Transcript Unavailable.
सतनाः मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए। दसवीं कक्षा में छतरपुर की नैंसी दुबे के साथ सतना जिले के मैहर की रहने वाली सुचिता पांडेय ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। दोनों के 500 में से 496 अंक आए हैं। सुचिता, मैहर के ब्लू बेल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। उसके पिता सत्य नारायण पांडे अतिथि शिक्षक हैं जबकि मां रुक्मिणी पांडे प्राइवेट स्कूल में अध्यापन का कार्य करती हैं। दो बहनों में छोटी सुचिता की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग उसकी कामयाबी पर ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मना रहे हैं। सुचिता की बड़ी बहन प्रांजल पांडे भी हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। वीडियो कॉलिंग और फोन पर सुचिता ने बताया कि वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती है। उनका सपना है आईएएस बनकर देश और प्रदेश की सेवा करना। सुचिता के पिता सत्यनारायण पांडे ने बताया कि उनकी बेटी नर्सरी से एक ही स्कूल में पढ़ी। वह हमेशा 13 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित सशक्त वाहिनी अभियान में अध्यनरत 6 बालिकाओं द्वारा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की गई है। इन बालिकाओं में सुश्री अन्नपूर्णा बागरी, सिंजनी पटेल, अंदना कुशवाहा, स्मिता कुशवाहा, संक्रांता सिंह और अंकिता दहिया शामिल है। कलेक्टर श्री वर्मा ने बालिकाओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों (Samvida Employee) के नियमितीकरण को लेकर राज्य सरकार (Madhya Pradesh Government) ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में संविदा कर्मचारियों (Contract Workers) को अब नियमितीकरण (Regularization) के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी. जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर ही संविदा कर्मियों को नियुक्ति दी जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) की ओर से तैयार किए गए नियमों के अनुसार सभी विभाग अपने तृतीय श्रेणी के पदों में इस भर्ती प्रक्रिया का पालन करेंगे. 20 प्रतिशत पद होंगे आरक्षित नए नियमों के मुताबिक सीधी भर्ती में संविदा कर्मियों के लिए 20% पद आरक्षित होंगे. इसके साथ ही SC और ST उम्मीदवारों को 10% अंकों की छूट भी दी जाएगी, उन्हें नियमितीकरण के लिए सिर्फ 40 प्रतिशत अंक ही लाने होंगे. इसके साथ ही बताया गया कि यदि संविदा कर्मचारी के पूरे पद 50 प्रतिशत अंक लाने वाले संविदा कर्मियों से नहीं भरे जा सके, तो बाकी बचे पद 50 प्रतिशत से कम अंक वालों को नहीं मिलेंगे. 300 अंकों का होगा एग्जाम नए नियमों के अनुसार, तृतीय श्रेणी के पदों पर संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए पेपर लिया जाएगा, जो कि तीन घंटे का होगा. यह पेपर 300 अंकों का होगा, जिसमें संविदा कर्मियों को नियमितीकरण के लिए 150 अंक लाने अनिवार्य होंगे. इसके साथ ही नए नियमों के मुताबिक, नियमित पदों के लिए वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों का निर्धारण नहीं होगा. सभी 38 विभागों में कर्मचारियों को परीक्षा देकर 50% अंक लाने जरूरी होंगे.
पटवारी चयन परीक्षा मंडल द्वारा चयनित परीक्षार्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है लिहाजा सतना जिले के ऐसे अभ्यर्थी जो पटवारी चयन परीक्षा में चयनित किए गए हैं उनकी काउंसलिंग 24 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय सतना में आयोजित की गई है। इसके लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा चार अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं जिनके प्रभारी तहसीलदार को बनाया गया है तथा उनके साथ अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया है। अभ्यर्थियों से अपील है कि 24 फरवरी को सुबह 10:00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय सतना पहुंचकर अपने समस्त दस्तावेजों की दो दो प्रति स्व प्रमाणित प्रस्तुत करें।
सतना के टिकुरिया मोहल्ला निवासी आहिल खान ने बताया कि उनकी परीक्षा शुरु होने वाली है। उनकी तैयारी करवाई जाए।
टीसीएस (टाटा कंसलटेंट सर्विस) में डेटा एनालिस्ट के 800 पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से बीकॉम, बीएएफ, बीबीआई, बीबीए, बीबीएम, बीएमएस, बीए, बीएससी (नॉन सीएस और आईटी) स्ट्रीम नवीन स्नातक 2021, 2022, और 2023 में उत्तीर्ण होना चाहिए। मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स विकास कारपोरेशन के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारकेश सराफ द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि इस जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 से 24 फरवरी 2024 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुपर कॉरिडोर इंदौर स्थित टीसीएस कैम्पस में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार में शामिल होने के पूर्व आवेदक को अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन https://nextstep.tcs.com/campus/#/ पर करना अनिवार्य है। उम्मीदवार को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बायोडाटा की अपडेट प्रति, आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, कोविड सर्टिफिकेट और ऑनलाईन भरे गये फार्म की प्रिंट साथ में लाना अनिवार्य है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना* *समाचार* *पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज सतना आयेंगे* सतना 4 फरवरी 2024/प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल 5 फरवरी को सतना के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री पटेल दादपुर जिला दमोह से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे सतना पहुंचकर भरहुत नगर में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके उपरांत सायं 6 बजे रीवा माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी को सतना जिले के 60 और मैहर जिले के 32 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की। जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में जिले से कक्षा 10वीं के 29 हजार 624 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बोर्ड परीक्षा के आयोजन की संपूर्ण कार्यवाही माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए की गई है। 5 फरवरी को मौसम ठंडा था और कोहरा छाया हुआ था जिसके कारण छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़ों का सहारा लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ा। निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से पहले ही परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों में पहुंचने लगे थे। परीक्षा कक्षा में प्रवेश के पहले शिक्षकों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई और उनके पास पाए गए अनावश्यक दस्तावेज या अन्य सामग्री बैक वगैरा परीक्षा केंद्र के बाहरी रखवा दिया गया था। आज पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी या नकल का प्रकरण सामने नहीं आया है। कई परीक्षार्थियों ने मोबाइल वाणी के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि परीक्षा कच्छ में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा है। मौसम ठंडा होने के बाद भी परीक्षार्थियों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली। जिलेभर में शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संपन्न कराई गई।