तरकुलवा ब्लॉक में जहां बराई पट्टी माइनर की पटरी टूटने से सैकड़ो किसने की फासले डूब गई है या किसानों ने गंडक विभाग पर आरोप लगाया है नहर की सफाई नहीं की गई वहीं विभाग ने कहा किसानों पर आरोप लगाया की नहर की पटरी पर भूसा रखने के कारण चूहो में पटरी को कमजोर किया

सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में 30 साल से बने पानी की टंकी को चालू न होने को लेकर अधिकारियों पर बरस पड़े उनका कहना है कि जल निगम के अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त है

सतर्क रहे ठंड की मौसम में बड़ी संख्या में लोग फ्लू के चपेट में आ रहे हैं मेडिकल कॉलेज में इन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है हर रोज सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित 60-70 लोग इलाज करने के लिए पहुंच रहे हैं सावधानी डॉक्टर इलाज के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है

भाटपार रानी,देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर - मैरवा मार्ग के भठवा पांडेय चौराहे के पास  शुक्रवार की देर सायं आमने-सामने हुई बाइक टक्कर में भाई-बहन सहित तीन घायल हो गए। आर हे एंबुलेंस चालक पवन कुमार ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को भाटपार रानी अस्पताल पहुंचाया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  मिंटू कुमार यादव अपनी बहन नीतू कुमारी को देवरिया से लेकर अपने गांव बिहार के सिवान जनपद के पतार गांव जा रहा था ।अभी वह भठवा पांडेय चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे बाइक सवार शमसुद्दीन अंसारी निवासी मैरवा जिला सिवान से आमने-सामने टक्कर हो गई। तीनों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। उधर से गुजर रहे एंबुलेंस चालक पवन कुमार ने तीनों को भाटपार रानी अस्पताल पहुंचाया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।थाना अध्यक्ष बनकटा अमित राय ने बताया कि सूचना मिली है। पता किया जा रहा है।

भाटपार रानी,देवरिया: भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भाटपार रानी-चनुकी टू-लेंन मार्ग से चनुकी-मझौली टू-लेन मार्ग को जोड़ने वाली भेड़ा पाकड़ गांव के सिंगल लेन की सड़क के बीचों बीच लगा दशकों पूर्व का एक विद्युत खंभा इस समय इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ हैं। आपको बता की इस समय ठंड भरे इस मौसम में कुहांसे अधिक पड़ने से सड़कों पर चलना अब मुश्किल भरा सफ़र हो गया है।कुहांसा होने के कारण इस सड़क के मध्य में लगा हुआ विद्युत खंभा राहगीरों को दिखाई नही देता हैं जिससे अक्सर एक दो राहगीर इस सड़क से गुजरते समय चोटिल हो जा रहे हैं।विद्युत विभाग में इसकी शिकायत कई बार हो चुकी है लेकिन अबतक कोई सुनवाई करते हुए विद्युत खंभे को सड़क के मध्य से हटवाया गया हैं।

देवरिया कसया ढाला जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जहां माल गोदाम होने के कारण रेलवे माल गाड़ियों की सटंटिंग करने में व्यस्त रहता है । जिसके वजह से दो-दो घंटे लोगों को जाम में रहना पड़ता है । जहां शहर की 30% आबादी ढाला उस पार रहती हैं।

महूआडीह में सराफा दुकान में नकब काट कर चोरी

बैंक में रुपया निकालने गए बुजुर्ग की हुई मौत

पुलिस को चकमा देने में सफल रहे तीन शराब तस्कर

Transcript Unavailable.