देवरिया जिले के एक तिहाई हिस्से के भूजल में और सैनिक मात्रा मानक से अधिक मिली है इसका असर लोगों की सेहत पर पढ़ रहा है इसके बावजूद सांप पानी महिया करने की योजना अभी तक परवाह नहीं चल सकी है हाल यह है कि जिले में हर रोज करीब 50 लख रुपए का पानी खरीद कर लोग पी रहे हैं
भाटपार रानी,देवरिया: स्थानीय थानाक्षेत्र के चनुकी बाजार में एक प्राइवेट चिकित्सक द्वारा 45 वर्षीय फिरोज सिद्धिकी के हाइड्रोसील का आपरेशन किया गया था। आपरेशन में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आया है। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। जिसे लेकर परिजनों में आक्रोश है। परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। जानकारी के अनुसार मृतक फिरोज सिद्धिकी उम्र 45 वर्ष पुत्र स्व. मो. अत्ते सिद्धिकी चनुकी बाजार में परवीन श्रृंगार पैलेस एवं चुड़ी सेंटर के नाम से दुकान चलाता था। सौ मीटर की दूरी पर मां केसा क्लिनक में एक चिकित्सक बैठता था। पीड़ित परिवार ने उसे झोला छाप चिकित्सक होने का आरोप लगाया है। छः माह से वह बाजार में विभिन्न प्रकार के मरीजो का आपरेशन भी करता था। इसी क्रम में 19 दिसंबर को चिकित्सक द्वारा फिरोज के हाइड्रोसील का आरपरेशन किया गया था। आपरेशन के पश्चात रक्त स्राव बंद न होने से क्लिनिक पर अफरा - तफरी मच गई । मरीज की बिगड़ती हालत देख आनन - फानन में उसे रेफर करते हुए चिकित्सक क्लिनिक बंद कर फरार हो गया। पीड़ित परिवार के अनुसार मृतक का इलाज गोरखपुर स्थित सावित्रि नर्सिंग होम में चल रहा था। मृतक का शरीर काला पड़ता जा रहा था। नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने भी हालत में सुधार न होने की स्थिति में विगत 26 दिसंबर की रात रेफर कर दिया। परिजन मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में शिफ्ट करने की तैयारी में लगे थें कि उसकी मौत हो गई। मृतक दाहिने पैर से विकलांग भी हो चुका था। वह पांच भाइयों में बड़ा भाई है। छोटे भाईयों में अफरोज सिद्धिकी, नाजिर सिद्धिकी, अफजल सिद्धिकी ,आबिद सिद्धिकी है। तीन बेटों में सरफराज सिद्धिकी, सुहेल सिद्धिकी व परवीन सिद्धिकी है। पत्नी सलमा खातुन का रो - रो कर बुरा हाल है। इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है ,जिसे लेकर शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिजली विभाग में सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है जो उपभोक्ता ओट्स नहीं कर है उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं
देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पडरी मल गांव में एक मकान के तीसरी मंजिल पर धमाका हुआ जिससे मकान की छत और दीवार गिर गए धमाका इतना तेज था कि लोगों में अपरा तफरी मच गई । लेकिन किसी तरह का कोई नुकसान लोगों को नहीं हुआ सुबह का समय था जब धमाका हुआ तो लोग घरों में थे जिसका कारण बड़ा हादसा होते बचा
देवरिया मेडिकल कॉलेज में एक-राय के लिए मरीज परेशान हो रहे हैं जांच करने से लेकर धक्का मुक्की हो रही है ओपीडी में एक्सीडेंट ना होने के कारण डिजिटल एक्सरे कक्षा में मरीजों की भारी भीड़ हो रही है
देवरिया=संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में हुआ ब्लास्ट
देवरिया=लो वोल्टेज बना बिजली उपभोक्ताओं के लिए सर दर्द