Transcript Unavailable.

नाले में गिरने से छय रोगी पीड़ित की हुई मौत

अनियंत्रित टैंकर ने एक सिपाही को रौंदा सिपाही की हुई मौत

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिय जिला से मोबाइल वाणी के संवाददाता बता रहे है कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुख्य मार्ग से लेकर कई मुहल्लो में कूड़े के ढेर दिखाई पड़ते है। यही स्थिति लार विकास खंड के रामनगर गांव के मुहल्लो वाली सड़कों के किनारे की है जहा कूड़े के ढेर लगे है।मुहल्ले में कूड़े के देर के जमा रहने से लोगों का जीना दुभर है।जबकि ग्राम पंचायत गाव में साफ़ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद होने का दावा करती है .

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया जिला से मोबाइल वाणी के संवाददाता बता रहे है कि विद्युत उपकेंद्र लार के रामनगर गांव में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।,टूटे पोल व जर्जर तार से मंडरा रहा खतरा, गांव निवासी समाजसेवी राजन सिंह विशेन ने बताया की कोहरे का मौसम है और देर शाम या सुबह में किसी बाइक चालक को अगर इस रास्ते से आना जाना हुआ तो वह दुर्घटना का शिकार भी हो सकता है।इस पर लार विद्युत उपकेंद्र के अधिकारीयों व कर्मचारियों को ध्यान देकर इस समस्या का समाधान कर देना ही जनहित के उचित रहेगा।

बिजली की आंख मिचौली से बिजली उपभोक्ता परेशान

देवरिया: भाटपार रानी क्षेत्र छोटे बड़े सड़कों पर डग्गामार वाहनों की भरमार लगी है। डग्गामार वाहनों से अधिक दुर्घटनाएं भी होती है लेकिन उसपर नम्बर प्लेट नही होने के कारण सीसीटीवी फुटेज भी देखकर पुलिस कोई कानूनी कार्यवाही भी नही कर पाती है। इतना सब कुछ होने के बाद भी एआरटीओं की ओर से डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई अबतक अभियान भी नही चलाया गया है। जिससे परिवहन विभाग के इन कर्मचारियों के साथ मिली भगत साफ नजर आ रही है। जिले में ऐसा कोइ दिन नही जाता होगा जहां पर डग्गामार वाहनों का राज न हो। सलेमपुर से रामपुर बुजुर्ग, भाटपार रानी से भिंगारी, लार से चनुकी आदि मार्गों पर डग्गामार वाहनों का राज है।

देवरिया: लार विकास खंड के चुरिया के मानिकपुर गांव के किसी रास्ते पर नाली बहने का एक मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के किसी गांव के रहने वाले शिवम सिंह नाम के एक युवक के द्वारा सड़क पर बहती हुई नाली का एक विडियो बनाया गया है। जिसमें आरोप लगाते हुए कहा गया है कि गांव के सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई नहीं किए जाने के कारण यह नाली सड़क पर ही बह रही है। जिसके चलते आने-जाने में असुविधा होती है। लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

अलाव से झुलसी वृद्धा की मौत