देवरिया : क्षतिग्रस्त बिजली पोल और जर्जर तार से निजात नहीं मिल पा रही है। यह समस्या गांव से लेकर शहर तक है। जर्जर पोल से दुर्घटना का खतरा बना रहता है, वहीं आए दिन तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिस पर विभाग और शासन-प्रशासन का ध्यान नहीं है। गांव-गांव बिजली पहुंचाने की दिशा में विभाग और सरकार गंभीर रहती है। परंतु पुराने दयनीय हो चुके तार व पोल पर उसका ध्यान नहीं पहुंच पा रहा है। कई जगहों पर बिजली के पोल खतरनाक ढंग से झुके हुए हैं तो कुछ नीचे से टूट हुए हैं। कहीं-कहीं तो वर्षो पहले जो लकड़ी के पोल लगे थे, वह बदले नहीं जा सके हैं, उसी पर आपूर्ति संचालित हो रही है। दशकों पुराने तार व पोल को बदलने में जिम्मेदार कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। विधुत उपकेंद्र लार के राम नगर में कई पोल खतरनाक स्थिति में झुके हुए हैं। जो पोल लगे हैं वह भी जर्जर है। जो कभी भी टूट सकता है समाजसेवी राजन सिंह विशेन ने उक्त स्थिति के संबंध में शोसल मीडिया पर इस तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि इस विद्युत पोल पर हाइटेंशन तार होने के कारण खतरा बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों ने शिकायत की, लेकिन समस्या समाधान की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

Transcript Unavailable.

मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

सड़क हादसे में एक घायल

महिला झुलसी इलाज के लिए भर्ती

गायब युवती का मिला शव जांच में जुटी पुलिस

इलाज के दौरान महिला की मौतजांच में जुटी पुलिस

नाली का पानी सड़क पर आने से राहगीर परेशान

देवरिया: एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी को खुद रुपये रखकर पुलिस को लूट की सूचना देकर मुकदमा दर्ज करना महंगा पड़ गया। पुलिस को शक होने पर एसओजी और बरहज पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें कर्मी ने खुद रुपये रख लेने की बात स्वीकार कि।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उसे जेल भेज दिया। बरहज नगर के रगरगंज में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा है। चंदौली जनपद के ग्राम दूधनाथ थाना बलुआ का रहने वाला शशिकांत मौर्य पुत्र रामदत्त कर्मी है। उसने 28 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए गया। रुपये खुद अपने पास रख लिया और पुलिस को रुपये लूट लिए जाने की जानकारी दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी तो उसे युवक पर शक हुआ और लूट की सूचना देने वाले शशीकांत मौर्य से पूछताछ किया। मामले में एसओजी की टीम ने कर्मी से पूछताछ किया। शशिकांत ने राज उगल दिया। पुलिस उसे जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि युवक रुपये खुद रखकर लूट की सूचना दिया था। मामले में जांच की गई और युवक से पूछताछ करने पर सच्चाई स्वीकार किया। प्राप्त रकम को रकम जानबूझकर चोरी कर लेने, संपति का दुरुपयोग करने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया है।

नहर में उतराता मिला युवक का शव मचा हड़कंप