ग्राम रामखिरिया में आकाशीय बिजली गिरने से 30 वर्षीय महिला हुई घायल। आनन फानन जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती। ग्राम रामखिरिया में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 31 वर्षीय महिला घायल हो गई जिसे आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीषा आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी रमखिरिया जो अपने खेत में काम कर रही थी इसी दौरान बारिश होने की वजह से वह खेत में बनी झोपड़ी में छुप गई तभी अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और महिला घायल हो गई किसी तरह आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है घटना में महिला की कमर और कंधे में चोट आई है और खेत में बनी झोपड़ी को भी नुकसान हुआ है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजन ने और क्या कहा आप भी सुने।

Transcript Unavailable.

पन्ना जिले में इन दिनों कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। जहां एक ओर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है, तो वही कुछ पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी भूल कर भोले भाले लोगो से अवैध वसूली में लगे है, ऐसा ही मामला सलेहा थाना अंतर्गत देखने को मिला जहां डायल 100 के कर्मचारियों ने भोले भाले किसानो से जबरन वसूली की, बताया जा रहा है कि कुछ किसान खेत में ईंट बनाने के लिए एक प्राइवेट खेत की मिट्टी ट्रेक्टर ट्राली में ले जा रहे थे, जिसे डायल 100 के कर्मचारियों ने ग्राम गंज में पकड़ा लिया, इसके बाद ट्रेक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की गई, और 30 हजार रुपये नगद एवं 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर ट्रेक्टर ट्राली को छोड़ दिया, साथ ही किसानों को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया या शिकायत की तो हाँथ पैर तोड़ देंगे घटना के बाद डरे सहमे किसानो ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए अपनी आप बीती सुनाई ! किसान मिजाजी लाल ने बताया कि उनहोने डर की वजह से अपनी गाढ़ी कमाई डायल 100 कर्मियों को दे दी, अब उन्हें डर सता रहा है कि कही उक्त कर्मी उन पर बेवजह से कार्यवाही न कर दें मामला सामने आने के बाद उक्त पुलिसकर्मियों के द्वारा दबाब बनाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है। हालांकि पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल ही मामले को संज्ञान में लिया गया है

मृत चीतल का सिर कच्चा मांस खाल एवं आंतरिक अंगों को किया बरामद मुखबिर से मिली सूचना के बाद परिक्षेत्र पन्ना कोर में बीट दक्षिण बांधी के कक्ष क्रमांक पी 409 से लगे ग्राम भरतपुर में जय हिंद सिंह s/o सोने सिंह निवासी बांधीकाला तहसील अमानगंज जिला पन्ना के घर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल पुरोहित के नेतृत्व में वन स्टाफ सहित दविश दे कर मृत चीतल का मांस एव सिर मिलने पर आरोपियों की निशानदेही पर चीतल के अन्य अंग जैसे खाल, आंतरिक अंगों, सींग आदि की जपती कर मौके की कार्यवाही कर अवैध शिकार का प्रकरण दर्ज किया गया । आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों के घर भी दविश दी गई परंतु अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अजयगढ़ क्षेत्र की केन नदी में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले पर बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने उठाए सवाल अल्प प्रवास पर पन्ना पहुंचे बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र में केन नदी के घाटों, खेतों और शासकीय भूमि में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सर्किट हाउस पन्ना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि अब तक वह पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र की केन नदी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के बारे में सुना करते थे लेकिन अब उन्होंने इसे अपनी आंखों से देख लिया है। श्री मुंजारे ने बताया कि जब वह रात में छतरपुर जिले के चंदला से होते हुए अजयगढ़ से पन्ना की ओर आने के लिए छतरपुर और पन्ना जिले की सीमा के बीच केन नदी के वीरा पुल से गुजरे तो पुल के दोनों तरफ दर्जनों की संख्या में दैत्याकर प्रतिबंधित एलएनटी पोकलेन मशीनों से अस्थाई पुल बनाकर नदी की धारा को रोक कर रेत का उत्खनन किया जा रहा था। पुल में और पुल के आसपास भारी संख्या में रेत से लोड डंफर और ट्रक खड़े हुए थे जिनसे गिरता हुआ पानी भी बता रहा था कि यह रेत सीधे नदी की धारा से निकाली गई है। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले की रेत का कोई ठेका नहीं है छतरपुर के ठेके पर पन्ना और छतरपुर दोनों जगह पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। कलेक्टर खनिज विभाग सहित पूरा प्रशासन और नेता रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को अनदेखा कर रहे हैं। जिससे यह स्पष्ट होता है कि यहां के नेता और अधिकारी रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार रेत की चोरी कर एक ओर जहां नदी को तबाह किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व को प्रतिदिन कम से कम 20 से 25 लख रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है। बताया कि वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर केन नदी में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग करेंगे। कार्यवाही नहीं हुई तो पन्ना जिले में विशाल आंदोलन करेंगे।

उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।

हीरों वीरों झीलों मंदिरों और बाघों के लिए विश्व विख्यात पवित्र नगरी पन्ना को लगभग डेढ़ दशक पूर्व प्रदेश के मुखिया के द्वारा पवित्र नगरी घोषित किया गया था। लेकिन अब यह पवित्र नगरी अंधेर नगरी की राह पर चल पड़ी है। नगर की अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब होकर बंद हो चुकी हैं, और कुछ लपलपा रही हैं। गिनी चुनी लाइटें ही सलामत हैं। नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों, विद्यालयों, बैंकों, हॉस्पिटल, बस स्टैंड, पार्क सहित अधिकांश मुख्य मार्गों एवं चौराहों के भी यही हाल हैं। घरेलू एलईडी वल्व में भी कम से कम एक वर्ष की गारंटी मिलती है। फिर सरकारी पैसों से खरीदी जाने वाली महंगी स्ट्रीट लाइटें महीने भर में क्यों खराब हो जाती हैं। अगर खराब हो भी जाती हैं तो समय पर सुधारी या बदली क्यों नहीं जाती। विद्युत व्यवस्था के लिए लगे नगर पालिका के कर्मचारी और वाहन किस उपयोग में लिए जा रहा हैं। सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले नगर के आराध्य भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण, बस स्टैंड और अस्पताल प्रांगण की लाइटें भी खराब हैं। सिविल लाइन क्षेत्र जहां जज, मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत सीईओ सहित कई प्रमुख अधिकारियों के आवास, सांसद सुविधा केंद्र और विधायक कार्यालय है। यहां भी यही हाल देखे जा रहे हैं। शाम होते ही नगर के मुख्य मार्ग चौराहे और गालियां अंधेरे में डूब जाती हैं। ऐसे में पैदल राहगीरों का रास्ते में चलना मुश्किल हो जाता है। इसके बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस अव्यवस्था एवं लापरवाही को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस प्रकार पवित्र नगरी अब अंधेर नगरी की राह पर चल पड़ी है।

Transcript Unavailable.