मंडी भाव 21 नवंबर

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला मरीजों के लिए बेअसर हो रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज की सुविधा न होने से मरीज बिना इलाज कराए ही लौट रहे हैं। जिला अस्पताल व सीएचसी से जांच कराना मजबूरी हो गया है। यह हकीकत रविवार को जिले के 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेले में दिखी। शहर के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हकीकत परखी गई तो किसी भी केंद्र पर होम्योपैथ, आयुर्वेद्ध व एलोपैथ के चिकित्सक नहीं मिले। इसके अलावा जांच की सुविधाएं भी नदारद रहीं। मरीजों को कामचलाऊ दवा देकर दोबारा बुलाया जा रहा है। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि मेले में करीब तीन हजार मरीजों ने इलाज करवाया। जिन केंद्रों पर सुविधाओं की कमी है वहां के मरीजों को सीएचसी रेफर किया जाता है। अगर चिकित्सक नदारद थे जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता विवेक अस्थाना ने रविवार को नैपालापुर उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। साथ ही अपने नवीन कार्यालय को देखा। अफसरों को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता जॉइनिंग करने के बाद लखनऊ चले गए थे। वह सीधे विद्युत वितरण खंड द्वितीय पहुंचे। इस दौरान अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में जिले की भौगोलिक स्थिति व बिजली आपूर्ति की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा इस समय एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। इसका अधिक से अधिक लाभ उपभोक्ताओं को दिलाया जाए। अफसर क्षेत्र में जाकर उपभोक्ताओं से मिले और उनको इसकी जानकारी दें। इसके बाद वह नैपालापुर उपकेंद्र पहुंचे। वहां पर उन्होंने कर्मचारियों की हाजिरी परखी। इस दौरान सभी कर्मचारी मौजूद मिले।

बिसवां में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदने के बाद दुरुस्त नहीं कराई जा रही हैं। इससे लाखों की लागत से गांवों में बनाई गई सीसी व इंटरलॉकिंग सड़कें बर्बाद हो रही हैं। सड़कों की सूरत बिगड़ने से आवागमन में ग्रामीणों को दिक्कतें भी उठानी पड़ रही हैं। दरअसल, ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी की टंकी बनाई जा रही है। पक्की सड़कों को खोदकर वाटर पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद सड़कों की ठीक से मरम्मत नहीं कराई जाती है। ग्रामीण रामशंकर सिंह, राज प्रताप राजवंशी, शिव रस्तोगी, राजेश प्रजापति ने बताया कि जब गांवों में इन दिनों पाइप लाइन बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

बिसवां के विभिन्न दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों के साथ ही सरकारी अस्पतालों में 11 वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इससे लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। बिसवां विधायक की निधि से यह वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इसके लिए 69 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। बिसवां क्षेत्र के विभिन्न सरकारी भवनों में प्रतिदिन तमाम लोगों का आवागमन विभिन्न कार्यों के लिए रहता है। इन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 11 स्थानों पर वॉटर कूलर लगाए जाएंगे। यह पहल बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने की है। उन्होंने अपनी निधि से 69 लाख रुपये जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को दिए हैं। संबंधित स्थानों पर वॉटर कूलर लगाने का काम ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिया गया है। काम समय से पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था को स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 60 फीसदी धन उपलब्ध कराया गया है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला सीतापुर से हमारे श्रोता,की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता बताते है कि डी ए पी खाद नहीं मिला है जिससे बुआई की समय ख़तम हो रहा है। किसान परेशान है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला सीतापुर से चन्दन मिश्रा, की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुभाष मिश्रा से हुई। सुभाष मिश्रा बताते है कि उनको सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है जिसके कारण वह परेशान है।

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर जिला के ब्लाक रेउसा से जागेश्वर भार्गव बतातें हैं की उनके गावं में सड़क ठीक नहीं है। जिससे कारण कीचड़ भर जाता है। जिससे बरसात के मौसम में आने जाने में बहुत असुविधा होती है