हटा में कौचिंग सेंटर की आड़ में कई कम्पनी प्रोडक्ट की बिक्री,शिकायत पर हटा पुलिस ने की कार्यवाही हटा नगर के पटेरा रोड स्थित एक कम्यूटर सेंटर में कोचिंग सेंटर की आड़ में कई कम्पनियों के प्रोडक्ट्स की बिक्री और मार्केटिंग की शिकायत पर हटा थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर कार्यवाही कर कम्पनी के प्रोडक्ट को जब्त कर जांच कार्यवाही शुरू की है, दरअसल यंहा प्रवेश लेने वाले एक स्टूडेंट्स ने पुलिस को शिकायत की थी कि CIIT कम्यूटर सेंटर में 11500/- रुपये फीस जमा की लेकिन कोई रसीद या कागज नही मिला,कौचिंग सेंटर की आड़ में यंहा दवाओं आदि की बिक्री कराई जाती थी नोकरी का प्रलोभन देकर फीस ली जाती शिकायत के बाद यंहा हटा पुलिस ने छापा मारा तो मौके पर किसी APLL संस्था द्वारा कुछ प्रोडक्ट की बिक्री उद्देश्य से रखा पाया गया है जिनमे ब्यूटी प्रोडक्ट, कुछ कृषि दवाएं,हल्दी पावडर आदि सामग्री बरामद की गई है।

अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर,अस्पताल लाया गया,बटियागढ़ के मेलवार के पास की घटना बटियागढ़ थाना क्षेत्र के मेलवार के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक के गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा बाइक चालक महेंद्र कुमार सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,घटना के बाद परिजन इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पँहुचे,घटना की सूचना के बाद बटियागढ़ थाना पुलिस भी अस्पताल पँहुची हादसे की जांच शुरू की

अवैध शराब पर पटेरा पुलिस और आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही.. देवरी गांव में एक घर से बरामद हुई 31 पेटी अवैध देशी शराब पटेरा थाना पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पटेरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में एक घर से 31 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों की सूचना पर हटा sdop नितेश पटेल के निर्देश पर पटेरा थाना प्रभारी बी एस हजारी ने मौके पर पंहुचकर एक घर से शराब की 31 पेटियां जब्त की,आरोपी उददु दाहिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देशी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ युवक पकड़ा,पटपरा पुलिया के पास बटियागढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही बटियागढ़ थाना पुलिस ने केरबना मार्ग पर पटपरा पुलिया के पास एक युवक को अवैध देशी कट्टा,जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी नेहा गोश्वामी ने बताया कि सूचना पर asi शेष कुमार दुबे और स्टाफ ने मौके पर पंहुचकर आरोपी सुनील पिता दामोदर रजक उम्र 36 वर्ष निवासी नरसिंहगढ़ के कब्जे से 315 बोर का कट्टा और 1 जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं मे मामला दर्ज कर आज न्यायालय पेश किया गया है।

तलबार लहराते युवक गिरफ्तार, अंधियारा बगीचा में हटा थाना पुलिस की कार्यवाही हटा थाना पुलिस ने शहर के व्यसत्तम एरिया अंधियारा बगीचा में तलबार लहराते युवक को हटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी सोनू रजक पिता दशरथ रजक उम्र 40 वर्ष पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया है। दरअसल हटा पुलिस को लोगो ने सूचना दी थी कि अंधियारा बगीचा के नेमा अस्पताल के पीछे आरोपी तलबार लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहा,सूचना पर हटा थाना के उपनिरीक्षक रामकुमार ठाकुर,आरक्षक देवेंद्र अठ्या के साथ मौके पर पँहुचे और सोनू रजक को तलबार के साथ गिरफ्तार किया,हटा थाना पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 115/24 धारा 25,27 के तहत मामला दर्ज किया,कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी और स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

फतेहपुर चौकी के घनश्याम पिपरिया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन ने अवैध परिवहन करते 3 पेटी देशी शराब पकड़ी फतेहपुर चौकी क्षेत्र के घनश्याम पिपरिया के पास भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने अवैध परिवहन करते 3 पेटी देशी शराब पकड़ी है, संगठन सदस्य भिलौनी से दुर्गा चालीसा कर लौट रहे थे,रास्ते मे बाइक सवार दो युवक बाइक से शराब का परिवहन करते पाए गए,जिनमे से एक आरोपी मौके से फरार हो गया वंही दूसरा आरोपी हरिराम साहू को शराब सहित पकड़कर फतेहपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हटा sdm राकेश मरकाम ने अमले के साथ मड़ियादो क्षेत्र में मतदान केंद्रों का जायज़ा लिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज हटा sdm राकेश मरकाम ने प्रशासनिक अमले के साथ मड़ियादो क्षेत्र मे मतदान केंद्रों का जायजा लिया,अमले ने मतदान केंद्र प्राथमिक बालक शाला मडियादो , माध्यमिक शाला मडियादो,मादो, चदेना, विनती, कनकपुरा, पाली, पाठा, निवास, वर्धा आदि गांव के मतदान केंद्रों का भृमण किया और यंहा व्यवस्थाये सुनश्चित कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए भृमण दौरान तहसीलदार हटा प्रवीण त्रिपाठी,नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार की भी मौजदूगी रही

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गुजरे जमाने के मशहूर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया कहते थे अगर देश को सही रास्ते पर चलाना है तो मजबूत विपक्ष का आवश्यकता है, वर्ना सरकार निरंकुश हो जाएगी। जिसको हम आज की वर्तमान परिस्थितियों में देख और महसूस कर सकते हैं। देश की एक प्रमुख और सबसे बड़े विपक्षी दल का बैंक खाता सीज कर दिया गया है, जबकि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, हां अगर सरकार की मंशा ही है कि उसके अलावा देश के बाकी राजनीतिक दल चुनाव ही न लड़ें तो फिर बात ही अलग है।