सतना के बाबूपुर में जेपी सीमेंट फैक्ट्री संचालित है जहां हजारों की संख्या में श्रमिक काम करते हैं । श्रमिकों को वेतन नहीं दिया गया है जिसके कारण सैनिकों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।

Transcript Unavailable.

नमस्ते , मेरा नाम अनबरी बेगम है , मैं अपने ही इलाके में रहती हूँ , मैं अपने ही इलाके में रहती हूँ , वार्ड नंबर अड़तीस ,। मेरे घर के सामने , मेरे घर के सामने , गड्ढे , ज्यादा सड़कें नहीं बनी हैं । और केवल गे वाली और जो मेरे को गल्ला मिलना है तो गले वाली पर्ची नहीं आई है.

मध्यप्रदेश राज्य के जिला सतना से फिरोज बागी ,की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राम कुमार विद्यार्थी से हुई। राम कुमार विद्यार्थी यह बताना चाहते है कि पहले कई नेताओं ने यह प्रयास किया गया था की आपराधिक प्रवृत्ति के लोग संसद में नहीं पहुंचे , लेकिन इसके बाउजूद भी कई सांसद आपराधिक प्रवृत्ति के चुन कर आते है। जबकि एसा नहीं होना चाहिए। इसको रोकने के लिए जनता को सोच समझ कर वोट करना चाहिए। आपराधिक प्रवृत्ति के संसद के कारण क़ानून व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ता है। एसे सांसद को पार्टियों के द्वारा चुनाव के वक़्त टिकट नहीं मिलना चाहिए।

महिलाओं ने दौड़ाई साइकिल, इंस्पायर इंक्लूशन के संदेश का किया प्रचार-प्रसार

मध्यप्रदेश राज्य के जिला सतना से संध्या विश्वकर्मा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि नारी को पहले शिक्षा का अधिकार नहीं था। पहले राजा राम मनमोहन राय और ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने महिला शिक्षा की शुरुआत की थी । विरोध और हिंसा हुई , लेकिन समय बीतने के साथ महिला शिक्षा का महत्व बदल गया , और इस देश में पुरुषों के आगे बढ़ने के साथ महिला शिक्षा में बदलाव और विकास होने लगा । आज शिक्षा में महिला बहुत आगे है। स्त्री और पुरुष दोनों को शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार है। सरकार ने महिलाओं की शिक्षा के लिए कई कानून बनाए हैं , जिनमें से कुछ हैंः सर्व शिक्षा अभियान इंदिरा महिला योजना बालिका समृद्धि योजना महिलाओं के लिए राष्ट्रीय कोष महिला समृद्धि योजना सरकार ने महिलाओं के लिए कई कानून बनाए हैं जैसे दहेज निषेध अधिनियम , उन्नीस सौ इकासी परिवार न्यायालय अधिनियम , महिलाओं का एक हजार नौ सौ चौरासी अभद्र प्रतिनिधित्व । आज के युग में ऐसे लेखों के लाखों उदाहरण हैं जिनमें महिलाओं ने अपने काम और गौरव का जश्न मनाया है । रानी लक्ष्मी जैसी कई ऐसी महिलाएँ हैं । मेनिभाई एनी बेसेंट मदर टेरेसा लता मंगेशकर कल्पना चावला पी . वी . सिंधु आदि । इस समाज में पुरुष और महिला एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और शिक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है ।

पत्रकारों को बताए गए प्रेस एक्ट और पत्रकारिता के आचरण के मानकसतना और मैहर जिले के पत्रकारों को जिला जनसंपर्क कार्यालय ने एक वर्कशॉप आयोजित कर पत्रकारों को समाचार संकलन,प्रस्तुतिकरण और मानकों के पालन के साथ नियम कायदों की जानकारी दी।

बनी मिस टीन मध्य प्रदेश ग्लैम, जनवरी में ही जीती थी मिस टीन इंडिया स्पर्धाग्लैमर वर्ल्ड में सतना की बेटी ने एक बार फिर धूम मचाई है। सतना जिले की बेटी मीनाक्षी ने मिस टीन मध्य प्रदेश ग्लैम खिताब जीता है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच मीनाक्षी ने अंतिम राउंड में भोपाल की सुहानी को पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया। मीनाक्षी इसके पूर्व जनवरी में ही मिस टीन इंडिया बन चुकी हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.