गुर्दे की बीमारी से पीड़ित महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही है। बनकटा विकास खंड के भैंसही की आमिना खातून के पति असलम परवेज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। विगत एक पखवाड़ा पहले आमिना की तबियत खराब होने पर उनके पति ने स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराया।

भाटपार रानी,देवरिया। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के परगसहां ग्राम पंचायत के मदनचक गांव निवासी बहारन राजभर पुत्र स्व० बनवारी राजभर की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग से आधा दर्जन बकरी समेत एक भैंस भी झुलसकर मर गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुच कर एसडीएम हरिशंकर लाल ने घटना की जानकारी ली है।

रिहायशी झोपड़ी जली, आधा दर्जन मवेशी जले

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मृत्यु

सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक व ट्राली

बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर धरना जारी

पत्तल बनाने की कम्पनी में लगी आग

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया जिला से पुनीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पूर्वोत्तर रेलवे के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है। कड़ाके की ठंड में पैसेंजर ट्रेन को छोड़ ज्यादेतर यात्री गोरखपुर व सिवान के तरफ एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा अधिक कर रहे है।जिसके कारण सुबह के 7:30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस के आने पर गोरखपुर जाने के लिए काफी संख्या में प्लेटफार्म नंबर 1 पर यात्रियों की भीड़ लग जाती है। लेकिन रेलवे विभाग की लापरवाही से यहां पर शौचालय पीने के लिए पानी बैठने के लिए ब्रेंच और अलाव का की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिससे सुबह में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री काफी परेशानियों का सामना करते है।

कोहरे के चलते बस ने महिला को कुचला

देवरिया: कुत्तों का आतंक लोगों पर भारी पड़ रहा है। इसका जवाब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल से मिले आंकड़े दे रहे हैं। भाटपार रानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक दिन डॉग बाइट के करीब दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं। अगर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है की मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा रही है। इस माह अब तक सैकड़ों लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगी है। क्षेत्र में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कहीं आवारा कुत्ते तो पालतू कुत्ते भी लोगों पर हमला कर रहे हैं। यही कारण है कि सीएचसी अस्पताल पर कुत्ते के काटने वाले मरीजों का आना जाना लगा रहता है। इन दिनों शहर से लेकर गांवों तक में आवारा कुत्ते झुंड में दिखाई देते हैं।