श्मशान घाट से लाकर हुआ वृद्ध के साव का पोस्टमार्टम
देवरिया।बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर में राम-जानकी मंदिर से बाजार होते हुए गनेश मंदिर तक थानाध्यक्ष बनकटा अमित कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने शांति मार्च किया। पड़ रही भीषण से बचाव की अपील करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही।इस दौरान पुलिस टीम मौजूद रही
भाटपार रानी,देवरिया: स्थानीय तहसील क्षेत्र के टीकमपार से पुरैना के तरफ जाने वाली सड़क के बीच एक पुलिया में कुछ दूरी तक भारी वाहनों के आवागमन से गड्ढा हो गया है। जो वर्तमान में दुर्घटना को दावत दे रहा है। कड़ाके की इस इस ठंड में सुबह भी घने कोहरे के कारण कुछ लोग अगर सड़क पर ध्यान देकर अपने वाहन को न चलाएं तो वहा दुर्घटना के शिकार भी हो सकते है। आपको बता दे की टीकमपार से होकर पुरैना के तरह जो मार्ग जाता है उसके बीच की पुलिया में हुए गड्ढे का कुछ माह पूर्व ही पीडब्ल्यूडी के द्वारा मरम्मत कराया गया था। लेकिन भारी वाहनों के आने जाने से यह पुलिया पुनः गड्ढे में तब्दील हो गया है।इस मार्ग के बीच पुलिया के कुछ दूरी तक टूट जाने से यह मार्ग अब दुर्घटना को दावत दे रहा है। गड्ढे को देखते ही रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों में आक्रोश हो जा रहा है।वाहन चालकों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इस गड्ढे का अगर हाल फिलहाल में मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
सलेमपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र के देवपार व मधवापुर गांव के बीच रमेश जायसवाल के गेहूं के खेत में एक युवक का शव कोतवाली पुलिस ने बरामद की है। जांच के दौरान उसकी शिनाख्त बनकटा थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव के रहने वाले नितेश कुमार सिंह (30) वर्ष पुत्र अशोक सिंह के रूप में हुई। घटनास्थल पर गेहूं की फसल आधा कठा तक बर्बाद हुई है। इससे लगता है कि मृतक हत्यारों से काफी देर तक अपने बचाव में संघर्ष किया है। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि शव बरामद की गई है। इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत
ई-रिक्शा पलटने से चालक समेत चार घायल
दवा मंडी : 30 फीट की सड़क रह गई केवल 10 फीट
देवरिया: आज जहां पूरे देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। तो वहीं देवरिया जनपद के लार नगर स्थित चनुकी मोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक पर कोई भी तिरंगा बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से नहीं फहराया गया था। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग देश के प्रति अपने सम्मान और प्रेम को दर्शाते हुए अपने घरों स्थानों पर तिरंगा फहरा रहे है। लेकिन वहीं कुछ गैर जिम्मेदार लोग भी इस देश में हैं जिन्हें राष्ट्रीय पर्व और राष्ट्र ध्वज के सम्मान से कोई सरोकार नहीं दिखाई दे रहा हैं. लार कस्बे में स्थिति एचडीएफसी बैंक पर न तो ध्वजारोहण हुआ और न ही किसी कर्मचारी ने बैंक तक जाना उचित समझा।
देवरिया।मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत माथापार गांव के निकट चांदपलिया गांव निवासी जयराम गौड़ उम्र 90 किसी कार्य से चांपलिया जा रहे थे।तभी बरहज के तरफ से आ रही बरहजिया ट्रेन से माथापार के पास एक्सीडेंट रेलवे लाइन पार करते समय उनका एक्सीडेंट हो गया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मृतक वृद्ध व्यक्ति का हमेशा चांदपलिया से माथापार आना जाना लगा रहता था।गुरुवार की सुबह 7:10 बजे अचानक रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के आने से उनकी मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
घटना खामपार थाना की ग्राम कुबेरूआ की है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा भाटपार रानी।खामपार थाना के ग्राम कुबेरूआ में बृहस्पतिवार को सुबह 11:00 बजे संदिग्ध परिस्थिति में एक 22 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मृतक विवाहिता का मायके कुबेरूआ में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है। ग्राम कुबेरूआ निवासी ध्रुप सिंह की 22 वर्षीय पुत्री सिंपी सिंह की छः माह पूर्व शादी बिहार के विजयीपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिलरूआ में रोशन सिंह उर्फ टाइगर सिंह से हुई थी। ससुराल जाने के बाद वह कुछ ही दिन पहले अपने मायके कुबेरूआ आई थी। परिजनों ने बताया कि ससुराल में अक्सर उसका किसी बात को लेकर पति से विवाद होता रहता था। परिजन सुबह उसको कमरे में अचेतावस्था में पड़ा हुआ देखें।आननफानन में परिजन उसे भाटपार रानी अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर भाटपार रानी और खामपार पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में भाटपार रानी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष भाटपार रानी दिलीप पांडे ने बताया कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष खामपार नंदा प्रसाद ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है भाटपार रानी पुलिस शव को पीएम में भेज दी है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।