जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। यह परीक्षा दिनांक-17 व 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा हेतु जनपद में 30 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं

राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम से सम्बन्धित संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सीतापुर में आयोजित किया गया। कार्यशाला में सम्बन्धित विभागों-शिक्षा विभाग, मलेरिया विभाग, क्षय रोग, आयुष विभाग, सूचना विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, नगर विकास विभाग आदि के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के कोतवाली पहुँचने पर उन्हें सलामी दी गई। एसपी ने क्षेत्र के लोगों से बैठक कर कहा कि, पुलिस का काम जनता के सहयोग के बिना नहीं चलता उन्होंने कहा कि आप लोग कोई भी छोटी बड़ी घटना हो तो पुलिस को उसकी जानकारी अवश्य दें, पुलिस अधीक्षक ने किया और मालखाना, हवालात, बैरिक, कार्यालय, भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बैठक में शिक्षकों, अभिभावकों और स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारियों ने विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा की व बेहतर उपस्थिति , निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले और खेलों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। बैठक में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्वयं सेवी संस्था के सरबजीत सिंह ने अभिभावकों का आवाहन किया कि ,सभी लोग अपने बच्चों को प्रति दिन विधालय अवश्य भेजें ,जिससे बच्चों की शिक्षा बेहतर होगी और आप के बच्चे पढ़ लिख कर काबिल बनेंगे इससे आप का और आपके गांव का नाम रोशन होगा।

Transcript Unavailable.

सोमवार को सीतापुर जिले के कप्तान चक्रेश मिश्रा ने अपने दफ्तर में जन समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं को सुनने के बाद निस्तारण के लिए थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया। जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।

जहांगीराबाद(सीतापुर)। सेवता विधानसभा अन्तर्गत मवासेपुर गांव में अपनादल (एस) की मासिक समीक्षा बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष कालिका प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच अपना दल(एस) रामसिंह वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव वीरेन्द्र कुमार पटेल मौजूद रहे। संचालन विधानसभा महासचिव सुधाकर कुमार मिश्र ने किया। बैठक शुरू होने से पहले अतिथियों और कार्यकर्ताओं द्वारा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर व लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा दल के संस्थापक बोधिसत्व डा० सोनेलाल पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।

सीतापुर। मुख्य अभियंता ने बुधवार को नैपालापुर व हुसैनगंज में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 15 उपभोक्ता ऐसे मिले, जो निर्धारित क्षमता से अधिक बिजली का उपभोग कर रहे थे। इस पर मुख्य अभियंता ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को तत्काल लोड बढ़वाने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता विवेक अस्थाना बुधवार को नैपालापुर स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। यहां पर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता के साथ बैठक की। उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना के तहत राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।इसके बाद उन्होंने नैपालापुर व हुसैनगंज में स्थित प्रतिष्ठानों व घरों में जाकर बिजली की चेकिंग की। इस दौरान हुसैनगंज में 10 उपभोक्ताओं का लोड निर्धारित क्षमता से अधिक मिला। उपभोक्ता एक किलोवाॅट का कनेक्शन लेकर पांच किलोवाॅट का उपयोग कर रहे थे। इसी नैपालापुर में पांच उपभोक्ता अधिक बिजली उपभोग करते हुए मिले। इस पर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार को तत्काल लोड बढ़वाने के निर्देश दिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.