सीतापुर जिले में 36 केन्द्रों पर समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की पहली पाली की परीक्षा हुई संपूर्ण जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई परीक्षा

सीतापुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण के बाद अब इन्हें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में बांटने की कवायद शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग पिछले वर्षो में हुई परीक्षा के दौरान होने वाली गड़बड़ियों की फाइलें खोलनी शुरू कर दी हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में प्रारंभ होंगी। इसके लिए जिले में 146 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। अब इन केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से श्रेणीवार बांटा जाएगा। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगाह रहेगी। इन केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी तैनात किए जाएंगे। साथ ही पुलिसकर्मी हर समय मौजूद रहेंगे। इन केंद्रों की सीसीटीवी की जरिए गहनता से निगरानी की जाएगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। विभाग का कहना है कि परीक्षा केंद्रों का पिछला रिकाॅर्ड देखा जा रहा है। अगर किसी केंद्र पर कोई खामी व अन्य गड़बड़ियां रही हैं तो उसी के अनुसार इनकी श्रेणी तय की जाएगी। उम्मीद है दो सप्ताह में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

*विद्यालय स्तर पर होंगी प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं* सीतापुर। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर होंगी। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी। इस परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगी। इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा व हाईस्कूल के खेल व शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। इसके लिए 10 जनवरी से वेबसाइट संचालित हो जाएगी। कक्षा 12वीं की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा पांच से 12 जनवरी के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा कराई जाएगी।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी तलाशी और बायोमेट्रिक उपस्थिति से गुजरना होगा। इसके साथ ही अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, स्टाफ सदस्यों और यहां तक कि जलपान परोसने में मदद करने वालों को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। एनटीए निदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा, "इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों के उपयोग या प्रॉक्सी उपस्थिति के कोई मामले न हों। हमारे पास पहले से ही सख्त तंत्र हैं, लेकिन विचार यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा को पूरी तरह से सरल बनाना है, जिससे कि कोई घटना न हो। वर्तमान में, एंट्री गेट पर उम्मीदवारों की जांच की जाती है और बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है। सिंह ने कहा कि यही प्रक्रिया आगे चलकर अन्य परीक्षाओं के लिए भी लागू की जाएगी।

सीतापुर। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र जल्द तय हो जाएंगे। इन केंद्रों के लिए आपत्तियों का समय निकल चुका है। इस दौरान एक भी आपत्ति नहीं हुई है। इससे पहले से निर्धारित 146 केंद्रों पर मुहर लगने की उम्मीद है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जिले में 158 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इन केंद्रों में तमाम खामियां थी। कहीं दूरी अधिक थी तो कहीं संसाधनविहीन कॉलेजों को केंद्र बना दिया गया था। इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन केंद्रों को हटाकर उनकी जगह पर नये केंद्र प्रस्तावित किए थे। साथ ही इनकी संख्या घटकर 146 कर दी थी। डीएम ने दोबारा एसडीएम से सत्यापन करवाकर इनकी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। उसके बाद 30 दिसंबर तक इन नये केंद्रों पर आपत्तियां मांगी गई थी। जिसमें किसी भी कॉलेज को लेकर कोई आपत्ति नहीं आई है। इससे उम्मीद है कि जिले से भेजे गये 146 परीक्षा केंद्र पर फाइनल मुहर लग जाने की उम्मीद है। यह दो दिन के अंदर तय हो जाएंगे।

सीतापुर। अहमदनगर स्थित श्री कृष्णा कॉलेज में स्नातक व लॉ की परीक्षाओं का मखौल बना दिया गया है। यहां परीक्षार्थी बेरोकटोक मोबाइल से नकल कर पेपर हल करते हैं। सोमवार को एक परीक्षार्थी ने परीक्षा कक्ष का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, कॉलेज प्रशासन मामले पर सफाई देते हुए इसे आंतरिक परीक्षा बता रहा है। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक परीक्षार्थी अपना पेपर व कॉपी भी दिखा रहा है। कॉपी पर बड़े अक्षरों में एलयू लिखा है। इससे स्पष्ट होता है, कि परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित स्नातक की हो सकती है। परीक्षा कक्ष से वीडियो वायरल करने वाले छात्र ने इसे पहले फेसबुक पर भी लाइव किया। जिसमें उसने सामूहिक नकल की बात स्वीकारी। यह भी बताया कि सभी परीक्षार्थी मोबाइल के जरिए नकल कर पेपर हल कर रहे हैं। हालांकि बाद में कॉलेज प्रशासन ने छात्र पर सख्ती कर उसके फेसबुक से वीडियो डिलीट करा दिया।

बाबा बालकराम इंटर कॉलेज गोंडा देवरिया के हाईस्कूल के 42 छात्र व 35 छात्राओं, इंटर की 36 छात्राओं का परीक्षा केंद्र करीब 30 किमी. दूर सेमरी चौराहा स्थित संजू प्रजापति इंटर कॉलेज में बनाया गया है। इसी विद्यालय के इंटर के 29 छात्रों का परीक्षा केंद्र भी 29 किमी. दूर बेनीराम इंटर कॉलेज पैंतेपुर बनाया गया है। एमएसडी इंटर कॉलेज, बाबा कुटी के हाईस्कूल के 141 छात्रों व जगन्नाथ प्रसाद माध्यमिक विद्यालय के 31 छात्रों का परीक्षा केंद्र 14 किमी. दूर बेनीराम Iron कॉलेज पैंतेपुर बनाया गया है। इस लंबी दूरी को तय करने में विद्यार्थियों को काफी मुसीबतें आएंगी। छात्र दूरी देखकर परेशान हो रहे हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 38 विद्यालयों को केंद्र की सूची से बाहर कर दिया गया है। पिछले साल इन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं हुईं थीं। इनकी जगह पर नए विद्यालयों को मौका दिया गया है। इन स्कूलों को परीक्षा केंद्र की सूची से हटाने का कारण जिम्मेदार अफसर भी नहीं बता पा रहे हैं। विद्यालय प्रबंधक इसका कारण जानने के लिए शुक्रवार को दिनभर प्रयास करते रहे। यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 के लिए 158 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की अपेक्षा अबकी छह केंद्र बढ़े हैं। इन केंद्रों में 33 राजकीय इंटर कॉलेज, 43 अशासकीय सहायता प्राप्त व 82 वित्तविहीन कॉलेज शामिल हैं। पिछले साल बोर्ड की परीक्षा कराने वाले 38 विद्यालयों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इनकी जगह पर वित्तविहीन व राजकीय इंटर कॉलेज को मौका दिया गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.