देवरिया ।असम में चल रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ दुर्व्यवहार यात्रा में व्यवधान उत्पन्न करने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में नगर के सुबाष चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा का दम भरने वाले भाजपा सरकार देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी को मंदिर में पूजा अर्चना करने से रोक कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे है। यात्रा की सफलता से घबराकर असम के मुख्यमंत्री के इशारे पर यात्रा के दौरान राहुल गांधी से दुर्व्यवहार, कराया जा रहा है।कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अपने नेता राहुल गांधी के साथ इस समय खड़ा होकर संविधान की रक्षा करेगा।भाजपा अपने कमजोर हो रहे जनाधार से घबरा गई है। कांग्रेसी भाजपा के बुरे मंसूबे को सफल नही होने देंगे ।लोगों के न्याय दिलाने को लेकर चलाए जा रहे इस यात्रा को भाजपा सरकार रोकने का प्रयास कर रही है। देश की जनता इस अत्याचार को देख रही है।इसका जबाब जनता आने वाले समय में जरूर देगी।प्रदर्शन करने वालों में बिस्मिल्लाह मुन्ना लारी, आनन्द श्रीवास्तव सोनू,आनंददेव गिरि चुन्नु, जयदीप त्रिपाठी, गोविंद मिश्र, सत्यम पांडेय,ऋषिकेश मिश्र, आलोक त्रिपाठी राजन,मार्कण्डेय मिश्र, प्रेमलाल भारती, सत्यप्रकाश मणि,सुहैल अंसारी,जयप्रकाश पाल,जयप्रकाश यादव, अंकुर भारती, मनोज मणि,हर्षित सिंह, बद्रीनारायण दूबे,सुबाष राय सैंथवार,उत्तेज मिश्र,आशीष प्रताप शुक्ल,अभय शुक्ल,जवाहरलाल ,जनार्दन कुशवाहा, पन्नालाल पाठक,राहुल मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय,सच्चिदानंद मिश्र दीपक कुमार पटवा , राजेश मणि तिवारी, अभिषेक वर्मा , दीपक पाण्डेय, विराट यादव, देवेन्द्र तिवारी, संदीप यादव, रविन्द्र मल्ल, आनन्द शंकर, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

भाटपाररानी: तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंगरा में तैनात लेखपाल का रिश्वत की बात करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के साथ लेखपाल पर आबादी के घर के कागजात देने हेतु रिश्वत लेने का आरोप लग रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित कर जांच बैठा दी है। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंगरा में तैनात लेखपाल ज्ञानप्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में लेखपाल रुपये की बात करते दिख रहा है। लेखपाल पर आबादी के घर के कागजात देने हेतु रुपये मांगने का आरोप लग रहा है। तहसीलदार चन्द्र शेखर वर्मा का कहना है कि लेखपाल का रुपये की बात करते हुए वीडियो संज्ञान में आया है। प्रथम दृष्टया वीडियो के आधार पर कुछ गड़बड़ मालूम हो रही है। लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अब तक जिले के 860 फाइलेरिया रोगी हो चुके हैं लाभान्वित

देवरिया।पिछले दो सप्ताह से बंद स्कूल और कॉलेज मंगलवार से खुले तो घने कोहरे के बीच ठंड से ठिठुरते हुए छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने को मजबूर हुए। भीषण ठंड के कारण जहां लोग सुबह रजाई में दुबके हैं तो वहीं छात्र-छात्राएं स्कूल जाते दिखे। पिछले सप्ताह में ठंड कि लहर की रफ्तार को देखते हुए इस महीने में विद्यालय बंद करा गया। हालांकि पिछले कुछ दिन से ठंड के तापमान कम हुई थे लेकिन आज अचानक मौसम का मिजाज़ बदला और घने कोहरे छा गए। छात्रों के भविष्य को देखते हुए शासन शिक्षा विभाग द्वारा प्री बोर्ड का एग्जाम भी कराया जा रहा है।शासन ने मंलवार से कक्षा 10 नौ से 12 तक की कक्षाएं और डिग्री कॉलेज खोलने के निर्देश जारी किए। मंगलवार को भीषण ठंड और घने कोहरे के बीच छात्र-छात्राएं स्कूल जाते दिखाए दिए।

महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य में आ रही जमीन की दिक्कत दूर हो गई है ट्रामा सेंटर को इस वर्ष के अंत तक तैयार करने के लिए जहां लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है वहीं सीएमओ कार्यालय की खाली जमीन जो पहले सीएमओ कार्यालय नहीं दे रहा था आप सीएमओ ने इस जमीन को दे दिया है जिससे ट्रामा सेंटर का निर्माण जल्द ही पूर्ण हो जाएगा

उत्तरप्रदेश डोरिया जिले के सेवा में टूटी वाला प्रवाही भारत ने पर लोग अदालत ने डाक विभाग पर ₹10000 का जुर्माना लगाया है भटनी थाना क्षेत्र के नाना पर निवासी देवीलाल गुप्ता ने अप्रैल 2006 में उप डाकघर चक्रवात दास सलेमपुर से जीवन बीमा निधि पॉलिसी ली थी

करंट के चपेट में आई -छात्रा की हुई मौत

दो महिलाओं ने आपस में बीच सड़क पर किया मारपीट वीडियो वायरल

देवरिया:बरहज थाना क्षेत्र के महुई श्रीकांत गांव के समीप देर रात्रि तेजी गति से बीरपुर मिश्र से सलेमपुर की तरफ जा रहा बाईक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया और नीचे गिर गया, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते पर परिजन दहाड़े मारकर रोने लगा। स्टेशन रोड सलेमपुर के रहने वाले शेरू मद्धेशिया 25 पुत्र जयप्रकाश मद्धेशिया अपने मामा के घर बीरपुर मिश्र गया था, वहां से रात को अपने घर सलेमपुर जा रहा था, अभी महुई श्रीकांत पुल के पास पहुंचा था, तभी अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया और नीचे चला गया, जिससे गंभीर रुप से घायल हो गया, घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, पुलिस शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सलेमपुर जा रहा बाईक सवार महुई श्रीकांत के पास टकरा गया और अनियंत्रित होकर पुल के नीचे चला गया, जिसमें घायल हो गया, इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत किसानों के लिए गन्ना की फसल क्रय करने के लिए पैना गांव में विभाग के तरफ से धर्म कांटा लगाया गया है। जिससे आसपास के लोग वहां पर गन्ना ले जाकर विक्रय कर सके लेकिन किसानों का आरोप है। कि विगत काफी दिनों से हम लोग इस ठंड की रात में पड़े रहते हैं और हम लोगों का गन्ना क्रय नहीं किया जाता है। जिससे हम किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रतापपुर शुगर फैक्ट्री के सीडीओ बृजेश दुबे ने बताया की गन्ना कम होने की वजह से यहां पर किसानों को इस तरह से परेशानियां सहनी पड़ रही है। हालांकि प्रतिदिन यहां पर दो ट्रक लोड किए जाते हैं। किसानों का चार दिन रहने का आरोप गलत है यही नहीं किसान ज्ञानेंद्र ने बताया कि हम लोगों को ट्राली खाली करने के लिए मजदूरी भी देनी पड़ती है और हम लोगों के गन्ने से₹10 प्रति कुंतल ढोने के नाम पर भाड़ा उसूल लिया जाता है।