सतना जिले में धड़ल्ले से चल रही मिलावट खोरी को रोकने के लिए जिला स्तर पर एक स्पेशल टीम गठित की जाएगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर सतना जिले में मिलावट मुक्त अभियान चलाया जाएगा। इसमें खाद्य विभाग पुलिस विभाग नापतोल विभाग खाद्य एवं औषधि विभाग समेत अन्य प्रमुख विभागों के अधिकारियों की एक टीम गठित की जाएगी। यह टीम लगातार सतना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर दूध से बने उत्पाद पनीर, मावा के नमूने एकत्रित कर उनकी जांच करेगी यदि जांच में मिलावट खोरी पाई गई तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन दुकानदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी जो बिना पंजीयन के दुकान संचालित कर रहे हैं।