हैलो सरोनी कुमारी , आज हम कुछ खबरें सुन रहे हैं जो आप औरंगाबाद मोबाइल वानी सुन रहे हैं , तो आइए इस खबर को विस्तार से सुनें । यह एक बड़ी समस्या का सामना कर रहा है । यदि आप मुख्य बाजार को देखें तो महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है । पूरे मुख्य बाजार की यही स्थिति है । वर्तमान में , लोगों के पास शहर में शौचालय की सुविधा है । अगर लोग मानते हैं कि हर दिन सैकड़ों ग्राहक खरीदारी के लिए आते हैं , तो उस बाजार में एक भी शौचालय उपलब्ध नहीं है । मुख्य बाजार सहित पूरे बाजार की शर्त यह है कि जो ग्राहक यहां खरीदारी के लिए आते हैं , उन्हें शौचालय के लिए बाजार के बीच में जाना चाहिए । आपको गंदी नदियों में जाना पड़ता है जबकि महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है । बाजार में शौचालय की सुविधा न होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है । तो दोस्तों , आपको यह खबर कैसी लगी ?