खेत में रखी धान की बोरी चुराते युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा हीरापुर का मामला कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत हीरापुर में खेत से धान की रखी बोरिया चोरी करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि यहां एक किसान के खलिहान में धान की बोरियां रखीं थीं दिनदहाड़े मोटरसाइकिल से पहुंचे दो बदमाशों ने पार कर दिया इसी बीच ग्रामीणों ने धान की बोरी चोरी करते हुए दोनों बदमाशों को देख लिया और धरदबोचा इसी बीच एक बदमाश मौके पाकर फरार हो गया वही इस पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां पुलिस पुलिस ने मामले को जांच में लिया है
रीठी स्वास्थ केंद्र में आयोजित हुई समस्त स्वास्थ कर्मीयो की बैठक दिए आवश्यक निर्देश कटनी जिले के रीठी स्वास्थ केंद्र में आज आज सभी स्वास्थ कर्मियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमे सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए, इस संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार बताया गया है की क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ कर्मियों की बैठक आयोजित हुई आज कटनी जिले के रीठी स्वास्थ केंद्र में सभी स्वास्थ कर्मियों की बैठक आयोजित हुई
वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार गत दिवस शहर के वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भावना साधौ ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने उद्बोधन के दौरान वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित सभी कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनका निरंतर प्रयास रहता है कि न्यायालयीन समय से कुछ समय निकालकर वरिष्ठजनों के बीच बिताकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकें। जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठजनों के लिए संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी वरिष्ठजनों का सम्मान कर गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया। शिविर में विशेष न्यायाधीश आर.पी. सोनकर, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुरेशचन्द्र पाल, जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी, सिविल जज शिवराज सिंह गवली, मोहित बड़के, निधि शाक्यवार, प्रीतम शाह, श्वेता रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते सहित डॉ. दुर्गा त्रिपाठी, देवीदीन अहिरवार, प्रशांत कुशवाहा, लोकेन्द्र सिंह, खुर्शीद अहमद भी शामिल हुए।
विश्व एड्स दिवस पर लगाया विधिक साक्षरता शिविर पन्ना: 01 दिसम्बर, 2023 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ की अध्यक्षता में आज जिला न्यायालय के एडीआर भवन में विश्व एड्स दिवस के मौके पर एक सामाजिक संस्था के समन्वय से एड्स के प्रति जन जागरूकता के लिए विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सामाजिक संस्था के माध्यम से जिले में एड्स जागरूकता के लिए संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही संस्था सदस्यों से प्राधिकरण के वॉलेंटियर्स के सहयोग से सुदूर ग्रामीण अंचल तक आम नागरिकों के मध्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और एड्स से बचाव व उपचार की जानकारी देने का आह्वान भी किया। जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को नालसा-सालसा की एड्स संबंधी सभी योजनाओं की जानकारी देकर जिले के स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। संस्था के प्रमुख द्वारा जिले में एड्स के संबंध में चलाई जा रही सभी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
पन्ना नगर में लगातार 2 दिन से बारिश का दौड़ जारी है और पन्ना कोहरे की आगोश में समाया हुआ है लेकिन अभी तक नगरीय प्रशासन द्वारा ठंड से बचने के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है
अत्यंत आवश्यक सूचना रक्तदान महादान जीवन दान जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती मरीज श्रीमती रजनी शुक्ला पति सतीश शुक्ला को भी नेगेटिव खून की अत्यंत जरूरत है घर परिवार में भी नेगेटिव खून और उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह गुहार लगाई गई है जिस किसी सज्जन की जानकारी में भी नेगेटिव खून हो या कोई देना चाहता हो तो वह कृपया संपर्क करें 9993341954
एक लंबे समय से कचहरी का रोल निभा रही पन्ना का ऐतिहासिक महेंद्र भवन में इन दिनों वीरानियां छाई हुई हैं। जबसे नई अदालत का इंद्रपुरी कॉलोनी बायपास रोड में शुभारंभ हुआ है।तभी से यहां वीरानियां बढ़ी है। हाल ही में राजस्थान कि एक कंपनी को इस इमारत की जिम्मेदारी मिली है। वह कंपनी इसे एक शानदार होटल में बदलने के कार्यों में जुटी हुई है।
घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा हुई गायब उमरियापान थाना क्षेत्र का मामला कटनी जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से स्कूल के लिए निकली एक छात्रा गायब हो गई छात्रा घर वापस नहीं लौटी इससे छात्रा के परिजन परेशान हैं परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक उमरियापान थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय छात्रा घर से उमरियापान स्कूल के लिए आई थी जो शाम को घर नहीं पहुँची। परिजन परेशान हुए और आसपास के क्षेत्र व नाते रिश्तेदारों में खोजबीन की लेकिन छात्रा का कहीं भी पता नहीं चला थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कक्षा 11वी छात्रा जो घर से स्कूल आई लेकिन फिर वह घर नहीं पहुचीं परिजनों की शिकायत पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर छात्रा की तलाश कर रही है
रीठी बाई पास में पुलिस ने पकड़े कई लापरवाह वाहन चालक दी समझाइश काटे चालन वसूला जुरवाना सड़क पर यातायात निययो पा पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाप रीठी पुलिस ने अभियान चलाया जिसमे सड़क पर बिना हेलमेट के दो वहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही की वही पुलिस ने सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए भी समझाया पुलिस ने सभी को सड़क पर यातायात के नियम बताए और वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए जुरवाना भी वसूला बता दे की रीठी बाई पास में रीठी पुलिस ने अभियान चला कर वाहन चेकिंग की ओर कार्यवाही भी की है
पन्ना नगर के छत्रसाल पार्क के झूले एवं ओपन जिम की सामग्री जो लगभग साल भर पूर्व लाखों की खरीदी गई थी वह मेंटेनेंस एवं देखरेख के अभाव में पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो चुकी है। अधिकांश सामग्री कबाड़ में बेची जा चुकी है। इसी प्रकार पार्क के अंदर शौचालय और पानी की टंकी के भी हाल देखे जा रहे हैं शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है पानी की टंकी की टोटी गायब है। कभी पानी नहीं रहता। नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते ऐतिहासिक छत्रसाल पार्क उजाड़ बन रहा है। यहां केवल कमीशन खोरी के लिए झूले ओपन जिम एवं अन्य सामग्री खरीद की जाती है जो चंद दिनों में ही गायब हो जाती है या फिर चौपट हो जाती है।