गढ़ी मलेहरा निवासी सरस्वती जी ने बताया कि आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है ।
पन्ना के ग्राम बंबू निवासी काशी राम जी ने बताया कि इंदिरा आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है।
गढ़ी मलेहरा निवासी आरती जी को आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है ।
पन्ना के ग्राम गढ़ी मलेहरा निवासी राम कुमारी जी ने बताया कि आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है।।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
वन विभाग की गिरफ्त में आए दो शातिर शिकारी पन्ना वन परिक्षेत्र की टीम ने शिकार के सामान के साथ पकड़ा पन्ना। जिले में वन क्षेत्रों में शिकार की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, यही कारण है कि अब वन विभाग भी सक्रिय हुआ है। वन विभाग द्वारा सक्रियता दिखाते हुए दो शिकारियों को पकड़ने में सफलता पाई है। बताया जात है कि 22.12.2023 को वन मण्डल उत्तर पन्ना के वन परिक्षेत्र पन्ना की बीट झलाई के कक्ष क्रमांक पी-48 में बीटगार्ड झलाई मय सुरक्षा श्रमिकों के वन भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण के दौरान में तालाब के पास झाड़ियों में छिपी मोटर साईकिल डीएल9एसएम4067 को वन कर्मचारियों द्वारा देखा गया। आस-पास सघन भ्रमण करने के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति दिखे। तभी वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनकी घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा नाम पता पूंछने पर अपना नाम भुन्दू बसोर पिता महतो बसोर उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बखतरी चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना एवं हरि लाल बसोर पिता भूरा बसोर उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम रनवाहा चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना बताया। जो बीट झलाई के जंगल में अवैध शिकार के प्रयास में गये हुये थे। जिसकी तलाशी के दौरान थैले में शिकार में प्रयुक्त होने वाला लोहे के छर्रा, शीसे की गोली, पोटास, बारुद, तार एवं चाकू जप्त किये गये। जप्ती की कार्यवाही कर उक्त दोनो आरोपी के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 4972 की धारा 2,9,50,54 के उल्लघंन में वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां प्रकरण में लिप्त आरोपियों माननीय न्यायालय पन्ना द्वारा जेल दाखिल वारण्ट जारी कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में अभिषेक दुबे वन परिक्षेत्राधिकारी पन्ना, देवेन्द्र सिंह वनपाल, पंकज प्रकाश कुशवाहा कार्यवाहक वनपाल, विनोद मोर्य वनरक्षक, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा वनरक्षक आदि की अहम भूमिका रही।
एक बार फिर से बाघ का शिकार क्लच वायर के फंदे से करने के प्रयास का मामला सामने आया है।...... आगे की जानकारी के लिए इसे सुनिए
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.