स्मार्ट सिटी सतना द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियां का वीडियो चलाया जा रहा है। आखिर निर्वाचन आयोग द्वारा स्मार्ट सिटी सतना के अधिकारियों के विरुद्ध कब करवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से मकबूल कुरैशी बताते हैं की उनके यहाँ नाला की सफाई नहीं होती है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से मोहम्मद आरिफ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके इलाके में सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आ रहे हैं। इस वजह से बहुत गन्दगी है। सहायता चाहिए

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से मोहम्मद चाँद खान मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि उनके मोहल्ले में सप्ताह भरसे नालियों की सफाई नहीं हुई है

मैहर के धतूरा रूपगंज में हुई दंपती की नृशंस हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की यह वारदात मृतक की हरकतों का दुष्परिणाम थी, जिसमें उसकी पत्नी को भी अपनी जान सिर्फ इसलिए गंवानी पड़ी क्योंकि आरोपी को उसने देख लिया था।

सतना की मझगवां थाना पुलिस ने शहर से गांवों तक नशे की खेप पहुंचाने का अवैध कारोबार करने वाली एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे गांजा,नगदी और स्कूटी जब्त की गई है।

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला के जवान नगर में खम्भे में लाइट नहीं जल रही है। इस समस्या का समाधान किया जाये

उत्त्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में दो लोग किसानों से एग्रीमेंट बनवाकर किराए पर ट्रैक्टर लेते थे. एक दो-माह तक तय समय पर पैसे भी देते थे ताकि विश्वास जम जाए. बस इतना सा काम करते थे और लग्जरी लाइफ जीते थे. बरगढ़ थाने की पुलिस जब पीछा करते-करते इन युवकों तक पहुंची, तो कमाई का नायाब तरीका जानकर हैरान रह गई. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया

मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सतीश शुक्ला जानकारी दे रहे हैं की रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा ग्राम बडहरी बस्ती के ट्रांसफार्मर की लाइट 3 दिन से कटी हुई है। जिससे ग्राम बडहरी के ग्राम वासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।

सूचना के बाद भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही प्रकरण, तहसीलदार भी मौन प्रक्षेत्र प्रबंधक मना करने गए तो उनके खिलाफ हो गई पुलिस में शिकायत सतना। मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रक्षेत्र रेवरा की जमीन पर पुलिस विभाग के एक एएसआई द्वारा जबरिया मकान निर्माण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रक्षेत्र प्रबंधक द्वारा राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे एएसआई के हौसले बुलंद है। दो दिन पहले रात में प्रक्षेत्र की सरकारी जमीन पर चल रहे काम प्रक्षेत्र प्रबंधक जब रोकने गए तो इसके बाद एएसआई के परिवार की महिला ने उनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।