Transcript Unavailable.

देवरिया: भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के सरयां बाजार जो दशकों पूर्व से क्षेत्र के प्रसिद्ध बाजार में एक बाजार है।जहा सब्जी मंडी भी लगता है।खनुआ नदी के होने के कारण बासघांटी,चुहीया,गोपलापुर सहित एकला आम गांव के ग्रामीणों को सरयां बाजार में आने जाने के लिए सिर्फ पीपा पुल ही सहारा बना रहता है। राहगीरों का कहना है कि अधिकतम 9 माह तक ही पीपा पुल रहने से हम लोगो को सरायां बाजार में आने जाने के लिए सुविधा मिल पाता है लेकिन वही जब बरसता होने लगती है और नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर पीपा पुल को हटा दिया जाता है तो भटनी,सलेमपुर आदि बाजारों में आना जाना काफी दूरी भरा सफर हो जाता है। इस पर बाढ़ खंड विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा सरकारी मांग पर अगर पुल का निर्माण हो जाता तो ग्रामीणों के लिए सुविधा जनक मार्ग यह हो जाता।

Transcript Unavailable.

गिट्टी लदा ट्रक पलटा

युवक का शव मिलने के मामले में तीन पर केस, दो हिरासत में

Transcript Unavailable.

बिना बांटे राशन की दुकान से अनाज गायब, केस दर्ज

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया जिला से पुनीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाद पुराने रेलवे स्टेशन पर लगे अधिकांश हैंडपंप क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ हैंडपंपों को टैलो पंपों से सहारा दिया गया है , जिसके कारण रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री अशुद्ध पानी पी रहे हैं । आरोप है कि रेलवे प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है , जिससे यात्रियों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है , इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों या स्टेशन प्रभारी से भी की जा चुकी है , लेकिन अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से भी कोई विशेष पहल नहीं की गई है ।

देवरिया: सलेमपुर नगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण वार्ड नंबर 2 पिपरानाजिर सलेमपुर में कराया गया है। जो की मानक के अनुरूप नहीं हुआ है नाली के ऊपर जो ढक्कन लगा हुआ है ।टूटकर बिखर चुका है।

देवरिया: सलेमपुर वार्ड नम्बर 13 रोड़ के पास चूड़ा गली में नाली ओवरफ्लो होने के कारण नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है सफाई कर्मचारी नाली साफ नहीं कर रहे हैं।