पन्ना के ग्राम नया गांव निवासी शकुंतला जी ने बताया कि उन्हेइंदिरा आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है ।

पन्ना के ग्राम नया गांव निवासी रानी पटेल की ने बताया कि उनको प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का लाभ नही मिल रहा है

पन्ना के ग्राम पंचायत शिवराजपुर की निवासी महिला ने बताया किबिजली कनेक्शन वा नल की सुविधा का लाभ नही मिल रहा है।

पन्ना के ग्राम नया गांव निवासी ने बताया कि आवास वा शौचालय का पैसा नही आ रहा है।

पन्ना। शाहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पचायत सर्रा के सैकड़ों आदिवासी हितग्राहियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक रमेश यादव द्वारा करीब तीन माह से राशन नहीं दिया गया। सेल्समैन ग्रामवासीयों के घर पहुंच कर ओपीएस मषीन में फिंगर लगवा कर राशन देने के नाम पर टाल मटोल करता रहता है। और षिकायत करने वालों को धमीकी देता है। और रात को राशन अन्य व्यापारियों के पास पहुंचा दिया जाता है जो कई लोग अपनी आखों से देख चुके हैं। पंच रामप्रताप यादव द्वारा षिकायत करने पर बताया गया कि उक्त ग्राम के राशन वितरण केन्द्र में करीब गेहूँ-144 क्विटंल, व चावल-70 क्विंटल पहुँचाया गया है। जो रसीद में भी दर्ज है, जिसकी कॉल रिकार्डिंग रामप्रताप यादव के मोबाईल पर हैं। ज्ञापन के माध्यम से हितग्राहियों के हिस्से का राशन दिलवाने एवं कालाबाजारी करने वालों की जांच करवा कर सख्त कार्यवाई की मांग की गई है। जांच और कार्यवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के दौरान रामपाल आदिवासी सहित सैकड़ों हितग्राही शामिल रहे।

Transcript Unavailable.

शाहनगर मदन तिवारी ग्राम पंचायत खमतरा अंतर्गत ग्राम गिधौड़ा पटपरी में बने बौरा बांध की नहर का है। जो सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं कर्मचारियों के लिए भ्रष्टाचार करने को वरदान साबित है जल संसाधन विभाग उप संभाग पवई शाह नगर अंतर्गत आने वाली सिंचाई नेहरू में किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है और संबंधित विभाग के अधिकारी एसडीओ घर बैठे मूल्यांकन कर रहे हैं और भ्रष्टाचार की रकम बांटने में कोर कसर नहीं लग रहे हैं इस और किसी का भी ध्यान नहीं है कि किस किस तरह सिंचाई संबंधी समस्या से पीड़ित हे लेकिन किसान का दर्द,कोई सुनने बाला नहीं लेकिन विभाग के जिम्मेदारों की आंखों में बंधी भ्रष्टाचार की पट्टी के कारण किसानों का दर्द किसी को समझ में नहीं आता। मामला शाहनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खमतरा अंतर्गत ग्राम गिधौड़ा पटपरी में बने बौरा बांध की नहर का है।जहां नहर से पानी रिसाव के चलते लगातार भरे किसानों के खेत अब जुताई करने के लायक नहीं रहे।बताते चलें कि यहां आरोही कंस्ट्रक्शन ग्वालियर द्वारा नहर में कंक्रीट किया जा रहा है।चालू काम में अक्रोशित किसान आज मौका स्थल पर पहुंचे।जहां किसानों ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की तानाशाही के चलते यहां के किसान सही ढंग से खेती नहीं कर पा रहे हैं।दिसंबर माह खतम होने वाला है लेकिन अभी भी किसानों की जमीन गीली है।जिसके चलते उसमे जुताई नहीं की जा सकती।जल संसाधन विभाग के भ्रष्ट रवैए से किसानों के नुकसान की खबरें पहले भी प्रकाशित की गई।लेकिन शासन प्रशासन द्वारा मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब यह नया मामला फिर सामने आया है।जहां किसानों का आरोप है कि नहर में घटिया किस्म के कंक्रीट के कारण नहर से पानी का रिसाव इस कदर होता है कि जमीन हमेशा गीली रहती है,जिसके चलते खेतों में जुताई नहीं हो पाती। मामले में बड़ा सवाल यह है कि नहरों का निर्माण किसानों के हित में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किया जाता है,लेकिन उनमें घटिया निर्माण कार्य के चलते ये नहरें किसानों के बच्चों के मुंह का निवाला छीन लेती हैं। हम आपको सुनाते हैं किसानों की जुबानी,लेकिन सवाल यह बना रहेगा कि किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा सरकार में क्या किसानों को इसी प्रकार की सेवाएं दी जायेगी

जरुआपुर के पास बाईक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर। गंभीर रूप से हुआ घायल जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती। पन्ना में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे आये दिन तेज रफ्तार की वजह से यहां हादसे हो रहे है ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला जहां बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि विजय यादव उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी जो बाइक से वापास अपने घर आ रहा था तभी जरुआपुर के पास उसे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया किसी तरह आस-पास के लोगो ने 108 एम्बुलेंस को मामले की जानकारी दी जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस अपने खून से लखपति युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है घटना में युवक के हाथ पैर और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं जिसका उपचार गलत चिकित्सालय पन्ना में जारी है वहीं घटना के संबंध में 108 एंबुलेंस चालक

ग्राम मंझग़ाय में सड़क क्रॉस कर रहे 8 वर्षीय मासूम को बाइक सवार ने मारी टक्कर। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना किया रेफर। ग्राम मंझग़ाय में सड़क क्रॉस कर रहे एक 8 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे 8 वर्षीय मासूम का पैर बुरी तरह टूट गया। बताया जा रहा है कि शिवांश यादव उम्र 8 वर्ष निवासी मंझग़ाय जो अपनी कोचिंग जा रहा था तभी सड़क क्रॉस करने के द्वारा उसे अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार घटना के बाद बाइक सवार युवक उसे लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना ला कर भर्ती करवाया और बच्चे के परिजनों को यह बात कहकर चला गया कि गिरकर बच्चा घायल हो गया है लेकिन बच्चे के होश में आने के बाद उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी फिलहाल उसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है

किलकिला नदी में बना हुआ पुल अमराई घाट प्राचीन हो जाने की वजह से बहा दूसरे पुल का निर्माण प्रारंभ हुआ लेकिन कुछ समय बाद काम रुक गया काम दोबारा शुरू किया जाना चाहिए ताकि पुल जल्दी बन कर तैयार हो जाए