मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से शनि काशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि पन्ना जिले से डायमंड स्क्वायर से लेकर बस स्टैंड तक सौ से अधिक गड्ढे पीड़ित हैं । राष्ट्रीय राजमार्ग 49 को पटना शहर से जोड़ने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है । डियाकमेंट चौराहे से बस स्टैंड तक और वाहन निवास चौराहे से बस स्टैंड तक की सड़क जर्जर स्थिति में है । शहर में सौ से अधिक गड्ढे हैं । गड्ढे इतने गहरे हैं कि उनमें वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और अज्ञात चालक गड्ढों में फंस गया है । तिलहलावली में शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले राजमार्ग की मरम्मत की जा रही है । समन चौराहे से बस स्टैंड और महानिवास चौराहे से बस स्टैंड एक किलोमीटर की दूरी पर है । परिधि में सौ से अधिक गड्ढे हैं । शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली सड़क की खराब स्थिति का मुख्य कारण रखरखाव और मरम्मत की कमी है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पवित्र नगरी के बाद मिनी स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त कर चुकी हीरों की नगरी पन्ना में 2 बस्तियों के बीच नदी में पुल नहीं होने से यहां के लोगों को पानी में उतरकर नदी को पार करना पड़ता है। आजादी के 77 सालों बाद भी हीरों की नगरी पन्ना के हाल बेहाल हैं। मामला पन्ना नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 के आगरा मोहल्ला और वार्ड क्रमांक 26 के टगरा बस्ती के बीच बहने वाली किलकिला नदी का है। जहां पुल नहीं होने से 3 बस्तियों के लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। बता दें कि वार्ड क्रमांक 26 की टगरा बस्ती, हीरापुर और टपरिया के अधिकतर लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। इन बस्तियों में मुख्य रूप से मजदूर या फिर हाथ ठेला, ऑटो रिक्शा या छोटे-मोटे कामकाज करने वाले लोग रहते हैं जो सुबह काम पर निकलने के बाद देर रात को वापस लौटते हैं। रास्ते में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं है, ऐसे में रात के अंधेरे में बिना पुल की नदी पार करना मुश्किलों से भरा होता है। कई बार यहां पैदल राहगीर एवं साइकिल से आने जाने वाले दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। बारिश के दिनों में जब नदी में पानी अधिक होता है तो यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। ऐसे में यदि आगरा मोहल्ला में मुस्लिम समाज के किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो टगरा बस्ती के पास स्थित कब्रिस्तान तक जाने के लिए 2 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। जो काफी परेशानी से भरा होता है, यहां के लोगों के द्वारा कई बार शासन प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की गई लेकिन अभी तक किसी के भी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिससे समस्या बरकरार है।

Transcript Unavailable.

पूर्व मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से गति दिवस विधानसभा में प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट में पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी तहत जनपद पंचायत अजयगढ़ में छानिया पुरवा शेर रहूनी मार्ग धर्मपुर से परनिया पूर्व मार्ग हरनामपुर रोड से गडरिया पूर्व मार्ग और घुमानगंज से मोहरी मार्ग तथा जनपद पन्ना अंतर्गत पाठक मुख्य सड़क से जालम सिंह के घर और लक्ष्मीपुर से आम्ही मार्ग तक की स्वीकृति मिली है बताया गया है कि पन्ना विधानसभा के विकास के लिए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह संकल्प थे सड़क निर्माण की स्वीकृति से जनता में हर्ष व्याप्त थे

Transcript Unavailable.