगला कर उनसे 200 से लेकर ₹500 की वसूली की जा रही है

दावत खाने गए व्यक्ति की मौत मची अफरा तफरी

देवरिया में गुरुवार की सुबह कोहरा के कारण मुसीबत हुआ जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ तो वहीं किसानों के लिए अमृत समान हुआ जहां फसलों के लिए कोहरा बहुत जरूरी है तो वही आम लोगों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा