शुक्रवार को हुई मारपीट में घायल सईद उर्फ चीना पहलवान को इलाज के लिए रविवार को परिजन उसे लखीमपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज है और घायल की मृत्यु होने पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में दबंगों ने चौकी प्रभारी से अभद्रता की। शराब के नशे में धुत दबंगों ने दरोगा की वर्दी का कॉलर पकड़कर खींचा। फिर मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक की तलाश जारी है। नैपालापुर चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि वह अपने हमराही हेड कांस्टेबल राहुल भदौरिया का अरुण ढाका के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। अचानक उनको सूचना मिली कि कुछ लोग लोधी ढाबा के पास झगड़ा कर रहे हैं। वह लोधी ढाबा पहुंचे जहां तीन लोग गाली गलौज कर रहे थे। उसमें से एक युवक के हाथ में तमंचा था। वह उसे लहराकर धमकियां दे रहा था। दरोगा के समझाने पर तीनों युवक उसपर हमलावर हो गए और हाथापाई करने लगे। दबंगों ने उसकी वर्दी का काॅलर पकड़ खींचा और जान से मारने की धमकी दी। फिर मोबाइल भी छीन लिया। शोर सुनकर भगदड़ मच गई। आसपास के लोग डरकर अपनी दुकानें बंदकर भागने लगे। दरोगा के साथ मौजूद सिपाहियों ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।