मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से मकबूल कुरैशी बताते हैं की उनके यहाँ नाला की सफाई नहीं होती है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से मोहम्मद आरिफ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके इलाके में सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आ रहे हैं। इस वजह से बहुत गन्दगी है। सहायता चाहिए

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से मोहम्मद चाँद खान मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि उनके मोहल्ले में सप्ताह भरसे नालियों की सफाई नहीं हुई है

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला के जवान नगर में खम्भे में लाइट नहीं जल रही है। इस समस्या का समाधान किया जाये

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सतीश शुक्ला जानकारी दे रहे हैं की रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा ग्राम बडहरी बस्ती के ट्रांसफार्मर की लाइट 3 दिन से कटी हुई है। जिससे ग्राम बडहरी के ग्राम वासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सतीश शुक्ला जानकारी दे रहे हैं की किसानों ने एसडीएम से की लिखित शिकायत। सेवा सहकारी समिति सिजहटा में जहां पर दर्जन भर किसनो की धान खरीदी का भुगतान नहीं किया गया है।जिसमें से एक किसान द्वारा अनुविभागी अधिकारी रामपुर बघेलान को आवेदन देकर ध्यान खरीदी के भुगतान का आग्रह किया है।

मैं मध्य प्रदेश के सतना जिले का संदीप बंसल हूँ और मैं दृष्टिबाधित हूँ । आवेदन उस तारीख को जमा किया गया था और मेरे खाते से मोबाइल नंबर अभी तक अपडेट नहीं किया गया है , इसके लिए क्या करना है

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से मै नजीर खान बोल रहा हूँ घर के सामने की लाइटें लंबे समय से बंद हैं , मैंने एमपीबी में इसकी शिकायत की है । जो प्रेमनगर में है लेकिन कोई भी कर्मचारी शिकायत नहीं सुन रहा है और अंधेरे में हमें जाना है , इसलिए कृपया मोबाइल वाड़ी में मेरी आवाज रिकॉर्ड करें और मेरी समस्या का समाधान करें ।

सतना शहर के पन्ना नाका इलाके में एक रसूखदार ने निजी लाभ के लिए सरकारी सड़क खोदकर नष्ट कर दी है ।यह सड़क हाल ही में बनी थी जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा है। लोगों ने नगर निगम में शिकायत की है।

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से गुलाम ने बताया कि इनके मोहल्ला में वार्ड नंबर 29 का रोड नही बना है। कृपया बनवाया जाए