बाइक सवार को बस ने रौदा मौत
उत्तरप्रदेश राज्य के डोरिया जिले के एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की कड़ाके की ठंड में लोगों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता दिख रहा है तापमान में कमी की वजह से कई लोगों की नसे सुकून ने की समस्या आ रही है इस ब्लड सर्कुलेशन ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा जिसकी वजह से मेडिकल कॉलेज में इन दोनों लकवा ब्रैनस्ट्रोक की शिकायत वाले मरीजों की संख्या पड़ गई है चिकित्सकों का कहना है कि बोलने में दिक्कत हो संतुलन बिगड़े तो तत्काल करें डॉक्टर से संपर्क
उत्तरप्रदेश राज्य के डोरिया जिले के एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकों में दलालों और अफसर की गठजोड़ का बोलबाला है उपभोक्ताओं का कहना है किलोन लेने से लेकर खाता खुलवाने तक रिश्वतखोरी और दलाली का सामना करना पड़ता है इसके बगैर दौड़ाया जाता है।
देवरिया की सड़कों पर खान कोरी के चलते सुबह शाम लग्जरों की राह चलना मुश्किल हो रहा है मुख्य मार्ग हो या संपर्क मार्ग या पल या ना तो संकेतक लगे हैं ना ही रेडियम की पट्टी लगी है कई जगह पुल की रेलिंग भी टूटी हुई है
शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले मालवीय रोड अतिक्रमण के चलते बादल है पूरे शहर में यह आलम है कि सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर अस्थाई अस्थाई दुकान रेडी ठेले वालों का कब्जा रहता है जहां 20 से 30 फीट की रोड अतिक्रमण की शिकार है
देवरिया के नगर पालिका परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी जहां महिला ने ईद से हमला कर दिया शहर के वार्ड नंबर 19 मोहल्ले में चौथी यादव का मकान है जो सड़क गुजरती है उसे पर चौथी यादव ने कूड़ा ईट गिट्टी रख कब्जा कर रखा है जहां मोहल्ले वालों को आने जाने में परेशानी होती है जिसको लेकर मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की थी इसमें नगर पालिका प्रशासन ने एक टीम अतिका में हटाने के लिए भेजा था जहां महिला ने ईद से जेसीबी और अधिकारियों के वहां के शीशे तोड़ डालें जिस पर टीम लौट आई वही नगर पालिका सख्त कदम उठाने का मूड बना रही है
गौरी बाजार थाना क्षेत्र पथरहट में मिला शव
जनपद के अलग - अलग स्थान पर दो शव मिले पहचान में जूटी पुलिस
सदर कोतवाली क्षेत्र के औरा चोरी रेलवे लाइन के किनारे महिला का शव मिला पहचान में जुटी
देवरिया: ग्रामीण क्षेत्र जो यूपी-बिहार की सीमा से जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क एयरटेल,जिओ, वी आई कंपनियों के उपभोक्ता जो नेटवर्क की समस्या से आए दिन परेशान है उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नेटवर्क की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है ।जिसके चलते मोबाइल में सोशल साइटे नहीं चल रही है और पढ़ाई लिखाई के अलावा अन्य सारी समस्याएं भी बनी हुई हैं। इस पर ट्राई के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते कंपनियां लापरवाह बनी हुई है।