शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव के रामप्रताप पुत्र लालता प्रसाद ने बिगत 18 जनवरी को तार व खंभा लगाकर उक्त आम रास्ते पर कब्जा कर उसको बंद कर दिया है जबकि यह एक आम रास्ता है और उसे पर पेयजल का पाइप भी डाला गया है। ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि रास्ता बंद करने की सूचना उप जिला अधिकारी को भी दी गई थी परंतु अभी तक अवैध कब्जा हटाकर उक्त मार्ग को खुलवाया नहीं गया है।

लहरपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर शुक्रवार को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मौन व्रत रखकर पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की व सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के सैलाब ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। मौनी अमावस्या के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने पवित्र सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, मान्यता है कि इस पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी रोगों से मुक्त हो जाता है। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और सुख समृद्धि हेतु भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर भगवान की कथा को श्रवण कर यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान किया। इस मौके पर आयोजित भंडारों में भारी संख्या श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। मौनी अमावस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदफ़र चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी, पुलिस को दी गई सूचना। जानकारी के अनुसार ग्राम भदफ़र निवासी भाई लाल पांडेय पुत्र इंद्रपाल व सत्यम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जयशंकर लाल ने भदफ़र चौकी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार की रात भदफर चौकी के पश्चिम में लगभग चौकी से 100 मीटर की दूरी पर लिस्टर इंजन 10 हॉर्स पावर का लगा हुआ था जिसे रात में अज्ञात चोरों ने मिलकर इंजन के ग्लास हेड व ब्लॉक तथा हवा डालने वाला कंप्रेसर खोल लिया,तथा उक्त चोरों ने सत्यम के इंजन को भी चोरी का प्रयास किया परंतु बोल्ट ही खोल सके मशीन नहीं खोल पाये। पीड़ित भाई लाल पांडेय व सत्यम मिश्रा ने चौकी पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लहरपुर स्थानीय तहसील प्रांगण में शुक्रवार को भी तहसीलदार के विरुद्ध लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस मौके पर धरने की अग्रिम रणनीति निर्धारित करने के लिए जिले की सभी तहसीलों के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार यादव के द्वारा धरना स्थल पर आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि जब तक तहसीलदार लहरपुर का स्थानांतरण लहरपुर से नही होता है तब तक धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा। लहरपुर लेखपाल संघ के अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि सोमवार से धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।

Transcript Unavailable.

इस खबर में आप सुनेंगे सब्जियों के ताजा भाव, मंगलवार को सब्जियों के भाव में काफी बदलाव नजर आया, इसमें आलू कुछ सस्ता हुआ जबकि नींबू की कीमत स्थिर है।

सीतापुर की नवीन फल सब्जी एवं गल्ला मंडी में बात फलों के भाव की की जाए तो अनार का भाव 6700 प्रति कुंतल, पपीते का भाव 1870 रुपए प्रति कुंतल, केले का भाव 2540 रुपए प्रति कुंतल, सेब का भाव 7210 प्रति कुंतल है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.